समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 09 दिसंबर 2025 मंगलवार

प्रशासन गांव की ओर अभियान का भ्रमण ग्राम पंचायत कार्यालय की टूटी हुई बाउण्ड्रीवाल का हुआ निर्माण
रतलाम : सोमवार, दिसम्बर 8, 2025,

प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत कलेक्टर श्रीमती मिश्रा सिंह द्वारा ग्राम पंचायत बासिंद्रा अनुभाग सैलाना का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान पंचायत कार्यालय की टूटी हुई बाउंड्रीवाल पाए जाने पर पंचायत बासिंद्रा के सचिव को बाउंड्रीवाल बनाने के निर्देश दिए गए थे । निर्देशों के परिपालन में ग्राम पंचायत की बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य त्वरित रूप से किया गया ।
त्वरित निराकरण
सैलाना के शिवगढ़ क्लस्टर में जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री भू आवासीय अधिकार योजना के हितग्राहियों द्वारा स्वामित्व की समस्या बताई गई । पंचायत द्वारा मौके पर चुना लाईन डालकर मौके पर निराकरण किया गया।
==============
विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 की कार्रवाई को अंतिम रूप देने के लिए मतदान केन्द्र वार बैठकों का आयोजन किया जा रहा है 11 दिसंबर है गणना अवधि का अंतिम दिन
रतलाम : सोमवार, दिसम्बर 8, 2025,

