समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 19 अगस्त 2025 मंगलवार

/////////////////////////////////////////
श्री गुप्ता मजदूर कल्याण समिति के जिला उपाध्यक्ष मनोनीत

मन्दसौर। मजदूर कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष करणसिंह परिहार की अनुशंसा पर मंदसौर जिलाध्यक्ष सुनील सिखवाल ने समिति के मंदसौर जिला उपाध्यक्ष पद पर कमल नयन गुप्ता को मनोनीत किया है।
समिति जिलाध्यक्ष सुनील सिखवाल ने नियुक्ति प्रदान करते हुए श्री गुप्ता से आशा व्यक्त की है कि वे प्रदेश अध्यक्ष करणसिंह परिहार के मार्गदर्शन में आमजन, पीड़ित, मजदूर वर्ग के हित में कार्य करेंगे तथा समिति के निर्देशों के अनुरूप कार्यों को संपादित करेंगे।
श्री गुप्ता के जिला उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गोवर्धन हाडा, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती पुष्पा चौहान, प्रदेश महामंत्री श्रीमती रेणुका रामावत, प्रदेश मंत्री लक्ष्मण गुर्जर, रीना कहार आदि ने पुष्पमाला पहनाकर बधाई दी है।
==========

संस्था के ट्रेनर धवल कुमावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मंदसौर के विभिन्न विद्यालय एवं मार्शल आर्ट की अकादमी ने भाग लिया जिसमें आई पी एस इंग्लिश स्कूल के विद्यालय क्लब ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही उन्होंने बताया प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन स्टेट चौंपियनशिप के लिए किया गया है। ये खिलाड़ी आगामी 22 से 24 अगस्त की रतलाम में होने वाली स्टेट चौंपियनशिप में भाग लेंगे और स्कूल का नाम रोशन करने का प्रयास करेंगे।
आईपीएस इंग्लिश स्कूल के मार्शल आर्ट क्लब की इस उपलब्धि पर संस्था के डायरेक्टर श्री प्रीतिपाल सिंह राणा मैनेजिंग डायरेक्टर श्री भानुप्रताप सिंह राणा, प्रिंसिपल श्रीमती निधि झाला, शिक्षको एवं सभी अभिभावक में खुशी की लहर है। सभी ने खिलाड़ियों और ट्रेनर धवल कुमावत को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
========
पीएम विश्वकर्मा एवं माटीकला क्लस्टर यूनिट स्थापित करने जैसी योजनाओं की प्रजापति समाज को दी जानकारी

खादी ग्रामोद्योग समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ .कृष्णकुमार वर्मा ने मंदसौर प्रवास के दौरान कहा कि ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से समाज बंधु आवेदन कर योजनाओं का लाभ ले। अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ जिला संगठन मंदसौर द्वारा मेनपुरिया चौराहा श्री शनि मंदिर प्रांगण में एक बैठक के दौरान अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ जिला मंदसौर जिला अध्यक्ष पवन प्रजापति, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय नागोरे, प्रदेश सचिव बाबूलाल प्रजापति .प्रदेश मंत्री मांगीलाल प्रजापति दलोदा के सानिध्य में समाज की ओर से श्री वर्मा का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने में एवं बैठक में जिला महासचिव दिलीप प्रजापति. जिला उपाध्यक्ष जगदीश सरसिया,शांतिलाल लूनिया. जिला महामंत्री ललित प्रजापत. जिला मंत्री जगदीश मोरवाल. जिला कोषाध्यक्ष विजय प्रजापत. जिला मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश प्रजापत पत्रकार. जिला उपसंगठन मंत्री धन्नालाल प्रजापति. रोहित प्रजापति. वरिष्ठ सदस्य श्री श्रीकारुलाल नागोरे प्रजापति .श्री कंवरलाल प्रजापति (मैनपुरीया) .शांतिलाल खाचरोद वाले .दीपक प्रजापति युधिष्ठिर प्रजापति दलोदा. मन्नू भाई प्रजापति रामद्वारा. भूपेंद्र प्रजापति .महेश प्रजापति. अंशुल प्रजापति. दिनेश प्रजापति आदि समाज बंधु बैठक में उपस्थित हुए! आभार जिला मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश प्रजापति अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ जिला अध्यक्ष ने माना।
