
जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार,
नीमच 12 जून। (केबीसी न्यूज़)। जिले के जावद थाना क्षेत्र के आंकली पंचायत के ग्राम बोलखेड़ा में बुधवार को सुबह 9 बजे खेत पर कब्जा करने की बात को लेकर हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया । और 45 मिनिट बाद ही विवाद के चलते घर में घुसकर लाठी डंडों से की गई मारपीट में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। विपक्षी आरोपियों द्वारा घर के सामान भी बिखेर कर तोड फोड़कर तांडव मचाया । बाइक गिरा दी गई। ईंट और पत्थर से पथराव किया गया। घटना के बाद का वीडियो घायलों के परिजनों के पास मोबाइल में सुरक्षित है जो पुलिस को उपलब्ध कराया जाएगा।
घायलों को उपचार के लिए नीमच जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर घायल पक्ष के परिजन अमर सिंह ने बताया कि पारस पिता बिहारी लाल बंजारा उम्र 40 वर्ष अपनी पत्नी के साथ खेत पर हरा चारा काट रहा था तभी इसी दौरान पड़ोसी खेत मालिक से से विवाद हो गया पहले विवाद केवल कहा सुनी और गली गलोज तक सीमित रहा लेकिन बाद में स्थिति बिगड़ गई घटना के कुछ समय बाद ही अहीर समाज के गुड्डा पिता शिवलाल, अजय पिता शिवलाल ,शिवलाल, विक्रम पिता चैनलाल, कैलाश पिता वर्दी चंद, श्याम पिता गौतम, विजय पिता मथुरा लाल, गोपाल ,कैलाश, श्यामलाल ,भुरा देवेंद्र बीजू सभी निवासी चौकान खेड़ा सहित करीब 40 से 50 लोग लाठी डंडा लेकर पारस के घर पहुंचे इन सभी ने घर में घुसकर मारपीट की इस हमले में पारस पिता बिहारी लाल सुरावत उम्र 40वर्षऔर बना पिता मांगीलाल सुरावत बंजारा उम्र 65 वर्ष दोनों के सर पर चोट लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ।परिजनों ने तत्काल घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां दोनों का इलाज जारी है सूचना मिलने पर जावद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है गांव में विपक्षी लोगों द्वारा किए गए जानलेवा हमले और मारपीट से परिवार जनों में भय का वातावरण व्याप्त है और ग्रामीणों में तनाव का माहौल बना हुआ बना हुआ है। वहीं पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
….
इनका कहना –
में पत्नी के साथ खेत पर हरा चारा काट रहा था अचानक विपक्षी लोग आए और मारपीट कर कहने लगे खेत हमारा हमें दे दो नहीं तो तुम्हें जान से मार देंगे मैं वहां से अपनी जान बचाकर घर पर भाग कर गया तभी पीछे-पीछे लगभग 40-50 लोग आए और घर में घुसकर तोड़फोड़ कर मारपीट की और तांडव मचाया जानलेवा हमला किया। जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक से मांग करते हैं कि हमें निष्पक्ष कानूनी जांच कर न्याय दिलाया जाए।
-पारस सुरावत
सूचना मिलने पर
जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से हाल-चाल और वास्तविकता जानने के बाद जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक से मांग करते हैं कि पूरे मामले में निष्पक्ष कानूनी जांच करवा कर घायलों और उनके परिवार जनों को न्याय दिलाया जाए और दोषी पाए जाने पर दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ,
-भारत सिंह खींची, प्रदेश अध्यक्ष, रूप सेना मध्य प्रदेश

