नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 06 दिसंबर 2025 शनिवार

////////////////////////////////////

सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर भर्ती के लिए जनपद स्‍तर पर शिविरों का आयोजन

नीमच 05 दिसम्‍बर 2025, भारतीय सुरक्षा दस्‍ता परिषद एवं आर.एस.(सिक्‍युरिटी) के संयुक्‍त तत्‍वाधान में ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाइजर एक्‍स मेन, फायर मेन, फायर डीसीपीओ, गनमेन के पद पर भर्ती के लिए रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इसमें आवेदित उम्मिदवारों को पंजीकृत करने के लिए शिविर जनपद स्‍तर पर आयोजित किए जा रहे है।

जनपद पंचायत सभाकक्ष जावद में 9 दिसम्‍बर 2025 को, जनपद पंचायत सभाकक्ष मनासा में 10 दिसम्‍बर 2025 को एवं जनपद पंचायत सभाकक्ष नीमच में 11 दिसम्‍बर 2025 को प्रात:10.30 बजे से शाम 4 बजे तक उक्‍त शिविर आयोजित किए जा रहे है। जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव ने अपने क्षेत्र के चयनित युवाओं को इन शिविरों में भेजने के निर्देश सभी जनपद सीईओ को दिए है। साथ ही सभी ग्राम पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायकों को भी क्षेत्र के पात्र बेरोजगार युवाओं का चयन कर, शिविर में भेजने हेतु निर्देशित करने को कहा है, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके।

शिविर में भाग लेने वाले अभ्‍यर्थियों के लिए उम्र 21 से 40 वर्ष, लम्‍बाई 168 से.मी., छाती 80-85 से.मी. एवं शैक्षणिक योग्‍यता 10वीं उत्‍तीर्ण एवं शारि‍रीक रूप से स्‍वस्‍थ होना अनिवार्य है। इच्‍छुक बेरोजगार अभ्‍यर्थी अपने मूल दस्‍तावेज व जेरोक्‍स कॉपी एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो लेकर शिविर में उपस्थित हो सकते है।

================

साप्ताहिक जैविक हाट का शुभारंभ आयोजन

नीमच 5 दिसम्‍बर 2025, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशानुरूप जिला प्रशासन, नीमच नगरपालिका नीमच एवं कृषि विभाग के संयुक्त तत्वाधान में साप्ताहिक जैविक हाट (बाजार) का शुभांरभ आज 6 दिसम्‍बर 2025 शनिवार के दशहरा मैदान (टाउन-हाल) के पास प्रातः 10.30 बजे किया जा रहा है। इस जैविक हाट बाजार में दैनिक उपयोग की खाद्य सामग्री सब्जिया, फल, अनाज एवं दाले, मसाले एवं अन्य जैविक उत्पाद विक्रय हेतु उपलब्ध रहेगें।

उप संचालक कृषि श्री पी.सी.पटेल ने जन समुदाय से अनुरोध किया है, कि जैविक हाट (बाजार) में पधारकर अपनी दैनिक आवश्यकता की खाद्य सामग्री को क्रय कर जैविक खेती को बढ़ावा देने में सहयोग करें।

=================

नीमच जिले में पर्याप्‍त मात्रा में उपलब्‍ध है उर्वरक- खाद की नहीं है कोई कमी

वर्तमान में 12434 मैट्रिक टन उर्वरक जिले में उपलब्‍ध

कोटा से सड़क मार्ग से निरंतर हो रही है खाद की आपूर्ति

नीमच 5 दिसम्‍बर 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा जिले के किसानों की सुविधा के लिए रबी 2025-26 में पर्याप्‍त मात्रा में विभिन्‍न प्रकार के उर्वरकों की उपलब्‍धता सुनिश्चित की गई है। जिले में रबी 2024-25 में 5 दिसम्‍बर की स्थिति में कुल 52737 मीट्रीक टन विभिन्‍न प्रकार के उर्वरक का वितरण किसानों को किया गया है। जबकि रबी 2025-26 में कुल 41 हजार 323 मिट्रीक टन से अधिक उर्वरक किसानों को विक्रय किया जा चुका है। रबी 25-26 में कुल 59 हजार 500 मीट्रीक टन उर्वरक की मांग प्रस्‍तावित है। 41323 मिट्रीक टन जिले के किसानों को रबी 2025-26 में विक्रय किया जा चुका है। इसमें यूरिया 23224 मिट्रीक टन, डी.ए.पी.4725 मिट्रीक टन, एम.ओ.पी.966 मिट्रीक टन, एन.पी.के.एस.4088 मिट्रीक टन एवं एस.एस.पी.8320 मिट्रीक टन उर्वरक का विक्रय किया जा चुका है।

