सीएम राइज स्कूल लदूना में 10 दिवसीय समर कैंप में छात्रों ने लिया हिस्सा

लदूना- सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लदूना में समर कैंप समारोह पूर्वक संपन्न छात्रों को मिले पुरस्कार सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लदूना मैं दस दिवसीय समर कैंप 1 मई से 10 मई तक संपन्न हुआ जिसमें छात्रों ने उमंग उत्साह व आनंद के साथ में सहभागिता करी शिक्षको ने छात्रों को प्रतिदिन योग ध्यान प्राणायाम जूड़े कराटे एथलेटिक्स कबड्डी खोखों वॉलीबॉल के साथ ही मेहंदी रंगोली कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया दिनांक 10 मई 2024 को समर कैंप समारोह पूर्वक संपन्न हुआ कार्यक्रम के प्रारंभ में सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राधेश्याम बसेर व प्राथमिक के प्रधानाध्यापक उमाशंकर शर्मा ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत करी विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किये गये सभी छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए छात्रों को प्रशिक्षण देने वाले शिक्षकों को भी पुरस्कृत किया गया हरीश टेलर खेल प्रशिक्षक ने छात्रों को समर कैंप में सिखाई गई टिप्स को हमेशा उपयोग में लेकर स्वस्थ रहने पर जोर दिया और कहा की स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है आपने कहा विद्यालय को मेरी जब भी जरूरत पड़े मैं हमेशा आता रहूंगा प्राथमिक विंग के प्रधानाध्यापक उमाशंकर शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा बच्चों समर कैंप में सिखाई हुई टिप्स आपके जीवन में हमेशा काम आएगी आप जीवन में हमेशा उत्तरोत्तर उन्नति करते रहेंगे समर कैंप जैसे गतिविधियों में सहभागिता कर आप अपना संपूर्ण विकास कर पाएंगे
प्रभारी प्राचार्य राधेश्याम बसेर ने कहा कि छात्र राष्ट्र की अनमोल धरोहर हैं छात्र समर कैंप में जो सीखा है उससे मूल्यवान बने हैं मूल्यों को आत्मसात करते हुए हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वीनू देवड़ा ने किया तथा आभार शिक्षक मुकेश पाटीदार ने माना।