पेट्रोल डीजल के भाव कम कर न सके….जीएसटी की दर को कम कर न सके…वो सरकार बदलनी है… जैसे
मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में घर-घर चलो अभियान निरंतर जारी है
मंगलवार को रामटेकरी मंडलम में होगा घर घर संपर्क अभियान

मन्दसौर – शहर ब्लॉक कांग्रेस मन्दसौर का घर घर संपर्क गोल चौराहा मंडलम क्षेत्र में सोमवार को हुआ l गोरतलब है कि कई दिनों से शहर में कांग्रेस पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार श्री दिलीप सिंह गुर्जर के समर्थन में शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान मंडलम एवं सेक्टर अध्यक्षों व कांग्रेस के नेताओं के साथ निरंतर चल रहा है । सोमवार को यह अभियान गोल चौराहा मंडलम क्षेत्र की विभिन्न गलियों में किया गया l जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस जनों ने देश में बढ़ते पेट्रोल डीजल के भाव पर फोकस करते हुए पेट्रोल डीजल के भाव कम करने के नारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाए l इस दौरान व्यापारियों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार बनने पर जीएसटी की दर कम करने का भरोसा दिलाया l पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हर दुकान और घर में कांग्रेस का मेनिफेस्टो वितरित कर कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील करी l इस अवसर पर पूर्व विधायक पुष्पा भारतीय,मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर जिला कांग्रेस पदाधिकारी में सर्वश्री इस्माईल मेव,सुरेंद्र कुमावत ,मनजीत सिंह टुटेजा, देवेंद्र योगी, अजय लोढ़ा, विनोद शर्मा , सुरेंद्र कुमावत ,राजनारायण लाड़, सुरेश भाटी रमेश सिंगार, विजय सिंह सिसोदिया, जितेंद्र सौपरा, लक्ष्मण मेघनानी, इस्माइल मेव, राजेंद्र सेठिया, दिनेश रावल, राजेश सोलंकी , विश्वास दुबे, नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी, कांग्रेस नेत्री बबीता सिंह तोमर,अंजू तिवारी, इष्टा भाचावत,सुनीता बंडी, अनीता भदोरिया, राखी सत्रवाला, वर्षा सांखला, योगिता बैरागी ,नेहा कनकमल जैन , मंडलम अध्यक्ष सर्वश्री विजय जैन,रमेश बृजवानी , दशरथ सिंह राठौड़, पंकज जोशी ,शुभम कुमावत ,नितेश सतीदासानी, अजय मारू,अजय सोनी सेक्टर अध्यक्ष सादिक गोरी, कचरमल जाटीया, अमीन खान, सुनील गुप्ता, एनएसयूआई शहर ब्लॉक अध्यक्ष सम्यक जैन, प्रणय धाकड़, कन्हैयालाल कुमावत , अक्षय सेठिया, सुरेश जैन,संजय जैन आदि इस अवसर पर उपस्थित थे l कार्यक्रम के अंत में आभार गोल चौराहा मंडलम अध्यक्ष विजय जैन ने माना l