मल्हारगढ़मंदसौर जिला
श्री बाबा रामदेव जी का एक दिवसीय मेला 31 जनवरी को रीछा रुडी

श्री बाबा रामदेव जी का एक दिवसीय मेला 31 जनवरी को रीछा रुडी
तुरकिया।वर्षों पुराना श्री बाबा रामदेव जी का प्राचीन मंदिर तुरकिया नई आबादी रीछा रुंडी पर स्थित है। जहां हर साल माह बीज को मेला लगता है यह मेला साल में दो बार लगता हे। माह बीज और भादवा बीज को लगता है। इस बार दिनांक 31 जनवरी 2025 शुक्रवार को एक दिवसीय विशाल मेले का आयोजन किया गया हे। जिसमें हजारों की संख्या में दर्शनार्थी दर्शन करने आते हैं। मेला समिति ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर बाबा रामदेव जी के शोभायात्रा में शामिल हो। दूर दूर से माता बहने व भक्तगण ध्वजा लेकर डीजे और ढोल धमाकों के साथ बाबाराम देवजी महाराज के दर्शन करने आते हे। जहां मेला प्रबंध समिति द्वारा ध्वजा की पूजा अर्चना की जाती हे।