मंदसौर जिलासीतामऊ
महाविद्यालय में प्रस्तावित टिनशेड के निर्माण कि स्थान का किया चयन

पुर्व छात्र देवेंद्र सिंह को सीआरपीएफ में चयनित होने पर सम्मानित किया
सीतामऊ-अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ आरके वर्मा द्वारा शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ निरिक्षण किया गया एवं आवश्यक मार्गदर्शन दिये|तत्पश्चात जनभागीदारी अध्यक्ष श्री अंकित पटवा द्वारा महाविद्यालय में नवनिर्मित क्रिकेट पिच का अवलोकन कर विधायक श्री हरदीप सिंह डंग द्वारा पुर्व में की गई घोषणा अनुसार प्रस्तावित टिनशेड के निर्माण कि स्थान का चयन किया | साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सफाई अभियान में सहभागिता कर महाविद्यालय के पुर्व छात्र देवेंद्र सिंह को सीआरपीएफ में चयनित होने पर सम्मानित किया गया इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ डालेन्द्र भट्ट, समस्त स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें |