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह के मार्गदर्शन में विशेष गहन पुनरीक्षण की कार्रवाई को अंतिम रूप देने और सभी पात्र मतदाताओं का स्थान मतदाता सूची में सुनिश्चित करने के लिए ज़िले के सभी 1297 मतदान केन्द्रों पर BLO द्वारा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों की उपस्थिति में संबंधित मतदान केन्द्र के मतदाताओं को आहूत कर पारदर्शी तरीक़े से बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। इन बैठकों में संबंधित मतदान केंद्र क्षेत्र में उन मतदाताओं की सूची का वाचन किया जा रहा है जो गणना अवधि में अनुपस्थित स्थानांतरित या मृत पाए गए हैं।मतदान केंद्र क्षेत्र के निवासियों को इस बैठक के माध्यम से यह अवसर दिया जा रहा है कि यदि वे चाहें तो अपनी आपत्ति बीएलओ के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं जिससे गुणवत्तापूर्ण मतदाता सूची तैयार की जा सके । यह बैठक सभी मतदान केन्द्रों पर दिनांक 07, 08 अथवा 09 दिसंबर 2025 को आयोजित की जा रही है। कोई भी मतदाता अब भी कोई आपत्ति प्रस्तुत करना चाहते हैं तो अपने क्षेत्र के बीएलओ को अवगत करा सकते हैं।
ज़िले में 11,24,035 मतदाता है जिनमें से लगभग 99 प्रतिशत मतदाताओं के डिजिटाइजेशन अथवा अनुपस्थित मृत या स्थानान्तरित श्रेणी के चिन्हांकन का कार्य पूर्ण हो चुका है। यह अंतिम कवायद इसलिए की जा रही है कि कोई भी पात्र मतदाता, मतदाता सूची में नाम दर्ज होने से छूट न जाए।
==============
शासकीय उचित मूल्य दुकान बासिन्द्रा पर निरीक्षण के दौरान कमी पाये जाने पर विक्रेता को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
रतलाम : सोमवार, दिसम्बर 8, 2025,
प्रशासन गांव की ओर अभियान अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत वैशाली जैन द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान बासिन्द्रा का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण में दुकान का पीला बोर्ड क्षतिग्रस्त अवस्था में पाया गया, शासकीय उचित मूल्य दुकान में खाद्यान्न का रख-रखाव एवं भण्डारण उचित ढंग से नहीं किया जाना तथा चावल दुकान में बिखरा पाया गया, पीओएस मशीन का प्रिन्टर खराब पाया गया, शा.उ.मू. दुकान की एईपीडीएस पोर्टल अनुसार उपलब्ध स्टाक एवं शासकीय उचित मूल्य दुकान में भौतिक रूप से उपलब्ध स्टाक का सत्यापन/मिलान करने पर गेंहूँ एवं चावल कम पाये जाने से मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश का उल्लंघन करने के कारण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुविभाग सैलान द्वारा विक्रेता अशोक लबाना को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर समक्ष मे उपस्थित होकर लिखित में स्पष्टीकरण मांगा गया है । जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी ।
=============
विभाग प्रमुख दो वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध करवाये समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न
रतलाम : सोमवार, दिसम्बर 8, 2025
कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह द्वारा सोमवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में एस आई आर, हितग्राही मूलक योजनाओं, सीएम हेल्पलाइन, समग्र ई केवायसी, समयावधि पत्रों, समाधान पोर्टल एवं अन्य विषयों पर विभाग वार समीक्षा कर विभाग प्रमुखों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत वैशाली जैन, एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। टी एल बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वर्तमान सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर सभी विभाग प्रमुख अपने विभाग की उपलब्धियों की जानकारी कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध करवायें। दिसम्बर माह गुड गवर्नेस के रूप में मनाया जा रहा है। सभी अधिकारी विभाग के निर्देशानुसार कार्यवाही संपादित करे। जनप्रतिनिधियों से प्राप्त होने वाले पत्रो का जवाब अवश्य दे। सी एम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करे। कोई भी शिकायत नान अटेण्डेड अगले स्तर पर नहीं जाये यह सुनिश्चित करें । शिकायत का समाधान कारी निराकरण कर जवाब पोर्टल पर दर्ज करे। जनसुनवाई के अधिक समय से लंबित चयनित आवेदनों की समीक्षा भी मंगलवार को आवेदक की उपस्थिति में की जाएगी इसके लिए जिन विभागों के आवेदनों का चयन किया गया है, वे विभाग प्रमुख आवेदक के साथ आवेदन के निराकरण की जानकारी के साथ स्वयं उपस्थित रहे। आपदा प्रबंधन के तहत केमिकल से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए वालेन्टिर को प्रशिक्षण दिया जाए।
अगली क्लस्टर बैठक 12 दिसंबर को
जिले मे शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रशासन गांव की ओर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अंतर्गत 12 दिसंबर को अगली बैठक सिमलावदा क्लस्टर मुख्यालय पर होगी। सभी जिला अधिकारी उपस्थित होकर क्लस्टर अंतर्गत शिविर के लिए चिन्हित पंचायतों में मैदानी अमले के सहयोग से आमजन की समस्याओं/आवश्यकताओं का अनुश्रवण कर पंजी मे दर्ज करेगें। सभी अधिकारियों की समीक्षा बैठक क्लस्टर मुख्यालय पर होगी। सभी विभाग प्रमुख अपने विभाग की योजनाओं की पूरी तैयारी कर ले।
=====================
निजी खाद वितरण केंद्र का निरीक्षण किया गया
रतलाम : सोमवार, दिसम्बर 8, 2025, 22:29 IST

किसानों को उर्वरक की उपलब्धता आसानी से सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर मिशा सिंह के निर्देशानुसार राजस्व अधिकारियों द्वारा उर्वरक दुकानों का सतत भ्रमण किया जा रहा है। आज अनुभाग सैलाना के अंतर्गत एसडीएम तरुण जैन के निर्देशन में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री महमूद अली द्वारा निजी खाद वितरण संस्थानों का निरीक्षण किया गया एवं संस्थानों के संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
==============
उर्वरक वितरण की सतत मॉनिटरिंग करें उर्वरक उपलब्धता के संबंध में कलेक्टर ने समीक्षा बैठक मे दिए निर्देश
रतलाम : सोमवार, दिसम्बर 8, 2025
कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने कलेक्ट्रेट कक्ष में उर्वरक वितरण व्यवस्था एवं उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा की। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उर्वरक वितरण की सतत मॉनिटरिंग करें। अधिकारी कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि किसानों को आसानी से उर्वरक मिल जाये। किन फसलों मे यूरिया की आवश्यकता होती है, कितने रकबे मे कितनी मात्रा में उपयोग होता है इसकी जानकारी उपलब्ध करवायें। ब्लॉक वाईज किसान एवं खपत की जानकारी उपलब्ध करवायें। बैठक में उप संचालक कृषि श्रीमती नीलम चौहान , उपायुक्त सहकारिता श्री भाटी , जिला विपणन अधिकारी श्री यशवर्धन सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
==============
क्षेत्रीय संचालक एवं संयुक्त संचालक द्वारा जिले में संचालित क्लीनिको का निरीक्षण डॉ. हरिओम मेडिकल हॉल सील
रतलाम : सोमवार, दिसम्बर 8, 2025,

