मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 08 अप्रैल 2025 मंगलवार

/////////////////////////////////

आईटीआई में प्रायवेट कैंडिडेट प्रवेश प्रारम्भ

रतलाम 07 अप्रैल 2025/ शासकीय आईटीआई में प्रायवेट कैंडिडेट हेतु प्रवेश प्रारम्भ हो गया है। ऐसे आवेदक जिन्होंने पूर्व में आईटीआई कोर्स उत्तीर्ण कर लिया है तथा एक वर्ष तक किसी भी प्रतिष्ठान में कार्य करने का अनुभव रखते हैं तथा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता रखते हों वे उस कोर्स से संबंधित एलीड ट्रेड्स में प्रवेश ले सकते हैं।

प्राचार्य आईटीआई श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि ऐसे आवेदक जिन्होंने पूर्व में सीओई योजनान्तर्गत प्रशिक्षण लिया है एवं प्रशिक्षण उपरांत एक वर्ष का किसी भी प्रतिष्ठान में कार्य करने का अनुभव रखते हों, वे संबंधित ट्रेड में प्रवेश ले सकते हैं। ऐसे आवेदक जो एससीवीटी कोर्स उत्तीर्ण हों तथा सत्र अगस्त 2018 तक प्रवेश लिया हो। आवेदक जो किसी प्रतिष्ठान में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव रखते हों एवं आईटीआई कोर्स हेतु आवश्यक योग्यता रखते हों, वे सभी प्रायवेट कैंडिडेट के रुप में प्रवेश ले सकते हैं।

प्रवेश लेने के उपरांत उन्हें प्रतिदिन आईटीआई में उपस्थि नहीं होना, केवल परीक्षा में उपस्थित होना है। ऐसे इच्छुक युवक-युवतियों के लिए प्रवेश हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2025 है। आवेदक के पास ऐसे प्रतिश्ठानों में कार्य करने का अनुभव होना आवश्यक है, जिन प्रतिष्ठान में प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना लागू हो, प्रशिक्षुता पोर्टल पर पंजीकृत हो या एसएसएमई अन्तर्गत पंजीकृत हो या किसी भी सरकारी, स्थानीय प्राधिकरण, कारखाना अधिनियम 1948 एवं संबंधित राज्य के लिए लागू दुकान एवं स्थापना अधिनियम के तहत पंजीकृत हो।

====================

किसान भाई नरवाई ना जलाएं अन्यथा भरना पड सकता है जुर्माना

रतलाम 07 अप्रैल 2025/ जिले में रबी फसल की कटाई के पश्चात् अगली फसल के लिए खेत तैयार करने हेतु बहुसंख्यक कृषको द्वारा अपनी सुविधा के लिए खेत में आग लगाकर गेहूं के डंठलों को जलाया जाता है, इसको नरवाई में आग लगाने की प्रथा के नाम से जाना जाता है।

उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि नरवाई में आग लगने के कारण विगत वर्षो में गंभीर दुर्घटनाएं घटित हुई है जिसके कारण मकानों में आग लगने से, समीप खेतों में खडी फसल भी आग के कारण जलकर नष्ट हुई है जिस कारण जन, धन एवं पशु हानि हुई है। म.प्र. में वायु (प्रदुषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम 1981 की धारा 19 (5) के तहत नरवाई जलाना तत्समय से तत्काल प्रतिबंधित किया गया है जो कि वर्तमान में निरन्तर है। पर्यावरण विभाग द्वारा उक्त अधिसूचना अन्तर्गत नरवाई में आग लगाने वालों के विरुद्ध पर्यावरण क्षतिपूर्ति हेतु निम्नानुसार दो एकड तक के कृषको को 2500 रुपए का अर्थदण्ड, प्रतिदण्ड प्रति घटना, 2 से 5 एकड के कृषकों को 5000 रुपए का अर्थदण्ड प्रति घटना तथा 5 एकड से बडे किसानों को 15 हजार रुपए का अर्थदण्ड प्रतिघटना दण्ड का प्रावधान किया गया है। अतः किसान भाई नरवाई ना जलाएं।

=================

जल संरक्षण को लेकर दीवार लेखन के माध्यम से ग्रामीणों को किया जागरूक

रतलाम 07 अप्रैल 2025/ म.प्र. जनअभियान परिषद जावरा की नवांकुर संस्था श्रीमती सरोज वेलफेयर सोसायटी द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय एवं ब्लॉक समन्वयक श्री युवराज सिंह पंवार के मार्गदर्शन में आदर्श ग्राम गुर्जरबर्डिया में संपन्न हुआ।

