समाचार मध्यप्रदेश नीमच 07 जून 2024

वृक्षारोपण कर दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि दी गई।सम्भागायुक्त उज्जैन व्दारा जावद के रैंजर का निलम्बन आदेश जारी
नीमच 6 जून 2024, सम्भागायुक्त उज्जैन सम्भाग उज्जैन श्री संजय गुप्ता व्दारा
नीमच जिले के वन परिक्षेत्र जावद के रैंजर श्री विपुल प्रभात करोरिया को म.प्र.सिविल सेवा
(वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया
है। निलम्बन अवधि में श्री करोरिया का मुख्यालय वन मण्डलाधिकारी कार्यालय नीमच जिला
नीमच रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्तें की पत्रता रहेगी।
इस संबंध में जारी आदेशानुसार ग्राम जनकपुर तहसील जावद स्थित भूमि सर्वे क्रमांक
625, 626, 632/2 रकबा क्रमशः 1.990 हैक्टेयर 2.420, 34.650 जुमला रकबा 39.060 हैक्टेयर में
से रकबा 18.020 हैक्टेयर भूमि नवीन औद्यौगिक स्थापना हेतु औद्यौगिक नीति एवं निवेश
प्रोत्साहन विभाग, भोपाल को न्यायालय कलेक्टर नीमच व्दारा हस्तांतरित की गई थी। उक्त
भूमि वर्तमान में राजस्व रिकार्ड में औद्यौगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग भोपाल के
नाम भूमि स्वामी अधिकार में दर्ज हैं तथा उक्त भूमि पर सनलाईट एवं एल्कोलाईट प्राईवेट
लिमिटेड कम्पनी द्वारा निर्माण कार्य प्रचलित है।
ग्राम जनकपुर स्थित उक्त भूमि के संबंध में वर्तमान में वन विभाग द्वारा आपत्ति जताई हैं।
उक्त भूमि राजस्व विभाग के आधिपत्य की हैं। वर्तमान में आपत्ति को देखते हुए 30 मई 2024
को संयुक्त निरीक्षण में सरपंच एवं कम्पनी के कर्मचारियों के समक्ष 31 मई 2024 को पुनः
सीमांकन कर पुनःसीमाएँ वन विभाग को अवगत कराने का निर्णय लिया गया।
परन्तु संयुक्त टीम के मौके से जाने के पश्चात कम्पनी के कर्मचारी द्वारा बताए अनुसार एवं
पुलिस चौकी डिकेन में की गई रिपोर्ट अनुसार रेंजर श्री विपुल प्रभात करौरिया मौके पर लगभग
40 कर्मचारियों/व्यक्तियों के साथ उपस्थित हुए तथा मौके पर कार्यरत कम्पनी का सामान भरकर
ले गए थे तथा कम्पनी के कुछ कर्मचारियों के मोबाईल छिनकर ले गए तथा उनके वाहनों की
गाड़ियों की चाबी छिनकर ले गए तथा उनपर जबरदस्ती दबाव बनाकर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर
करवा लिए।श्री विपुल प्रभात करौरिया, रेंजर के उक्त कृत्य से मौके पर कानून और व्यवस्था
बिगड़ने की स्थिति निर्मित हो गई तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के विपरीत कार्य करने से
किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। उक्त घटना के विडियों वायरल हुए जिससे
शासन की छवि खराब हुई। श्री विपुल प्रभात करौरिया, रेंजर का उक्त कृत्य वरिष्ठ अधिकारियों
के निर्देशों के प्रतिकूल तथा कदाचरण की श्रेणी में होने से उनके विरूद्ध म.प्र.सिविल सेवा
(वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत सम्भागायुक्त उज्जैन व्दारा
निलम्बन की कार्यवाही की गई है।
-00-
जिले के आईटीआई में प्रवेश के लिए चॉइस फिलिंग 10 जून तक
नीमच 6 जून 2024, जिले के सभी आईटीआई रामपुरा, मनासा नीमच तथा जावद में प्रवेश के
लिए ऑनलाइन चॉइस फिलिंग प्रारंभ हो गई है। आवेदक इन्टरनेट के माध्यम से या ऑनलाइन
सहायता केन्द्रो से डीएसडी पोर्टल पर इच्छित संस्थाओं और व्यवसायों के लिए 10 जून तक
चॉइस फिलिंग कर सकते है। नवीन पंजीयन भी किए जा सकते हैं। शासकीय औद्योगिक
