राजस्थानभीलवाड़ाराजनीति

डबल ईंजन की सरकार भीलवाड़ा के विकास के लिए हर समय है तैयार: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा

*

 

सीएम का मेवाड़ी पगड़ी, व 51 किलो की माला से किया स्वागत, भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने भरा नामांकन पत्र, 4 निष्कासित नेताओं की पुनः घर वापसी

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आज भीलवाड़ा में लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल की नामांकन सभा के दौरान कहा कि राजस्थान में आप सभी ने तीन महीने पहले भाजपा की सरकार बनाई उसके लिए मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश की स्थिति क्या थी, देश आकंठ भ्रष्टाचार में लिपटा था, आये दिन घोटाले होते थे। घोटाले जमीन, आकाश और पाताल तीनों लोकों में भी होते थे। इससे पहले दामोदर अग्रवाल ने जिला निर्वाचन अधिकारी के सम्मुख अपना नामांकन दाखिल किया। 70 साल तक कांग्रेस गरीबी हटाओ की बात लेकिन गरीबी नहीं हटी। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद गरीब की चिंता की है तो देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की है। महिलाओं के लिए सम्मान का काम किया तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो रामजी को नहीं मान रहे है उनका राम तो निकलना ही है। उन्होंने कहा कि 90 दिन में हमने हमारा राजस्थान के लिए संकल्प पत्र पूरा किया है। हमने विकास के मुद्दों को भी संकल्प पत्र में शामिल किया है। जिन्होंने युवाओं के सपनों को तोड़ने का काम किया है, युवाओं को रूलाने का काम किया है, किसान के बेटों से धोखा किया है भाजपा ने उनका सहयोग कर सहारा बनने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जिसने धोखा किया है वे सलाखों के पीछे जायेंगे। कांग्रेस राज में फर्जी तरीके से ट्रेनिंग लेकर नौकरियां हांसिल कर रहे है उस पर भी कार्रवाई की जा रही है। राजस्थान की 73 लाख महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेण्डर देने का काम किया है। किसानों के लिए हमनें 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार रुपए किया है। किसानों की एमएसपी बढ़ाने का काम किया है। आशा सहयोगिनियों का मानदेय बढ़ाया है, सामाजिक सुरक्षा पेंशन 10 प्रतिशत बढाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भीलवाड़ा में कांग्रेस की अशोक गहलोत की सरकार ने जो घोषणाएं की वह अब तक पूरी नहीं हुई है। एक भी वादा पूरा नहीं किया है। ये कांग्रेस लोग झूठ और लूट में विश्वास करते है। कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टाचार किया है, तुष्टिकरण के आधार पर काम किया है। कांग्रेस जात पांत के नाम पर काम करती है। मुख्यमंत्री ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी डबल ईंजन की सरकार भीलवाड़ा के विकास के लिए हर समय विकास के लिए तैयार है। भाजपा जो कहती है वह करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह देश आगे बढ़ रहा है। अन्त में उन्होंने हाथ के पंजे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पंजे ने हमें गंजा कर दिया है। मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान उनका मेवाड़ी पगड़ी, स्मृति चिह्न व 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रहलाद त्रिपाठी ने किया।

जनसभा ये रहे मौजुद

इस मौके पर राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रदेश सहप्रभारी विजया ताई रहाटकर, लोकसभा सह प्रभारी गजपाल सिंह राठौड़, जिला संगठन प्रभारी रतनलाल गाडरी, सांसद सुभाष बहेड़िया, लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, बूंदी जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, जिला प्रमुख बरजी देवी भील, विधायक उदयलाल भडाणा, गोपाल खंडेलवाल, लालाराम बैरवा, गोपीचंद मीणा, लादूलाल पीतलिया, जब्बरसिंह सांखला, विधायक प्रत्याशी विट्ठल शंकर अवस्थी, पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व सांसद वीपी सिंह, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, बालूराम चैधरी, जिला मंत्री गोपाल तेली, आजाद शर्मा, मंजू पालीवाल, मधू शर्मा, रेखा पुरी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

विधायक कोठारी ने दिया समर्थन, 4 नेताओं की घर वापसी

कार्यक्रम में दौरान विधायक अशोक कोठारी ने मुख्यमंत्री के समक्ष भाजपा को समर्थन दिया। जिस पर राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रदेश सहप्रभारी विजया ताई रहाटकर ने कोठारी को शाॅल ओढ़ाकर सम्मान किया। साथ ही जनसभा के दौरान हाल ही में विधानसभा चुनाव के दौरान निष्कासित किये गये भाजपा नेता लक्ष्मीनारायण डाड, लादूलाल तेली, रामलाल योगी व कन्हैयालाल स्वर्णकार की घर वापसी हो गई और उन्हें पुनः भाजपा में शामिल कर लिया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}