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती संध्या बेलसरे ने बताया कि क्षेत्रीय संचालक कार्यालय उज्जैन से डॉ. एम.पी. जोशी एवं संयुक्त संचालक द्वारा 8 दिसम्बर को जिला रतलाम में संचालित क्लीनिको का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए गए कि जिन क्लिनिको संचालको के पास वैध पंजीयन नहीं है व डॉक्टर के पास डिग्री नहीं है उन पर त्वरित कार्यवाही करे । उक्त निर्देशों के पालन में नायब तहसीलदार श्री मनोज चौहान व जिला स्वास्थ्य अधिकारी-2 डॉ राजेश मंडलोई की संयुक्त टीम द्वारा क्लीनिको का औचक निरीक्षण किया गया । डॉ. हरिओम मेडिकल हॉल में उपस्थित हितेंद्र तिवारी से पंजीयन मांगने पर क्लीनिक का पंजीयन नहीं होना बताया एवं क्लीनिक में 5 बेड लगे हुए पाए गए, मौके पर पंचनामा बनाया गया। क्लीनिक पर उपयोग में लाई गई एलोपैथिक दवाइयां एवं क्लिनिक को सील कर दिया गया। संबंधित के विरुद्ध एफआईआर की कार्रवाई की जा रही है।
=============
शासकीय संभागीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र उज्जैन में निःशुल्क मॉक इंटरव्यू
रतलाम : सोमवार, दिसम्बर 8, 2025
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग रंजना सिंह ने बताया कि म0 प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा म. प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग हेतु सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 में लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों जिन विषयों के साक्षात्कार शेष है एवं सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2024 में सभी विषयों में चयनित उम्मीदवारों हेतु कार्यालय शासकीय संभागीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र उज्जैन में निःशुल्क मॉक इंटरव्यू साक्षात्कार आयोजित किये जा रहे है। निःशुल्क मॉक इंटरव्यू साक्षात्कार में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक योग्य अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 31 दिसंबर तक कार्यालयीन समय में आवेदन शासकीय संभागीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र उज्जैन संभाग उज्जैन सांवेर रोड दीनदयाल कांम्प्लेक्स के पीछे गांधी नगर उज्जैन में जमा कर सकते है।
==============
अनुपयोगी शासकीय वाहनों की नीलामी
रतलाम : सोमवार, दिसम्बर 8, 2025,
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रतलाम सुश्री नीना आशापुरे ने बताया कि कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रतलाम के जिला मुख्यालय रतलाम पर दो अनुपयोगी शासकीय वाहन की सार्वजनिक नीलामी “जैसी स्थिति में है उसी स्थिति में” 16 दिसम्बर 2025 मंगलवार को दोपहर 2 से 3 बजे के मध्य की जाएगी । अनुविभाग जिला न्यायालय रतलाम में 15 दिसम्बर 2025 को 5 बजे तक बोलिदारों को उक्त वाहन हेतु नकद धरोहर राशि जमा कराना होगी। साथ ही बोली अंतिम होने पर जमा कराई गई धरोहर राशि के समायोजन पश्चात शेष संपूर्ण धनराशि का भुगतान बोली अंतिम होने के अगले कार्य दिवस तक जमा करना होगी और असफल बोलीदार की धरोहर राशि नीलामी कार्यवाही संपूर्ण होने के पश्चात वापस लोटाई जाएगी।