अभियान के तहत गांव में दीवार लेखन के माध्यम से जल संरक्षण से जुड़े प्रेरणादायक स्लोगन लिखे गए। इसका उद्देश्य ग्रामीणों को जल बचाने और उसके सतत उपयोग के प्रति जागरूक करना है। दीवारों पर लिखे स्लोगन में “जल ही जीवन है”, “पानी बचाओ जीवन बचाओ” जैसे संदेशों के माध्यम से लोगों को पानी की महत्ता बताई गई।

परामर्शदाता श्री अर्पित शिकारी नवांकुर संस्था के श्री रमेश धाकड़, श्री शुभम शर्मा, श्री गोपाल सिंह राठौर, श्री राजेन्द्र गुर्जर, श्री मनोहर ने बताया कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जल को संरक्षित करना हम सभी की जिम्मेदारी है, इस प्रकार के अभियान ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की और जल संरक्षण की दिशा में प्रयास करने का संकल्प लिया।

============

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य दिवस के अवसर पर ग्राम सागौद में स्‍वास्‍थ्‍य जांच शिविर का आयोजन

जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत विधायक श्री डामर ने जल सरंक्षण की शप‍थ दिलाई

रतलाम 07 अप्रैल 2025/ विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य दिवस के अवसर पर ग्राम सागौद में म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखण्‍ड की नवांकुर संस्‍था श्रेष्‍ठ नवनिर्माण फाउंडेशन व जय मॉ अंबे शक्ति सामाजिक सेवा समिति ग्राम सागोद के संयुक्‍त तत्‍वाधान स्‍वास्‍थ्‍य जांच शिविर व जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत शपथ व चौपाल पर जल संरक्षण पर विचार विमर्श कर ग्राम कुऐं एवं जल स्त्रोतों के संरक्षण व संवर्धन करने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि भाजपा जिला अध्‍यक्ष श्री प्रदीप उपाध्‍याय, क्षेत्रीय विधायक श्री मथुरालाल डामर, विशेष अतिथि एमआईएस सदस्य श्री विशाल शर्मा, परिषद के जिला समन्‍वयक श्री रत्‍नेश विजयवर्गीय, समाजसेवी श्री राकेश मिश्रा, श्री अशोक धाकड, परिषद के विकासखण्‍ड समन्‍वयक श्री शैलेन्‍द्र सिंहं सोलंकी, सागोद सरंपच श्री कैलाश खदेड़ा समाजसेवी श्री राकेश पाटीदार उपस्थित रहे।

श्री प्रदीप उपाध्‍याय ने कहा कि आज विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य दिवस मनाया जा रहा है, प्रदेश सरकार ने स्‍वास्‍थ्‍य के हर क्षेत्र कार्य किया है, जिससे लगातार जिलें में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं का विस्‍तार हो रहा है तथा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पौधारोपण, नदी, नालों, ऐतिहासिक एवं पारम्परिक जल संरचनाओं, तालाब, कुंओं, बावड़ियों आदि के संरक्षण एवं पुनर्जीवन का कार्य किया जा रहा है।

विघायक श्री डामर ने कहा कि प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्‍व में प्रदेश जल गंगा संवर्धन अभियान 30 मार्च से 30 जून तक संचालित हो रहा है, हम सबको मिलकर जल स्‍त्रोत कुऐं, बाबडी, तालाब, नदी, आदि का संरक्षण करना होगा, आज विश्‍व स्‍वास्‍थ दिवस है तो स्‍वस्‍थ शुरूआत और आशाजनक भविष्‍य इस वर्ष की थीम है, प्रदेश सरकार के द्वारा हर वर्ग के नागरिकों के लियें स्‍वास्‍थ सुविधाओं और योजनाओं का विस्‍तार किया गया है ताकि मध्‍यप्रदेश स्‍वस्‍थ प्रदेश अग्रणी रहे।

श्री विशाल शर्मा ने कहा कि पुरातन बाबडियों,तालाबों, कुए हमारी संस्‍कृति से जुडें है इनको सहजना हमसब की जिम्‍मेदारी है नगर निगम रतलाम के द्वारा इस दिशा में लगातार कार्य कियें जा रहे है। समाज के सभी वर्गों के लोग इस अभियान में सहयोग कर रहे हैं और श्रमदान कर जल स्त्रोतों की सफाई में योगदान दे रहे हैं।