============
लोक सूचना अधिकारी का पद, नाम और संपर्क नंबर, अपील अधिकारी, के बोर्ड का अभाव
लोक सुचना अधिकारी गुमराह करते है, आम व्यक्यिं को समय पर नही मिल पा रही जानकारी
सूचना अधिकार 2005 के बोर्ड सभी सरकारी कार्यालय के बाहर लगाएं जाने की मांग
मंदसौर। सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम 2005 के बारे में जानकारी सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करने के लिए सरकारी कार्यालयों के बाहर बोर्ड के अभाव मे आरटीआई कार्यक्रता जानकारी कैसे प्राप्त करें.?, लोक सूचना अधिकारी का पद, नाम और संपर्क नंबर, अपील अधिकारी, जैसी अन्य प्रासंगिक जानकारीयों के लिए जिला मुख्यालय के साथ ही सभी सरकारी कार्यालय के बाहर सूचना अधिकार के बोर्ड लगाएं जावे।
नॉन गवर्मेंट आर्गेनाईनेशन रूरल पब्लिक सर्विसेस डॉयरेक्टर राधेश्याम मारू ने प्रेस विज्ञाप्ती के माध्यम से कहा की वर्तमान मे सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम 2005 को लेकर सरकारी कार्यालय के बाहर लगाए ंजाने वाले बोर्ड किसी भी कार्यालय के बाहर, कही नजर नही आ रहे है। पुर्व मे लगाएं गये बोर्ड क्षतिग्रस्त हो गये या किसी कारण वशं हटा दिए गये। आरटीआई के बोर्ड पर लिखी रहेने वाली जानकारीयों के अभाव मे आरटीआई की जानकारी लेने के लिए आमजनों को बड़ी परेशानियां हो रही है। सूचना के आवेदन पर अपील नही हो पा रही है। लोक सुचना अधिकारी गुमराह करते है, आम व्यक्यिं को समय पर जानकारी नही मिल पा रही है।
जिले के सभी शासकीय कार्यालयों के बाहर सचुना के अधिकार की जानकारी के लिए पुर्ववत नए बोर्ड लगाने की मांग श्री मारू द्वारा कलेक्टर जिला प्रशासन से की है। इस मांग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नागरिकों को उनके अधिकारों और आरटीआई अधिनियम के बारे में आमजनों को समय पर सही जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सके।
=========
तेलिया टेंक स्थित श्री रिषियानंद आश्रम पर 20 अगस्त बुधवार को मनाया जावेगा ब्रह्मलीन सद्गुरूदेव भगवान रिषियानंद जी महाराज का 51वां महाप्रयाण (पुण्यतिथि) महोत्सव
मन्दसौर। ब्रह्मलीन सद्गुरूदेव भगवान रिषियानंद जी महाराज की परम पावन तपोस्थली तेलिया टेंक स्थित रिषियानंद आश्रम पर 20 अगस्त, बुधवार को सद्गुरू भगवान श्री रिषियानंद महाराज का 51वां महाप्रयाण (पुण्यतिथि) महोत्सव मनाया जायेगा।
सद्गुरूदेव भगवान रिषियानंदजी के कृपापात्र शिष्य बंशीलाल टांक ने बताया कि महोत्सव के उपलक्ष्य में 18 अगस्त को प्रातः 9 बजे से अखण्ड रामायण का सामूहिक पाठ का शुभारंभ होकर पाठ समापन के पश्चात् 20 अगस्त बुधवार को प्रातः सद्गुरूदेव व रिषियानंदजी के श्रीविग्रह का पूजन अभिषेक हवन और महाआरती पश्चात् संतों के आशीर्वचन होंगे।
रिषियानंद ट्रस्ट ने सभी गुरू भक्तों से रामायण अखण्ड पाठ और महोत्सव में सम्मिलित होकर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।
===========
