रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 28 मार्च 2023

कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये

गेहूं खरीदी के दौरान किसानों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी

लाडली बहना के आवेदन प्राप्ति में भी सेंटर्स पर बहनों के लिए समस्त व्यवस्थाएं की जाएंगी

रतलाम 27 मार्च 2023/ समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सोमवार सुबह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की तैयारियों के संबंध में विशेष रूप से अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान किसानों को खरीदी केंद्रों पर कोई दिक्कत परेशानी नहीं आने दी जाएगी। किसानों के साथ अच्छा व्यवहार भी रखने के कलेक्टर ने खासतौर पर निर्देश दिए। जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन प्राप्ति के मद्देनजर कलेक्टर द्वारा कहा गया कि महिलाओं को अपने आवेदन देने के दौरान कोई कठिनाई नहीं हो, सेंटर्स पेयजल, छाया इत्यादि सुनिश्चित की जाएं। जिला पंचायत के सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

इस बैठक में भी कलेक्टर ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 में प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा विशेष रुप से की। जो शिकायतें निराकरण से शेष है उनका आगामी 11 दिनों में निपटारा करने के निर्देश दिए। लाडली बहना योजना में ईकेवाईसी की जानकारी प्राप्त की। आलोट क्षेत्र में प्रगति में अपेक्षाकृत सुधार लाने के लिए एसडीएम को निर्देशित किया। कलेक्टर पिपलोदा तथा रतलाम जनपदों में भी प्रगति से संतुष्ट नहीं थे।

नगर निगम के कार्यों की समीक्षा की गई। निगमायुक्त के बीमारी अवकाश एवं मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना कार्य की महत्ता को देखते हुए कलेक्टर द्वारा संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल भाना को अस्थाई रूप से निगमायुक्त का चार्ज सौंपने के निर्देश दिए गए। इस दौरान कार्यपालन यंत्री श्री सुरेश व्यास ने बताया कि योजना में तत्काल प्रगति लाना शुरू कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रस्तावित रतलाम भ्रमण के दृष्टिगत कलेक्टर द्वारा सभी विभागों को आवश्यक तैयारियों के लिए निर्देशित किया गया। विभिन्न वर्गों के प्रबुद्धजनों की सूची तैयार करने, प्रतिभाओं को सूचीबद्ध करने, लोकार्पण, शिलान्यास कार्यों की सूची बनाने हेतु निर्देशित किया। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के दृष्टिगत केंद्रों पर पानी, छाया, ट्रैक्टर के लिए पार्किंग, मजदूर आदि व्यवस्थाओं  हेतु निर्देशित किया।

==============================

मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना मे आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च

रतलाम 27 मार्च 2023/ शासन के निर्देशानुसार राशन दुकानों में समय से राशन पहुंचे और राशन दुकानों से उपभोक्ताओं को समय से राशन मिल सके। इसके लिए राशन प्रदाय केन्द्र के गोदामों से शासकीय उचित मूल्य दुकानों तक राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के तहत पात्र युवाओं को दी जा रही है।

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के तहत जिले के प्रदाय केन्द्रों रतलाम 05, सैलाना 04, जावरा 04, आलोट 03, इस तरह जिले की शासकीय उचित मूल्य दुकानों को कुल 16 सेक्टर में निर्धारित किया गया है। योजना हेतु आवेदक संबंधित सेक्टर की जनपद पंचायत का मूल निवासी होना चाहिते तथा उम्र 18 से 45 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदक के परिवार की अधिकतम वार्षिक आय 12 लाख रुपए तक होनी चाहिए। आवेदक के पास हेवी मोटर व्हीकल संचालन हेतु स्थायी वैध लायसेंस होना चाहिए। आवेदक बैंक से ऋण प्राप्त करने की पात्रता (डिफाल्टर न हो)शासकीय सेवक और पेंशनर न हो (सेवानिवृत्त सैनिक को पात्रता)आवेदक अन्य स्वरोजगार सेवा में लाभान्वित नहीं होना चाहिए। आवेदक आपराधिक प्रवृत्ति एवं पृष्ठभूमि का नहीं होना चाहिए। आवेदन से संबंधित समस्त जानकारीसंशोधन पोर्टल पर ही जारी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के लिए पात्र आवेदक 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।

====================

 

जल जीवन मिशन का सफल क्रियान्वयन जन-प्रतिनिधियों और अधिकारी-कर्मचारियों की सामूहिक जिम्मेदारी : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की मिशन की समीक्षा

रतलाम जिले में बेहतर क्रियान्वयन पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी को बधाई दी