जिले में 5 दिसम्‍बर 2025 की स्थिति में कुल 12 हजार 434 मिट्रीक टन उर्वरक उपलब्‍ध है। इससे यूरिया 4816 मिट्रीक टन, डी.ए.पी.1446 मिट्रीक टन, एम.ओ.पी.719 मिट्रीक टन, एन.पी.के.एस.1915 मिट्रीक टन एवं एस.एस.पी.3465 मिट्रीक टन उर्वरक वर्तमान में उपलब्‍ध है। उप संचालक कृषि नीमच से प्राप्‍त जानकारी के लिए रबी फसलों के लिए जिले में वर्तमान में पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक उपलब्‍ध है। साथ ही आगामी दिनों में नीमच में यूरिया और डी.ए.पी.की एक-एक रैंक जल्‍दी ही लगने वाली है। सडक मार्ग से कोटा से भी यूरिया की आपूर्ति जिले में निरंतर हो रही है। जिला प्रशासन द्वारा किसानों के लिए पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक की उपलब्‍धता सुनिश्चित की जा रही है। जिले में खाद की कोई कमी नहीं है।

उप संचालक कृषि श्री पी.सी.पटेल ने शुक्रवार को सहकारी समितियों मार्कफेड के डबल लाक केंद्रों, मार्केटिंग खाद गोदाम एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं का निरीक्षण कर उर्वरक की उपलब्‍धता का जायजा लिया और किसानों को उर्वरक की वितरण व्‍यवस्‍था की जानकारी ली।

==============

द्वितीय अनूपूरक बजट में 13476.94 करोड़ के प्रावधान से विभिन्न वर्गों का होगा कल्याण

प्रधानमंत्री श्री मोदी के विकसित भारत के स्वप्न को करेंगे साकार

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सत्र समाप्ति पर दिए संबोधन में पक्ष और विपक्ष के सदस्यों को दिया धन्यवाद

नीमच 5 दिसंबर 2025, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के स्वप्न को विकसित मध्य प्रदेश बनाकर साकार करेंगे। हमारे प्रयास निरंतर जारी रहेंगे। विकसित भारत बनाना केवल एक मिशन नहीं हमारा धर्म भी है।

मुख्यमंत्री डॉ.यादव शुक्रवार को मध्य प्रदेश विधानसभा के सत्र के समापन अवसर पर सदन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि विधानसभा प्रजातंत्र का मंदिर है।अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी ने कुशलता के साथ सदन का संचालन किया है, जो अभिनंदन है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष प्रजातंत्र की धुरी है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने नेता प्रतिपक्ष को भी धन्यवाद दिया कि उनके नेतृत्व में विपक्ष ने पूरे सत्र में सकारात्मक चर्चा की और अपने प्रश्नों एवं उद्बोधनों से लाभान्वित किया।

द्वितीय अनुपूरक के संबंध में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि 13,476.94 करोड़ का प्रावधान किया गया है जिसमें अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित होगी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए 4000 करोड़, उपार्जन संस्थाओं को ऋण देने के लिए 2000 करोड़, लाडली बहना योजना के लिए 1794 करोड़, पंचायत विभाग के अंतर्गत 15वें वित्त आयोग के दिए 1,633 करोड़ और उद्योग ,कृषि और अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्यों के लिए सदन ने राशि स्वीकृत की है।

अनूपूरक बजट की विशेषताएं- द्वितीय अनुपूरक अनुमान में कुल ₹ 13476.94 करोड़ का प्रावधान

· विकास के लिए बजट की कोई कमी नहीं

· जरूरतमंद को आवास देना प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता

· प्रधानमंत्री आवास योजना में 4000 करोड़ का प्रावधान. आगे और भी करने का प्लान

· बहनों को आर्थिक रूप से और ज्यादा सक्षम बनाने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 1794 करोड़ का प्रावधान