जैविक एवं प्राकृतिक उत्पादों हेतु केंद्र एवं मापदंड तैयार करें : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

मंदसौर 18 अगस्त 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग की अध्यक्षता में सुशासन भवन स्थित सभागार में आज साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान कलेक्टर ने कृषि विज्ञान केंद्र, कृषि विभाग एवं उद्यानिकी विभाग को निर्देश दिए कि जिले में जैविक एवं प्राकृतिक उत्पादों के विक्रय हेतु केंद्र स्थापित किया जाए। किसानों एवं उपभोक्ताओं दोनों के हित को देखते हुए उत्पादों की गुणवत्ता के लिए स्पष्ट मापदंड भी तय किए जाएं। उन्होंने कहा कि प्राप्त सभी आवेदनों की फाइल तैयार की जाए और अधिक से अधिक किसानों को इस पहल से जोड़ा जाए। साथ ही कस्टम हायरिंग सेंटर के माध्यम से ड्रोन संचालन की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए।
पेयजल प्रदूषण के स्रोत तुरंत बंद करें
ग्राम मुल्तानपुरा में पेयजल प्रदूषण की समस्या पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने संबंधित विभागों को प्रदूषण फैलाने वाले सभी स्रोत तुरंत बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांववासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए स्वस्थ पेयजल अभियान चलाने, हेड पंप चालू करने, वैकल्पिक जल स्रोत विकसित करने तथा गांवों में डोर-टू-डोर सर्वे कर प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
किसानों को फसल बीमा क्लेम का तत्काल लाभ दिलाएं
भू-अभिलेख एवं कृषि विभाग को ऐसे किसानों को तुरंत लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए जिन्हें किसी वर्ष विशेष का बीमा क्लेम प्राप्त नहीं हुआ है। ग्राम झलारा के किसानों की समस्या का शीघ्र समाधान करने और जिले में ऐसे सभी गांवों के किसानों की सूची तैयार करने के भी निर्देश दिए गए।
निर्माण कार्यों में अनावश्यक विलंब न हो
कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना विशेष कारण के निर्माण कार्यों की समय-सीमा न बढ़ाई जाए। यदि समय-सीमा बढ़ाई भी जाती है, तो केवल अधिकृत व्यक्ति द्वारा और उसकी प्रमाणित प्रति आगामी समीक्षा बैठक में प्रस्तुत की जानी अनिवार्य होगी। दुधाखेड़ी यात्री प्रतीक्षालय के निर्माण कार्य को निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
जिला शिक्षा अधिकारी को आरटीई के तहत अधिक से अधिक बच्चों को प्रवेश दिलाने के निर्देश दिए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग को पोषण ट्रैकर पर प्रतिदिन एंट्री करने और गंभीरता से मॉनिटरिंग करने को कहा गया। सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत शिकायतों को केवल बंद करना पर्याप्त नहीं होगा, बल्कि उन्हें संतुष्टि पूर्वक निराकरण करना आवश्यक है।
=====================
ग्राम मुल्तानपुरा को 4 सेक्टर में बांटकर 2 दिन में सर्वे पूर्ण करें : सीईओ जिला पंचायत श्री जैन

