सुवासराभक्ति/ आस्थामंदसौर जिला

गांव रूपारेल में प्राचीन माँ अन्नपूर्णा माता के दरबार में पूजन हवन हुआ भक्तजनों का उमड़ा सैलाब

 

गांव रूपारेल में प्राचीन माँ अन्नपूर्णा माता के दरबार में पूजन हवन हुआ भक्तजनों का उमड़ा सैलाब

 

पंकज बैरागी

सुवासरा-करीबन 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सुवासरा तहसील की ग्राम पंचायत देवरिया विजय की पंचायत में लगने वाला गांव रूपारेल में प्राचीन चमत्कारी मां अन्नपूर्णा का चमत्कारी मंदिर है जो चैत्र नवरात्रि एवं दूसरी नवरात्रि पर भी प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कल दिनांक 28 9 2025 वार सोमवार समय दोपहर 1 बजे गांव रूपारेल में माता रानी के इस दरबार में नवदुर्गा की अष्टमी पर विधि विधान तरीके से पूजन हवन करवाया गया । वहीं गांव रूपारेल के मातृ शक्तियों एवं भक्त जनों एवं सुवासरा शहर की मातृ शक्तियों एवं भक्तजनों माता रानी के दर्शन किए। वहीं माता से आशीर्वाद मांगा और उनसे विनती करते हुए सभी मातृ शक्तियों एवं भक्तजनों ने आशीर्वाद लेते हुए कहा कि सुवासरा क्षेत्र हरा भरा रहे। व्यापार व्यवस्था अच्छा चल सुख समृद्धि बनी रहे माता अन्नपूर्णा सबके भंडार भरे रखें। ऐसी मनोकामनाएं सभी मातृशक्तियों एवं भक्त जनों ने की । वहीं माँ अन्नपूर्णा की पुजारन सुगन बाई सेन को माँ अन्नपूर्णा का भाव आता है। और यह सभी की इच्छाओं को पूर्ण करने का आशीर्वाद प्रदान करती हैं। उक्त आशय की जानकारी माँ अन्नपूर्णा मंदिर के पुजारी रामचन्द्र जी सेन एक प्रेस नोट के माध्यम से यह जानकारी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}