रतलाम 27 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जल जीवन मिशन महत्वाकांक्षी योजना है। केन्द्र और राज्य शासन के संसाधनों से क्रियान्वित होने वाले इस मिशन से हर घर में नल से जल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। योजना का सफल क्रियान्वयन सभी जन-प्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारियों की सामूहिक जिम्मेदारी है। योजना में हो रहे निर्माण कार्यों के प्रति सजग रहना और समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करना आवश्यक है। जल-स्त्रोतों को इस प्रकार चिन्हित किया जाए कि ग्रीष्म ऋतु में निरंतर जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके। मिशन में पाइप लाइन डालने के लिए की गई खुदाई का रेस्टोरेशन कार्य प्राथमिकता से तत्काल पूर्ण किया जाए। जिला तथा राज्य स्तर के अधिकारी निरंतर भ्रमण कर कार्यों की गुणवत्ता और समय-सीमा में उन्हें पूर्ण करना सुनिश्चित करें। वर्षा ऋतु से पहले सभी रेस्टोरेशन के कार्य अनिवार्यतः पूर्ण कर लिए जाएं।

इस दौरान रतलाम जिले में जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी तथा टीम को बधाई दी। रतलाम एनआईसी कक्ष में विधायक जावरा डा. राजेंद्र पांडेपीएचई के कार्यपालन यंत्री श्री प्रदीप गोगादेएसडीओ श्री सुनील मेडा तथा अन्य इंजीनियर उपस्थित थे। वीसी में विधायक डा. पांडे ने मुख्यमंत्री को रतलाम जिले में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी देते हुए आवश्यक चर्चा की। कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने मुख्यमंत्री को जिले में जल जीवन मिशन के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा जल निगम द्वारा किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी।

प्रमुख तकनीकी कार्यपेटी कॉन्ट्रेक्टर को नहीं दिए जाएँघटिया और विलंब से हुए कार्य का भुगतान रोकें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिले अपने कार्यों का रोडमेप बना कर सप्ताह वार लक्ष्य तय करेंकार्य को गति दें और जून-जुलाई तक पूर्ण होने वाले कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करवायें। योजनाओं के सुचारू संचालन और संधारण के लिए ग्राम पंचायतोंग्रामजल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों को जागरूक कर दायित्व सौंपा जाए। एल एंड टी सहित जिन फर्मों को कार्य सौंपे गए हैंवे प्रमुख तकनीकी कार्यपेटी कॉन्ट्रेक्टर को न दें। जिलों में कार्य कर रही फर्मप्रदेश के विकास में हमारी सहयोगी हैं। जिले के अधिकारीठेकेदारों से निरंतर संवाद में रहें। जिन ठेकेदारों के कार्य गुणवत्तापूर्ण हैं और जो समय-सीमा का पालन करते हैंउन्हें हरसंभव सहयोग प्रदान करें। घटिया और विलंब से कार्य करने वालों के भुगतान रोके जाएँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैठक के प्रथम सत्र में इंदौर और उज्जैन संभाग की जिलेवार समीक्षा की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उज्जैन संभाग की समीक्षा के दौरान रतलाम के बाजना क्षेत्र के कुछ गाँवों के पानी में फ्लोराइड की समस्या के आने से एकल योजना के स्थान पर समूह योजना बना कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।

======================

बेहतर देखभाल एवं पोषण से हिमांशी अब स्वस्थ होकर प्रसन्न है

रतलाम 27 मार्च 2023/ कुम्हार मोहल्ला वार्ड क्रमांक 46 रतलाम में निवासरत साढ़े चार वर्ष की बालिका हिमांशी हिमोग्लोबिन 3.4 होकर गंभीर कुपोषित थी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता शर्मा द्वारा पर्यवेक्षक श्रीमती मंजू वर्मा को आंगनबाड़ी केंद्र निरीक्षण के समय बालिका की स्थिति के बारे में बताया गया कि वे आंगनबाड़ी केंद्र की नियमित सेवाएं हिमांशी को दे रही है परंतु स्वास्थ परिक्षण के समय बालिका की कमजोर स्थिति के कारण डॉक्टर द्वारा पोषण पुनर्वास केंद्र हेतु रेफर किया है परंतु बालिका की माता आशा तथा पिता संजय पोषण पुनर्वास केंद्र में बालिका को भर्ती करने में आवश्यक सहयोग नहीं कर रहे है और न ही रुचि ले रहे है जिससे बालिका की हालत में सुधार नहीं हो रहा है।

पर्यवेक्षक तत्काल बालिका हिमांशी के परिजन से मिली एवं बालिका की गंभीर स्थिति से अवगत करवाते हुए तत्काल बालिका हिमांशी को पोषण पुनर्वास केंद्र रतलाम में भर्ती करने हेतु तैयार किया। परिजन द्वारा यह भी बताया गया कि वे ईट भट्ठे पर कार्य करते है एवं घर के अन्य बच्चों के साथ बालिका हिमांशी को मिट्टी खाने की आदत है जिसके कारण खाने में रुचि नहीं लेती है और उल्टी कर देती है। बालिका हिमांशी को 12 अप्रैल से 27 अप्रैल .22 तक पोषण पुनर्वास केंद्र रतलाम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की देखरेख में भर्ती रखा गया।

