भक्ति/ आस्थातालरतलाम
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना

ताल –ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
जिहादी आतंकवादियों की धमकियों को चुनौती देते हुए, कश्मीर के पुंछ ज़िले में, पाक सीमा से सटे आस्था केन्द्र, चट्टानी बाबा बूढ़ा अमरनाथ जी की सन् 2005 में पुन: प्रारंभ हुई यात्रा के 20 वें वर्ष में प्रवेश पर सभी को हार्दिक बधाई व शुभ कामनाएं देते हुए आज इसी यात्रा के निमित्त जावरा जिले से 45 “विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल” कार्यकर्ता “बाबा बुढ़ा अमरनाथ यात्रा” के लिए रवाना हुए। जिनका विश्व हिंदू परिषद जावरा जिले की ओर से आलोट रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। उक्त जानकारी- “विश्व हिंदू परिषद” जावरा जिला मंत्री श्री तूफान सिंह यादव ने दी।