नपा की योजना समिति की बैठक में नगर की यातायात व पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने पर हुई चर्चा

******************
मंदसौर। नपा की योजना, यातायात, परिवहन एवं सूचना प्रोद्योगिकी की समिति की बैठक कल नपा कार्यालय में सम्पन्न हुई। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर एवं समिति सभापति श्रीमती शांतिदेवी दिनेश फरक्या की गरिमामय उपस्थिति में समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में समिति सदस्य श्री सुनील बंसल, श्रीमती प्रमिला संजय गोयल, श्रीमती रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, सीटी मिशन के अजय शर्मा उपस्थित थे। बैठक में योजना समिति के सदस्यों ने मंदसौर नगर की यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था केा बेहतन बनाने एवं सूचना प्रौद्योगिकी के संबंध में आवश्यक सुझाव दिये। बैठक में समिति में निर्णय लिया कि वे नगर की यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करेगी तथा पार्किंग स्थलों के विकास के संबंध में पं. गजा महाराज शापिंग काम्पलेक्स के पास पुरानी सब्जी मण्डी वीर सावरकर ब्रीज के पास पुराने लक्कड़पीठा की भूमि एवं कालाखेत के समीप शिक्षा विभाग काम्पलेक्स परिसर की कार्ययोजना बनायेगी तथा उसके लिये आवश्यक कार्यवाही करेगी। बैठक में नपा की सूचना प्रोद्योगिकी के संबंध में चर्चा हुई। समिति के सदस्यों ने नपा के आनलाईन कार्यों में आम जनता को ओर सुविधा मिले तथा उनका कार्य तत्परता से हो इसके लिये इंटरनेट स्पीड बनाने एवं नये एवं नए एप यदि उपलब्ध हो तो उनको लेने पर चर्चा हुई ताकि नपा के आनलाईन कार्य और तेजी से हो। बैठक में समिति सदस्यों ने बंद घुमटियों को हटाने, सब्जी एवं फल विक्रेताओं के लिये नियत स्थान पर ही व्यवसाय हो ऐसा सुनिश्चित करने, आवारा पशुओं की समस्या के कारण जो आमजनों को असुविधा होती है उसके निराकरण के लिये आवश्यक सुझाव दिये। बैठक में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिये आमजनों को प्रेरित करने पर भी चर्चा हुई।