नीमचमध्यप्रदेश
पत्रकार बोराना की बेटी कुमकुम का सुपर 100 में हुआ सिलेक्सन
स्कूल परिवार ने किया सम्मान व. दी बधाई

*नीमच* – *मनासा*
*डॉ. बबलु चौधरी*
शासन द्वारा जून महीने में जिला स्तर पर सुपर 100 को परीक्षा आयोजित हुई थी। जिसमे जिले के 300 से 400 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसके परिणाम सोमवार को आए। जिसमे नगर के सीएम राइज स्कूल की कक्षा 11 वी की छात्रा कुमकुम दिलीप बोरान का सिलेक्शन हुआ है। कुमकुम नीमच जिले से अकेली सुपर 100 में चयनित हुई है। शासन इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश में 100
