भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रशस्ति पत्र वितरण

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रशस्ति पत्र वितरण
शामगढ़- गायत्री शक्तिपीठ शामगढ़ द्वारा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2025 के लिए जिले में लगभग 4500 बच्चों को भागीदार करवाया ईसमें शामगढ़ नगर में सबसे अधिक अल्फा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों भागीदार हुए,उसके लिये विद्यालय में विद्यालय के संचालक श्री बालालराम चौधरी प्राचार्य हुकमसिंह राठौर, शक्तिपीठ की ओर से जिला समन्वयक मोहनलाल जोशी एवं वरिष्ठ परिजन सेवानिवृत्ति प्रधान अध्यापक श्री कालूराम राठौर की उपस्थिति में विद्यालय से मेरिट में आने वाले बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए साथ ही सभी भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
शामगढ़ में अधिकतम बच्चों की भागीदारी कराने के लिए विद्यालय के संचालक एवं प्राचार्य एवं सक्रिय रूप से सहयोग करने वाले गायत्री परिवार के तहसील युवा समन्वयक जो इसी विद्यालय में अध्यापक हैं, श्री फतेहसिंह मीना* का भी गुरुदेव का साहित्य एवं गायत्री मंत्रपट्टीका द्वारा सम्मान किया गया।
गुरुदेव के साहित्य में शिक्षा के साथ विद्या,बच्चों का सुधार फटकार से नहीं प्यार से, सेवा के आयाम,जप के साथ ध्यान एवं गायत्री की दैनिक साधना जैसी विशेष पुस्तकों द्वारा सम्मान किया।
संबोधन करते हुए मोहनलाल जोशी ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की आवश्यकता और महत्व एवं 26 साल सेचलती आ रही इस परीक्षा का प्रभाव आदि पर चिंतन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया एवं सभी बच्चों को भाग लेने के लिए धन्यवाद देते हुए भगवान से बच्चों के लिए प्रार्थना की ओर कहा कि इस विद्यालय के बच्चे यहां से निकल कर देश के अनेक उच्च पदों पर आसित होकर विद्यालय का एवं परिवार का नाम रोशन करते हुए सेवाएं प्रदान करें।
श्री कालूराम राठौर साहब ने भी बच्चों को दैनिक जीवन व्यवहार में एक अच्छे छात्र को किन किन नियमों को अपनाना चाहिए ऐसे नैतिक मूल्यों के बारे में बताते हुए कुछ टिप्स प्रदान किये।
विद्यालय की ओर से चौधरी ने गायत्री परिवार की इस कार्य की प्रशंसा करते हुए सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की और अपने विद्यालय परिवार की इस सहयोग के लिए सराहना की।