बालिका को आंगनवाड़ी से मिलने वाले पोषाहार की निरंतरतातृतीय मील का प्रदाय तथा नियमित फॉलोअप के कारण बालिका की स्थिति में सुधार होकर बालिका का हिमोग्लोबिन भी ग्राम से अधिक होकर बालिका हिमांशी सामान्य हो गई है। बालिका हिमांशी के स्वास्थ्य में सुधार होकर ठीक से खाने लगी हैं जिससे परिजन अत्यधिक प्रसन्न है।

==============================

खराब समय में अशोक कुमावत की कमाई पीएम स्वनिधि योजना

रतलाम 27 मार्च 2023/ प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना रतलाम जिले में लॉक डाउन की मुश्किलों के दौरान छोटा-मोटा फेरी का धंधा करने वाले व्यापारी व्यवसायियों के लिए वरदान साबित हुई। इस योजना ने कोरोना काल की कठिनाइयों भरे दिनों मे उन लोगों को सहारा दिया है जो छोटे स्तर पर या फेरी लगाकर अपना गुजर-बसर करते हैं। अशोक कुमावत कई वर्षों से सब्जी की दुकान संचालित कर अपने परिवार का गुजर-बसर कर रहे हैं। अशोक को भी कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान व्यापार बंद हो जाने के कारण मुसीबत का सामना करना पड़ा। आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई, घर में चूल्हे चौके के लिए भी ऐसा नहीं था। जमा पूंजी भी धीरे-धीरे खत्म हो गई।

योजना का लाभ लेने के लिए अशोक कुमावत नगर परिषद गए और आवेदन किया। उनका आवेदन स्वीकृत हुआ, 10 हजार रूपए का ऋण मिला जो बगैर ब्याज के था। अशोक ने ऋण की राशि से सब्जी व्यापार को पुनः खड़ा किया, उसकी गाड़ी पटरी पर आई। समय पर बैंक की किस्त चुकाई तो 20 हजार रूपए का बगैर ब्याज कारण दोबारा मिल गया जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और अच्छी हो गई। आज अशोक और उनका परिवार खुशहाल जिंदगी जी रहा है। अपनी खुशहाली के लिए अशोक मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देता है। अशोक का मोबाइल नंबर 83497 11225 है।

==============================

गेहूं उपार्जन 31 मार्च तक बंद रहेगा

रतलाम 27 मार्च 2023/ गेहूं की खड़ी फसल में असामयिक वर्षा के कारण नमी की मात्रा में वृद्धि से समर्थन मूल्य पर खरीदी के तहत उपार्जन केंद्रों पर नमीयुक्त अमानक गेहूं विक्रय हेतु पहुंच रहा है, जिस कारण केंद्रों पर भारत सरकार द्वारा निर्धारित एफएक्यू गुणवत्ता के गेहूं की खरीदी संभव नहीं हो पा रही है। किसानों को अपने गेहूं को सुखाकर निर्धारित नमी की मात्रा अनुसार विक्रय करने का अवसर प्रदान करने के दृष्टिगत शासन के निर्देशानुसार रतलाम जिले में 28 मार्च से 31 मार्च तक की अवधि में गेहूं उपार्जन का कार्य स्थगित किया गया है। ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों द्वारा उपरोक्त अवधि में गेहूं विक्रय हेतु किए गए स्लॉट बुकिंग को निरस्त किया जाएगा। कृषक द्वारा सुविधा अनुसार पुनः स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी।

==============================

चना, मसूर, सरसों केउपार्जन हेतु 12 केंद्र बनाए गए

रतलाम 27 मार्च 2023/ जिलें में  चना, मसूर, सरसों की फसल का विगत 25 मार्च से प्रारंभ हो गया है तथा आगामी  31 मई तक  उपार्जन किया जावेगा। इसके लिए जिलें में कुल 12 केन्द्र निर्धारित किये गये है।

जिसमें रतलाम विकासखण्ड में प्राथमिक सहकारी समिति धराडमूंदडी एवं लुनेरा, विकासण्ड सैलाना में दी विपणन सैलानाविकासखण्ड पिपलौदा में प्राथमिक सहकारी समिति पिपलौदाविकासखण्ड जावरा में प्राथमिक सहकारी समिति उपलई क्रमांक 01 एवं 02, भीमाखेडीविकासखण्ड आलोट में दी विपणन आलोटप्राथमिक सहकारी समिति तालप्राथमिक सहकारी समिति आलोटकछालिया एवं तालोद में खरीदी हेतु केन्द्र निर्धारित किये गये है।

चनामसूरसरसों के उपार्जन हेतु इच्छुक किसान अपना स्लॉट सम्ब‍न्धित केन्द्रो पर बुक कराकर अपनी फसल का सुगमतापूर्वक समर्थन मूल्य पर उपार्जन करें। उपार्जन केन्द्र पर किसानो की सुविधा हेतु छायापानीआदि की व्यवस्था  भी की गयी है । साथ ही खरीदी केंद्रों के लिए 12 नोडल अधिकारी एवं 6 सेक्टर अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।

===============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}