कार्यक्रम में समिति के सरंक्षक विजय पाटीदार, अध्‍यक्ष डॉ. प्रकाश शर्मा, नवांकुर संस्था सचिव श्री नरेन्‍द्र श्रेष्‍ठ, श्री योगेश जाट, श्री निखिलेश सोनी, श्री अमन माहेश्‍वरी, श्री भूपेन्‍द्र गहलोत, श्री सचिन सहित प्रस्फुटन समिति के कार्यकर्ता, नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं की सराहनीय भूमिका रही।

=============

विश्व स्वस्थ्य दिवस के अवसर पर ग्रामसभाओं का आयोजन किया गया

रतलाम 07 अप्रैल 2025/ अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री निर्देशक शर्मा के निर्देशानुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयासों से जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल के अवसर पर ग्रामसभाओं का आयोजन कर बाल सभाओं के दौरान पोषण प्रतिज्ञा ली गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. संध्या बेलसरे ने बताया कि इस वर्ष की थीम ‘स्वस्थ शुरुआत-आशाजनक भविष्य’ निर्धारित की गई है। ग्राम पंचायत लूनेरा, गुडभेली, देवली, हाटपिपलिया, पीर हिंगोरिया, अम्बोदिया, गढीगमना, आडापंथ, उमर, मुण्डलाकलां, भामट, शिवपुर आदि में बच्चों के रक्त की जांच कर वजन, ऊंचाई, सही पोषण लेने और स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाने संबंधी गतिविधियां की गई।

इस अवसर पर आइए हम नियमित आयरन, फोलिक एसिड, पूरकता, कृमिनाशन और सुरक्षित जल प्रथाओं के माध्यम से अनीमिया और कृमि संक्रमण से लडने का संकल्प लें। स्वस्थ्य भविश्य की नींव मजबूत स्वास्थ्य से शुरु होती है। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में निवेश करना सभी के लिए एक स्वस्थ भविश्य सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ग्रामसभाओं के दौरान जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्कूली शिक्षक आदि उपस्थित रहे।

=================

राकेश शर्मा के हिमोग्लोबिन में सुधार आया

रतलाम 07 अप्रैल 2025/ जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों द्वारा डिस्चार्ज होते समय फीडबैक दिया जाता है, सिविल सर्जन डा. एम.एस. सागर ने बताया कि श्री राकेश शर्मा पिता भालचन्द्र शर्मा थावरिया बाजार रतलाम में निवास करते हैं, उनके द्वारा जिला चिकित्सालय में गत 28 मार्च को अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया था।

परीक्षण के दौरान सर्जन डा. गोपाल यादव द्वारा श्री राकेश को भर्ती कर रक्त की जांच कराई गई। रक्त जांच के दौरान उनका हिमोग्लोबिन 3.2 ग्राम पाया गया। इसके चलते उनका उपचार किया गया। उपचार के बाद उनके हिमोग्लोबिन में सकारात्मक सुधार होकर हिमोग्लोबिन 9 ग्राम हो गया। सर्जन डा. गोपाल यादव ने उनकी बीमारी का उपचार कर आवश्यक सर्जरी कर 07 अप्रैल को डिस्चार्ज किया गया। श्री राकेश ने अपने फीडबैक में बताया कि जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने बहुत बेहतर स्वास्थ्य देखभाल की। उन्होंने जिला चिकित्सालय के चिकित्सक, स्टाफ एवं राज्य शासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

==================

आयुष्मान आरोग्य मंदिर चावडाखेडी का असिसमेंट किया गया

रतलाम 07 अप्रैल 2025/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. संध्या बेलसरे ने बताया कि सैलाना विकासखण्ड के अन्तर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) चावडाखेडी का नेशनल क्वालिटी असिसमेंट सर्टिफिकेशन के निर्धारित मापदण्ड अनुसार असिसमेंट श्री प्रेमांशु पंड्या और डा. कोमल कुमार पटवा के निर्देशन में किया गया। असिसमेंट के उपरांत अपेक्षित अंक प्राप्त होने पर संस्था को नेशनल क्वालिटी असिसमेंट का प्रमाण पत्र प्राप्त हो सकेगा। इस अवसर पर सीपीएचसी कन्सलटेंट डा. संकल्प श्रीवास्तव, बीपीएम श्री धनसिंह रावत, सीएचओ रेखा कटारा, प्रशांत दवे, एएनएम प्रमिला कछावा तथा आशा कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

==========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}