मंदसौर 18 अगस्त 25/ ग्राम मुल्तानपुरा के प्रत्येक परिवार की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोपरि मानते हुए कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के निर्देश पर सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन के नेतृत्व में स्वास्थ्य, शिक्षा, जल निगम, पीएचई, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगर पालिका सहित विभिन्न विभागों की टीम ने ग्राम का भ्रमण किया।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत द्वारा सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि गांव को 4 सेक्टर में विभाजित कर आगामी 2 दिनों में घर-घर सर्वे पूरा किया जाए। आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग की टीम मिलकर प्रत्येक परिवार तक पहुंचें, उन्हें जीबीएस (GBS) के बारे में जानकारी दें और बचाव के उपाय सरल भाषा में समझाएं। लोगों के बीच डर या भ्रांति न फैले, बल्कि विश्वास और जागरूकता का वातावरण बने इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें।
ग्राम सरपंच और सचिव के माध्यम से भी एक स्थानीय टीम गठित की जाएगी, ताकि हर घर तक सही जानकारी पहुंचे। जल जीवन मिशन की टीमें भी जागरूकता फैलाने घर-घर पहुंचेंगी और साफ-सफाई एवं सुरक्षित पेयजल के महत्व को समझाएंगी।
गांव में 2 दिनों का विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा, जिसमें नगर पालिका और मनरेगा का पूरा सहयोग लिया जाएगा। पीएचई विभाग पानी के स्रोतों की जांच करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि गांव के लोग केवल शुद्ध, उबला और सुरक्षित पानी का ही उपयोग करें। क्लोरीन की गोलियों के सही उपयोग पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
गांव के स्कूलों में बच्चों को जीबीएस के लक्षण और बचाव के उपायों की जानकारी दी जाएगी ताकि वे स्वयं भी सुरक्षित रहें और अपने परिवारों को जागरूक करें।
सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन ने भ्रमण के दौरान कहा कि, गांव का हर परिवार हमारा अपना परिवार है। किसी भी हाल में हम उन्हें अकेला महसूस नहीं होने देंगे। प्रशासन हर कदम पर उनके साथ है। जागरूकता और सतर्कता से ही हम इस चुनौती का सामना कर पाएंगे।
============
कुसुम योजना के तहत खजुरिया सारंग में 1 मेगावाट का सोलर प्लांट स्थापित
किसान श्री सिसोदिया को अब होगी लाखों की आय
मंदसौर 18 अगस्त 25/ प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत नवीकरणीय ऊर्जा को प्रोत्साहित करते हुए ग्राम पलासिया, तहसील दलोदा, जिला मंदसौर में किसान श्री हेमंत सिंह सिसोदिया ने 1 मेगावाट क्षमता का नवीन सोलर प्लांट स्थापित किया गया है। इस सोलर प्लांट का शुभारंभ के संबंध में म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, मंदसौर के अधीक्षण यंत्री द्वारा जानकारी प्रदान की गई।
इस सोलर प्लांट को 33/11 केवी खजुरिया सारंग उपकेंद्र से जोड़ा गया है। परियोजना से प्रतिमाह लगभग 1.50 लाख यूनिट विद्युत उत्पादन होगा। इस विद्युत को विभाग द्वारा निर्धारित दरों पर खरीदा जाएगा। अनुमानित आंकड़ों के अनुसार, किसान को इस सोलर प्लांट से प्रति वर्ष 4 से 5 लाख रुपये की अतिरिक्त आय प्राप्त होगी।
यह पहल किसानों को आत्मनिर्भर बनाने, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस परियोजना से न केवल किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी बल्कि क्षेत्र में सतत विकास को भी बल मिलेगा।
अधीक्षण यंत्री ने बताया कि इस प्रकार की योजनाएँ किसानों को खेती के साथ-साथ ऊर्जा उत्पादन में भी भागीदार बनाती हैं। सौर ऊर्जा से प्राप्त अतिरिक्त आय किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी। इसके साथ ही स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग पर्यावरण संरक्षण में भी अहम योगदान देगा।
