कुकड़ेश्वर में भोले बाबा के भक्त कावड़ यात्रियों की बैठक संपन्न हुई

राजू पटेल
कुकड़ेश्वर। नीमच जिला के कुकड़ेश्वर नगर के राजाधिराज श्री सहस्त्र मुक्तेश्वर भोलेनाथ मंदिर पर भोले बाबा कावड़ यात्रियों के द्वारा बैठक रखी गई बैठक में कुकड़ेश्वर के सर्व समाज के तत्वाधान में पवित्र श्रावण मास में भोले बाबा कावड़ यात्रा के आयोजन को लेकर बैठक संपन्न हुई। बैठक में सभी कावड़ यात्री मौजूद रहे।
नगर के लाल सेन एवं रविकांत पटेल ने बताया आगामी पवित्र श्रावण मास में भगवान देवाधिदेव महादेव कि जलाभिषेक कांवड़ यात्रा को लेकर आज मीटिंग में आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। गत वर्ष बहुत दूर दराज से कावड लेकर पहुंचे थे भोले बाबा कावड़ यात्री विगत 15 सालों से सावन महीने में भोलेनाथ के यहां कावड़ लेकर आते हैं और जल अभिषेक करते हैं।भोले बाबा कावड़ यात्रीयों में बड़ा उत्साह देखने को मिला अभी तो सावन लगा नहीं है लेकिन सावन माह की तैयारियां जोर-शोर से तैयारी कावड़ यात्रियों ने शुरू कर दी है और कावड यात्रियों की सर गर्मियां तेजगती से देखने को मिल रही है अंत में सभी कावड़ यात्रियों का भोजन प्रसादी कैलाश गोस्वामी पुजारी जी की ओर से स्नेह भोज करवाया गया ।