
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
ग्राम पंचायत मावता उपचुनाव में सरपंच बने श्याम सिंह देवड़ा गांव की जनता का मिला आशीर्वाद
जडवासा। रतलाम जिले पिपलोदा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मावता चुनाव में खड़े हुए 6 प्रत्याशी के बीच में श्यामसिंह देवड़ा सरपंच प्रतिनिधि के रूप में चुने गए सरपंच पद के लिए 22 जुलाई को ईवीएम से हुए मतदान में 3202 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें करीब 402 वोटो से विजय हुए श्याम सिंह देवड़ा जिसमें 6 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था इनमें से श्याम सिंह देवड़ा ने कारु लाल पिता ढोकर लाल को 303 मतों से पराजित किया शेष चार प्रत्याक्षी जमानत बचाने में भी नाकाम रहे इसमें श्यामसिंह देवड़ा को 1407 कारू लाल को 1104, कचरूलाल लाल धनगर को 239, दशरथ लाल को 203, सौरभ शर्मा को 173 कारुनाल राठौड को 41 मिले तथा 35 मत नोटा में डाले गए मतगणना के बाद विजय उम्मीदवार श्याम सिंह देवड़ा को निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया इसके पश्चात गांव में खुशी का माहौल छाया एवं मतदाताओं ने श्याम से देवड़ा को हार फूल पहनकर सम्मानित किया एवं आशीर्वाद दिया।