सोलर ऊर्जा का यह प्रयास जिले के लिए एक नई दिशा है और भविष्य में ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा।
=============
प्रतिभा प्रोत्साहन योजना का लाभ हेतु 25 सितम्बर तक करें आवेदन
मंदसौर 18 अगस्त 25/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग मंदसौर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिभा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 एवं वर्ष 2025-26 में अनुसूचित जनजाति वर्ग के वे विद्यार्थी, जिन्होंने योजना अंतर्गत शासकीय संस्थाओं में प्रवेश लिया है, वे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
इसके लिए विद्यार्थियों को MPTAASC Portal पर ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि यह योजना विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और उन्हें उच्च शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है। इच्छुक पात्र विद्यार्थी समय पर आवेदन कर योजना का लाभ अवश्य लें।
===================
सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों का आधार नामांकन शिविर 30 सितंबर तक आयोजित होंगे
मंदसौर 18 अगस्त 2025/ जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र मंदसौर द्वारा बताया गया कि, जिले में 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों का आधार नामांकन कार्य विशेष अभियान के रूप में संचालित किया जा रहा है। सभी शासकीय/अशासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों का नामांकन शिविर 18 अगस्त से आगामी 30 सितंबर तक लगातार आयोजित किए जाएंगे।
राज्य शासन के निर्देश अनुसार विद्यालयवार शिविर आयोजित होंगे तथा बी.आर.सी. एवं सी.आर.सी. स्तर से प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी। यदि किसी विद्यालय में परीक्षा या अन्य कारण से शिविर संभव न हो तो नजदीकी विद्यालय में नामांकन की व्यवस्था की जाएगी।
आधार नामांकन हेतु आवश्यक उपकरण विद्यालयों में उपलब्ध कराए जाएंगे तथा किसी भी तकनीकी समस्या का निराकरण तुरंत किया जाएगा। यह अभियान 18 अगस्त से प्रारंभ होकर 30 सितंबर तक जारी रहेगा।
==========
पशुपालक अपने पशुओं को अपने बाड़े में ही रखे, अन्यथा होगी कार्यवाही
मन्दसौर। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री हेमचंद शर्मा ने बताया कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती अनिता चोकोटिया केे निर्देशानुसार नगरपालिका परिषद आगामी समय में आने वाले त्यौहारों के मद्देनजर नगर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु निराश्रित पशुओं जिनके कारण आवागमन व यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है, उनको पकड़ने के लिये नपा विशेष अभियान चलाने जा रही है जिसके अंतर्गत सड़कों पर पशुओं के विचरन करते पाये जाने पर उन्हें पकड़कर गौशाला एवं कांजी हाउस जहां भी रखना आवश्यक है वहां उन्हें भिजवाया जायेगा। नगरपालिका परिषद पशुपालकों से निवेदन करती है कि वे अपने पशुओं को अपने बाड़े में ही रखे। सड़कों पर विचरन हेतु खुला नहीं छोड़े अन्यथा नपा उन्हें पकड़कर गौशाला या कांजी हाउस भेजेगी और पशुपालकों के विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही करेगी।
————
पर्युषण महापर्व में आराधना भवन नईआबादी में होंगे विविध धार्मिक कार्यक्रम