· मध्य प्रदेश का परफॉर्मेंस देखते हुए 15वें वित्त आयोग का विशेष सहयोग

· मूलभूत जन सुविधाओं के लिये स्थानीय निकायों को 1633 करोड़ का प्रावधान

· मध्यप्रदेश पूंजीगत व्यय में सदैव अग्रणी

· अधोसंरचना विकास के लिए बजट में कोई कमी नही

· पूंजीगत मद में ₹ 5028.37 करोड़ का प्रावधान

· मुख्य बजट 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपये का बजट था. यह अब तक का सबसे बड़ा बजट.

· गरीब, महिला, किसान और युवा सभी वर्गों की बेहतरी के लिए सरकार आगे बढ़ रही है।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि इन स्वीकृतियों से मध्य प्रदेश विकास के पथ पर तेज गति से अग्रसर होगा। इसके साथ ही एक महत्वपूर्ण विधेयक मध्य प्रदेश नगर पालिका संशोधन विधायक 2025 प्रस्तुत हुआ, जिसमें नगर पालिकाओं और नगर पंचायत में अध्यक्ष का निर्वाचन प्रत्यक्ष प्रणाली से करने का प्रावधान किया गया है। निश्चित रूप से इससे वर्तमान में निकायों में कार्य करने में आ रही समस्याओं में काफी कमी आएगी और ये निकाय स्वतंत्र रूप से ओर भी तेज गति से कार्य कर सकेंगे।

पक्ष और विपक्ष दोनों का आभार माना मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने पक्ष और विपक्ष दोनों के सदस्यों को धन्यवाद दिया जिसके कारण यह सत्र गरिमामय ढंग से संचालित हुआ। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा का स्वर्णिम इतिहास रहा है। इस सत्र से इसमें एक और महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ गया है। प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं के प्रति सदन में हम उपस्थित हैं और केवल निवेश की बात नहीं कर रहे ,मध्य प्रदेश के भाग्य और भविष्य की नींव रख रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चरैवेति चरैवेति के मंत्र के अनुसार राज्य सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए निरंतर कार्य करने के संकल्प को व्यक्त किया।

–00–

नीमच के अशासकीय स्कूल में विधिक अधिकार, कर्तव्य एवं साइबर सुरक्षा पर विशेष सत्र आयोजित

नीमच 05 दिसम्‍बर 2025, मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच द्वारा नीमच के एक अशासकीय स्कूल में गुरुवार को विशेष कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटी एक्ट) श्री आलोक कुमार सक्सेना तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशेष न्यायाधीश श्री आलोक कुमार सक्सेना ने विद्यार्थियों को कानूनी जागरूकता के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने विधिक अधिकारों की जानकारी होना आवश्यक है, साथ ही अधिकारों के साथ कर्तव्यों का पालन भी उतना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया के संयमित और जिम्मेदारी पूर्ण उपयोग करने के लिए प्रेरित किया ।

उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से मोटर वाहन अधिनियम, पोक्सो अधिनियम, साइबर क्राइम, ऑनलाइन फ्रॉड, किशोर न्याय अधिनियम सहित अनेक विधिक प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि या घटना की जानकारी तुरंत पुलिस या संबंधित प्राधिकरण को दें।

जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार ने विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को निःशुल्क विधिक सहायता, टेली-काउंसलिंग, मध्यस्थता की प्रक्रिया तथा तत्काल सहायता हेतु टोल-फ्री हेल्पलाइन 15100 की जानकारी दी। उन्होंनेकहा कि महिला, बच्चौ, दिव्यांगजनो, एससी, एसटी तथा अन्य पात्र श्रेणी के नागरिकों को पूरी तरह निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध है।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों के उत्तर भी विशेष न्यायाधीश श्री सक्सेना ने दिए और विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।

इस अवसर पर डॉ. गरिमा चौरसिया, प्रिंसिपल श्री सुशील कुमार, श्री. ऋषभ नाहटा सहित स्कूल के शिक्षक,कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। यह जानकारी जिला विधिक सहायता अधिकारी नीमच द्वारा दी गई है।