प्रशिक्षण संस्था जावद में 10वीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी व्यवसाय(ट्रेड)-इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर,
कोपा, मेकेनिक मोटर व्हीकल एवं इन्स्ट्रूमेंट मेकेनिक के लिए आवेदन कर सकते है। तकनीकी
प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक इस अवसर का लाभ ले सकते हैं।
प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी हेतु शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जावद एवं जिले
की अन्य आईटीआई में भी सम्पर्क कर सकते है। शासकीय आईटीआई जावद में शनिवार
अवकाश के दिन में भी कार्यालयीन समय पर काउंसलिंग कार्य जारी रहेगा।
-00-
जिले के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने टीम भावना के साथ निर्वाचन दायित्वों को निभाया है-श्री जैन
स्वतंत्र, निष्पक्ष सुव्यवस्थित निर्वाचन सम्पन्न होने पर कलेक्टर ने सभी की सराहना करते हुए दी बधाई
निर्वाचन अधिकारी-कर्मचारियों का किया सम्मान
नीमच 06 जून 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड ने गुरूवार कोभारत निर्वाचन कार्यालय के सभाकक्ष नीमच में जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण,
सुव्यवस्थित निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारी, कर्मचारियों व्दारा टीम
भावना के साथ समय सीमा में अपने दायित्वों के निवर्हन की सराहना करते हुए सभी को
बधाई दी है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा, समर्पण
एवं ईमानदारी के साथ सौंपें गये दायित्वों को तत्परतापूर्वक समय-सीमा में पूरा कर, अनूठी
मिसाल कायम की है। जिले में सफलतापूर्वक निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न होने का सारा श्रेय
नीमच के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को जाता है। कलेक्टर ने भविष्य में भी टीम भावना से
निष्ठा, समर्पण एवं ईमानदारी के साथ दायित्वों के निवर्हन की अपेक्षा की है।
मास्टर ट्रेनर के रूप में डॉ.पाटीदार नीमच में एक धरोहर है- कलेक्टर
कलेक्टर श्री जैन ने जिला निर्वाचन कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारियों व्दारा समर्पित
भाव से की गई सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि मास्टर ट्रेनर के रूप में डॉ.राजेश
पाटीदार नीमच जिले के लिए एक धरोहर के समान है। उनकी विषय पर अच्छी पकड है,
उनकी कार्यक्षमता एवं विषय का ज्ञान अदभुत है। कलेक्टर ने कहा कि उप जिला निर्वाचन
अधिकारी श्री संजीव साहू की समन्वय क्षमता भी बेहतरीन रही है। हर एक अधिकारी कर्मचारी
ने लोकसभा निर्वाचन में पूरी निष्ठा समर्पण एवं अपनी पूरी कार्यक्षमता के साथ कार्य किया है।
कलेक्टर ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को बधाई व शुभकामनाएं भी दी है।
कलेक्टर ने भारत निर्वाचन कार्यालय के उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू,
डॉ.राजेश पाटीदार, श्री मनोज जैन, श्री अजय शुक्ला एवं निर्वाचन कार्यालय के सभी कर्मचारियों
को पुष्पहार पहना कर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
प्रारंभ में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू, निर्वाचन सुपरवाईजर श्री
अजयकुमार शुक्ला, मास्टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार, एवं अन्य सभी कर्मचारियों ने कलेक्टर
एवं एडीएम को पुष्पगुच्छ भेटकर, स्वागत किया।