मंदसौर । आराधना भवन श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप रांका, सचिव महेश जैन तहलका, कोषाध्यक्ष विजय बम्बोरिया ने बताया कि पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व 20 अगस्त से प्रारंभ हो रहे है। संवत्सरी पर्व 27 अगस्त को मनेगा। 28 अगस्त को सामूहिक क्षमापना पर्व मनाया जायेगा। 20 से 27 अगस्त तक पर्युषण पर्व के 8 दिवस में विविध धार्मिक गतिविधियां आयोजित होगी। प्रातः 6 बजे भगवान आदिनाथ एवं पार्श्वनाथजी एवं अन्य देव देवी प्रतिमाओं का पक्षाल होगा। प्रातः 6.45 बजे केसर पूजा होगी। प्रातः 9 से 10 बजे तक आराधना भवन मंदिर हाल में साध्वीजी के प्रवचन एवं शास्त्र वाचन होगा। दोप. 1.30 बजे पार्श्व पंचकल्याणक पूजा एवं परमात्मा की प्रतिमाओं की भव्य अंग रचना होगी। सायं 7 बजे महिलाओं व पुरूषों का अलग अलग स्थानों पर प्रतिक्रमण होगा। महिलाओं का प्रतिक्रमण आराधना भवन मंदिर हाल में एवं पुरूषों का पुराने आराधना भवन के हाल में होगा। रात्रि 8.30 बजे प्रभु भक्ति के कार्यक्रम आराधना भवन मंदिर परिसर में होंगे। आराधना भवन मंदिर से जुड़े परिवारों से श्रीसंघ विनती करता है कि वे इन सभी कार्यक्रमों में शामिल होवे।
—————–
नाकोड़ा नगर जैन मंदिर में विविध कार्यक्रम होंगे
मंदसौर नाकोड़ा नगर स्थित श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर में पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के उपलक्ष्य में 20 से 27 अगस्त तक विविध कार्यक्रम होंगे। प्रातः 6.45 बजे अभिषेक व पूजा होगी। प्रातः 7 बजे स्नात्र पूजा तत्पश्चात् 7.30 बजे आरती एवं मंगलदीप आरती होगी। प्रतिदिन सायं 8 बजे संध्या आरती एवं मंगल दीपक आरती होगी। रात्रि 8.30 बजे से देर रात्रि तक प्रभु भक्ति होगी। प्रतिक्रमण सायं 7.30 बजे केवल महिलाओं का मंदिर उपाश्रय मे ंहोगा। 24 अगस्त रविवार को दोप. 3 बजे उपरांत आनंद मंगल मांगलिक भवन श्रीजी पार्क के पास प्रभु महावीर जन्मवाचन एवं श्रीसंध का सधर्मी स्वामी वात्सल्य होगा। जिसमें आचार्य श्री निपुणरत्नसूरिश्वरजी म.सा. एवं उनके शिष्यगण एवं साध्वी श्री गीतार्थ रेखाजी म.सा. का भी आगमन होगा। 28 अगस्त को प्रातः 7.30 बजे माहेश्वरी भवन में सामूहिक पारणा होगा। धर्मालुजन धर्मलाभ ले।
==========
गोगा नवमी पर पशुपतिनाथ नगरी में छाया समरसता का अनोखा रंग
मन्दसौर। भगवान पशुपतिनाथ की पावन नगरी में गोगा नवमी के शुभ अवसर पर सामाजिक समरसता मंच द्वारा गांधी चौराहे पर सामूहिक छड़ी पूजन महोत्सव का अद्भुत व भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य रूप से मालवा के विख्यात संत भागवत भूषण पंडित श्री मिथिलेश जी नागर की प्रेरणादायी उपस्थिति रही। इस आयोजन में नगर के 65 से अधिक समाजों के अध्यक्ष, गणमान्य नागरिक एवं मातृशक्ति की गरिमामयी भागीदारी।
प्रारंभ में मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। समाज प्रमुखों का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान एवं स्वागत किया गया। तत्पश्चात् विभिन्न छड़ियों के भगतों का साफा एवं तलवार भेंट कर अभिनंदन किया तथा उस्तादों, खलीफाओं एवं भंडारियों का मंच पर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर संत मनीषी पंडित मिथिलेश जी नागर ने अपने उद्बोधन में कहा कि जोहर वीर गोगा जी महाराज का संपूर्ण जीवन राष्ट्रभक्ति व जनसेवा को समर्पित रहा। आज उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर हिंदू समाज को संगठित करना और सामाजिक समरसता को मजबूत करना समय की मांग है। एकता में ही शक्ति है और समरसता से ही समाज का उत्थान संभव है।