=============

जिले में जल संरचनाओं पर बहते पानी रोकने 406 बोरी बंधान कार्य चिन्हित

अब तक जिले में 281 बोरी बंधान निर्माण का कार्य पूर्ण

नीमच 05 दिसम्‍बर 2025, जलशक्ति अभियान एवं जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में जिले की सभी 243 ग्राम पंचायत में जन भागीदारी से जल संचयन के लिए 406 स्थानो पर बोरी बंधान के कार्य चिन्हित किए गए है, इसमें से 281 बोरी बंधान के कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं।

जन भागीदारी से ग्रामीण क्षेत्र में छोटी-छोटी संरचनाओ पर जल संचयन एवं जल संरक्षण के लिए पुराने बोरो में मिट्टी, रेती भरकर बहते पानी को रोकने हेतु बोरी बंधान का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य पूर्णतः जन सहयोग एवं जन भागीदारी से किया जा रहा है

कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जल गंगा संवर्धन अभियान तहत भी 982 जल संरचनाओं से 137500 ट्रेक्‍टर ट्रॉली मिट्टी निकालकर गहरीकरण का कार्य किया गया है। तालाबों से निकाली गई मिट्टी का 6000 से अधिक कृषको ने अपने खेतों में उपजाऊ मिट्टी के रूप में उपयोग किया गया है। अभियान के तहत 34 प्राचीन ऐतिहासिक कुए, बावडी का भी जीर्णोद्धार किया गया है।

===================

होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा दिवस समारोह आज

नीमच 5 दिसम्‍बर 2025, म.प्र.होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा का 79वां स्‍थापना दिवस वर्ष 2025 आज 6 दिसम्‍बर 2024 शनिवार को प्रात:9.30 बजे होमगार्ड लाईन कनावटी नीमच में आयोजित किया जा रहा हैं। कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मुख्‍य आतिथ्‍य एवं एस.पी.श्री अंकित जायसवाल के विशेष आतिथ्‍य में आयो‍जित होमगार्ड स्‍थापना दिवस के इस समारोह में मुख्‍य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण कर, संदेश का वाचन किया जावेगा। डिस्‍ट्रीक्‍ट कमाण्‍डेन्‍ट होमगार्ड श्री युवराज सिह चौहान ने सभी आमंत्रितजनों से इस कार्यक्रम में उपस्थित होने का आगृह किया हैं।

==========

जिले के राजस्‍व अधिकारियों की बैठक 11 दिसम्‍बर को

नीमच 05 दिसम्‍बर 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले के राजस्‍व अधिकारियों की बैठक 11 दिसम्‍बर 2025 को प्रात: 11 बजे आयोजित की जा रही है। बैठक में आर.सी.एम.एस. में दर्ज प्रकरणों में निराकरण, राजस्‍व वसूली 2025-26, नक्‍शा तरमीम, शासकीय सर्वे नम्‍बरों का बंटाकन तरमीम, नक्‍शे विहीन ग्रामों की जानकारी, नवीन नक्‍शा निर्माण की प्रगति की समीक्षा, पीडीएफ नक्‍शों का सत्‍यापन, वेब जीआईएस पर नक्‍शा अपलोड की समीक्षा की जावेगी। साथ ही राजस्‍व अभियान(केम्‍प आयोजन) व प्राप्‍त आवेदनों का निराकरण, नवीन राजस्‍व ग्राम निर्माण, पीएम किसान योजना तहत सस्‍पेक्‍टेड बेनिफिशरी एवं सेल्‍फ रजिस्‍ट्रेशन संबंधी समीक्षा, सीएम किसान योजना, मुख्‍यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना की स्थिति, साइबर तहसील, राहत राशि वितरण, रास्‍ता विवाद से संबंधित प्रकरणों, शिकायतों के निराकरण की समीक्षा सहित राजस्‍व विभाग से संबंधित अन्‍य बिंदुओं पर चर्चा कर समीक्षा की जावेगी। एडीएम श्री बी.एस.कलेश द्वारा जिले के सभी राजस्‍व अधिकारियों को आवश्‍यक जानकारी के साथ एसडीएम ने बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}