सेजपुरिया में नानीबाई का मायरा कथा के समापन पर निकली शोभायात्रा’

सेजपुरिया में नानीबाई का मायरा कथा के समापन पर निकली शोभायात्रा
मन्दसौर। समीपस्थ गांव सेजपुरिया में श्री देवनारायण मंदिर परिसर में संगीत मय (नानी बाई को मायरो ) कथा पंडित पुलकित नागर, अलावदाखेडी वाले के मुखारविंद से समस्त ग्राम वासियों ने श्रवण की।
उसी उपलक्ष्य में नानी बाई का मायरा भरने हेतु कथा समापन दिवस 16 अगस्त 2025, शनिवार को श्री सावलिया गोशाला से प्रातः 10 बजे से मायरा लेकर विशाल चल समारोह व शोभा यात्रा निकली, साथ ही गांव की समस्त महिला मंडल द्वारा सभी मंदिर पर वागा चढ़ाया गया। सरस्वती शिशु मंदिर ,विद्यालय द्वारा श्री राधा कृष्ण व सुदामा की आकर्षक झाकी पांच बैलगाड़ी में मायरा का सामान आकर्षण का केंद्र ,डीजे ,ढोल,ताशे आकर्षक आतिशबाजी तोप द्वारा पुष्प वर्षा की गई। जिसमें सभी धर्मप्रेमी प्रबुद्धजन माता बहने युवा साथी साथ में थे । शोभा यात्रा का समापन देवनारायण मंदिर परिसर में हुआ नानीबाई का मायरा पहनाया गया। तत्पश्चात महाआरती हुई एवं महा प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम संचालन जगदीश कुमावत द्वारा किया गया व आभार अशोक गिरी गोस्वामी ने माना।