कार्यक्रम का संचालन का प्रदीप भाटी व जितेंद्र गहलोत ने किया एवं आभार सरदार अमरजीत सिंह चावला ने व्यक्त किया।
========
भगवान का अभिषेक हमेशा सीमित जल से करना चाहिए – आचार्य विभक्त सागर महाराज
मंदसौर। जैन धर्म में जन्म तो ले लिया लेकिन आप लोगों के पास जिन मंदिरों में जाने का समय ही नहीं है तो फिर वास्तविकता में आप जैन कैसे हो सकते हो।यह बात धर्म सभा में द्वितीय पट्टाचार्य, राष्ट्र संत एवं स्पष्ट प्रवक्ता दिगम्बर जैन संत आचार्य 108 श्री विभक्त सागर जी महाराज ने समाज को आईना दिखाते हुए कड़े शब्दों में कही। प्रवचन के दौरान क्षुल्लक श्री 105 क्षेमंकर नंदी जी महाराज उपस्थित थे। संत श्री नाकोडा नगर स्थित आचार्य 108 सम्मति कुंज संत निवास पर विराजित है। धर्म सभा से पूर्व दीप प्रज्वलन समाजसेवी रमेश जैन कुलथाना परिवार ने किया। मुनिश्री को शास्त्र भेंट महिला मंडल द्वारा किया गया। संचालन श्रीमती संतोष सेठी ने किया,मंगलाचरण डॉक्टर कुसुम पोरवाल ने किया। आचार्य श्री ने कहा कि नए नए मंदिर बन रहे है लेकिन दर्शनार्थियों की संख्या ही नहीं होती। युवा पीढ़ी तो मंदिर में दिखाई ही नहीं देती। मंदिर में भगवान का अभिषेक करने बेवक्त एक दो लोग पहुंचते है। भगवान के अभिषेक के दौरान असीमित मात्रा में जल उपयोग को गलत बताते हुए मुनिश्री ने कहा कि अत्यधिक मात्रा में लिया हुआ जल गंधोदक के रूप में उपयोग के बाद व्यवस्थित तरीके से नष्ट नहीं करने की व्यवस्था के कारण पेड़ पौधों में फेंक दिया जाता है, पेड़ पौधों में रहने वाले छोटे छोटे जीव की जल से मृत्य हो जाती है और फिर पुण्य की जगह पाप लगता है। अभिषेक के दौरान जल का लौटा पूरी तरह से खाली न करते हुए उसमें जल को बचाए। ऐसा करने से आप के घर में सुख शांति और लक्ष्मी के वास होगा। छोटे हो या बड़े सभी को विनम्रता पूर्वक हाथ जोड़कर जय जिनेन्द्र करे,यही जैन होने की पहचान है। धर्म सभा में बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।
========
चन्द्रपुरा निवासियों ने अच्छी बारिश की कामना को लेकर हवन पूजन कर उजमनी मनाई
तीन दिन में बारिश नहीं होने पर श्मशान में गधे से बुवाई करायेंगे
वरिष्ठ समाजसेवी सोहन सिंह भदोरिया व क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि शैलेन्द्रगिरी गोस्वामी ने कहा कि मंदसौर सहित अंचल में लम्बे समय से बारिश नहीं हुई जिससे किसान, व्यापारी, आमजन सभी चिंतित है, फसले खराब होने लगी है, बढ़ती उमस व गर्मी से आमजन परेशान हो गया है। वार्डवासियों ने भगवान को प्रसन्न करने हेतु हवन पूजन कर कच्चा भोजन बनाकर ग्रहण किया जिससे इन्द्रदेव क्षेत्र में अच्छी बारिश करें।
श्री गोस्वामी ने बताया कि अगर तीन दिवस में क्षेत्र में अच्छी बारिश नहीं होती है तो दिनांक 20 अगस्त को सायं 7 बजे शमशान घाट (मुक्तिधाम) पर गधे से बुवाई करवाकर इन्द्रदेव को मनाने का प्रयास किया जाएगा।
सामूहिक उजमनी में सोहन सिंह भदोरिया, रामलक्ष्मण राठौड़, शिवनारायण माली, पटेल सुरेश माली, जगदीश सूर्यवंशी, मनोज सौलंकी, मोहनलाल सुतार, उपेन्द्रगिरी, धर्मेन्द्र अरोरा, दिनेश गिरी गोस्वामी, पुखराज परमार, राजकुमार, भविष्य गोस्वामी, केशवसिंह कालूलाल माली, गणपत माली पंडित दिनेश शर्मा सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।