औरंगाबाददेशनई दिल्लीप्रेरणा/बधाईयांबिहारभ्रष्टाचारमहत्वपूर्ण संपर्कयोजनाराजनीति

राजद,काँग्रेस,जदयू,वीआईपी.भाकपा,माले सहित सैकड़ों लोगो ने  केंद्रीय गृह  राज्य मंत्री नित्यानंद राय के समक्ष  थामा भाजपा का दामन।

राजद,काँग्रेस,जदयू,वीआईपी.भाकपा,माले सहित सैकड़ों लोगो ने  केंद्रीय गृह  राज्य मंत्री नित्यानंद राय के समक्ष  थामा भाजपा का दामन।

 

 

बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता

 

 

औरंगाबाद भाजपा कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा के अध्यक्षता में मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यनाद राय शामिल हुए इस कार्यक्रम में राजद,काँग्रेस,जदयू,वीआईपी.भाकपा,माले सहित विभिन्न दल के प्रदेश एवं जिला के पदाधिकारी एवं सैंकड़ो कि संख्या में कार्यकर्ता लोग शामिल हुए।सभी लोगो को केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय एवं सांसद सुशील कुमार सिंह,प्रदेश महामंत्री सह विधायक संजीव चौरसिया,विधान पार्षद दिलीप सिंह ने सभी लोगों को अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर भाजपा परिवार में स्वागत एवं अभिनंदन किया।इस मौके पर मुख्य अतिथि नित्यानंद राय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास और सबका प्रयास के सिद्धांत पर कार्य करते हुए सभी वर्ग के लोगों का विकास हुआ है।नरेन्द्र मोदी अतिपिछड़ा के बेटा है। देश के सभी भ्रष्टाचारी दल मिल कर देश के गरीबो की तरक्की और उनकी हित की बात करने वाले नरेंद्र मोदी जी को रोकने की असफल चेष्टा कर रहे । वर्तमान सरकार गरीबो के उत्थान के लिये मुद्रा लोन की व्यवस्था किया , कोरोना काल मे देश के गरीबों की भोजन की चिंता करते हुये आज तक मुफ्त अनाज की व्यवस्था किया , सड़क , बिजली , पानी , आवास , शौचालय जैसे मूलभूत सुविधा को गरीब के झोपड़ी तक पहुंचाने में सफल रहा । यही कारण है कि देश के विपक्षी पार्टियों में बेचैनी बढ़ गयी । विपक्षी दल पहले एक दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते थे आज स्वार्थवश गलबहियां लगा रहे । राजद हो या कॉंग्रेस सभी के प्रमुख नेता या तो बेल पर है या जेल में है । बिहार की सत्तारूढ़ दल जदयू 1700 करोड़ का पुल बह गया और अब तक सरकार एक भी FIR भी नही कर सकी।सरकार के शिक्षा मंत्री का कारनामा नित्य जगजाहिर है । विधि मंत्री और कृषि मंत्री को भ्रष्टाचार के आरोप में त्याग पत्र देना पड़ा । दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी सरकार प्रत्येक दिन देश का गौरव बढ़ाते है।धारा 370,35A ,को एक झटके में समाप्त कर एक देश एक विधान एक निशान को स्थापित किया पूरी दुनिया मे देश का सम्मान बढ़ाया , राम मंदिर का निर्माण हो या वाराणसी के काशी कॉरिडोर,माँ विन्ध्यवासिनी कॉरिडोर,केदार नाथ का जीर्णोद्धार कर सहित सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को मजबूती प्रदान किया है।सांसद सुशील कुमार सिंह ने सभी लोगो को पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया एवं कहा कि आप सभी को शामिल होने पर पार्टी मजबूत होगा।आज के इस कार्यक्रम में विश्वकर्मा समाज के नेता पूर्व प्रदेश मंत्री यू.पी.शर्मा,प्रदेश मंत्री अजय यादव , भाजपा महामंत्री मुकेश कुमार सिंह , संजय गुप्ता,उपाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह,दीनानाथ विश्वकर्मा,जुलेखा खातुन,विशाल वैभव टैगोर , कोषाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह , मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह , पिछड़ा प्रकोष्ठ संयोजक बिनोद चन्द्रवंशी,महिला मोर्चा अध्यक्ष अनिता सिंह,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल सिंह,पुरुषोत्तम सिंह , गोपाल शरण सिंह , कार्यालय मंत्री रंजीत कुशवाहा सहित सभी लोग उपस्थित थे।

आज के इस मिलन समारोह में जदयू अतिपछडा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विनोद शर्मा , सुनैंन शर्मा,जवाहर शर्मा,उदय शर्मा,राजकुमार शर्मा,धीरेन्द्र यादव,लोहड़ी यादव,संतोष यादव,सौरभ कुमार,अमन राज,डोमन शर्मा,श्यामनंदन विश्वकर्मा,धर्मेन्द्र शर्मा,डॉ. मनोज कुमार शर्मा , डॉ. योगेंद्र कुमार शर्मा , वीरेंद्र मिस्त्री , डॉ. अरविंद कुमार केशरी , अनामिका कुमारी , अनु देवी , गायत्री देवी , सजंय कुमार , मास्टर आरिफ , मो. अजीमुद्दीन अंसारी , मो. मुमताज अंसारी , एनामुल हक अंसारी , वाकिफ रजा अंसारी,दानिश अंसारी , जव्वार अंसारी,अनवर बरकात अंसारी,मास्टर मुफिज,वार्ड सदस्य दिपक भुइँया,संजय भुइँया,परन भुइँया, युगेश भुइँया,माले कार्यकर्ता रवि ठाकुर,दिलीप जायसवाल,गोलू ठाकुर,शेख एजाज,नौशाद असलम,काँग्रेस कार्यकर्ता लोकनाथ प्रसाद,जदयू अशोक प्रसाद,सिकन्दर चौधरी सहित हजारो की संख्या में लोग शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}