नीमचमध्यप्रदेश
समाचार मध्यप्रदेश नीमच 08 जुलाई 2024

////////////////////////
सार्वजनिक कुआं नपा की अनदेखी का शिकार

=============
बीते एक माह से बंद पड़ी है कई क्षेत्रो की स्ट्रीट लाईटें
ज्यादा लाचार हो चुके नपाध्यक्ष एवं सीएमओ, छोटी समस्या नहीं हो पा रही हल, तो बड़ी से कैसे निपटेंगे
मेंन्टेनेंस सामान भी नहीं उपलब्ध हो पा रहे है की जा रही नौटंकी-
नीमच। शहर के प्रत्येक वार्ड में मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखने की जिम्मेदारी नगरपालिका की होती है, विगत कुछ माह से नगरपालिका की कार्यप्रणाली जनहितार्थ नहीं देखी जा रही है, हालात ये हो रहे है कि मेंटेनेंस करने के नाम पर भी नगरपालिका के जिम्मेदार सामानों की कमी बताकर अपने काम से पल्ला झाड़ रहे है। वर्तमान में नगरपालिका के हालात ग्राम पंचायत से भी ज्यादा लाचार नजर आ रहे है,जबकि नीमच की नगरपालिका को प्रदेश की चुनिंदा नगरपालिका में गिना जाता है। वर्तमान में यहां की कार्यप्रणाली दिखावे के मामले में अधिक और धरातल पर जीरो हो चुकी है।
शहर के अंतर्गत आने वाले वार्ड नं. 07, 08, 09, 10, 11 के साथ ही अन्य वार्डाे की बात करे तो इन क्षेत्रों में कई जगह दो -दो माह से स्ट्रीट लाईटें बंद पड़ी है। बात करे वार्ड नं. 8 के अंतर्गत आने वाले गणपति नगर की तो इस क्षेत्र में बीते 10 दिनों से घना अंधेरा छाया हुआ है। बारिश का मौसम चल रहा है ऐसे में जहरीले जानवरों का डर तो बना हुआ रहता है ही वही चोर उठाईगिरों का डर भी बना हुआ रहता है। उक्त क्षेत्रों में में बीते दिनों चोर उर्ठाईगिरो की आवाजाही अधिक देखी गई। ऐसे में रात्रि में अंधेरा रहने से लोगो में दहशत व्याप्त है।
इस संबंध में नपा के जिम्मेदारों के बयानो को देखे तो उनके द्वारा बिजली के उपकरणों का,नये सामानों का भारी अभाव बताया जा रहा है जिसके कारण शहर के जिस भी क्षेत्रों में मेन्टेनेंस के नाम पर बिजली के उपकरणों की आवश्यकता लगने पर वहां ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है। रहवासियों द्वारा चर्चा करने पर सामान नहीं है कहकर पल्ला झाड़ा जा रहा है।
वर्तमान में नीमच नगरपालिका के जो हालात हो रहे है वो पहले कभी भी नहीं देखे गये। ऐसे हालातो को देखे तो क्या नपाध्यक्ष और सीएमओं इतने लाचार हो चुके है कि वे बिजली के सामान भी उपलब्ध नहीं करवा पा रहे है। ऐसे में समझा जा सकता है कि जब छोटी समस्या इनसे हल नहीं हो पा रही है तो बड़ी समस्या से ये कैसे निपटेंगे? कुल मिलाकर नगरपालिका की वर्तमान कार्यप्रणाली से निष्कर्ष ये निकला कि जनता समस्या से जूझती रहे पर नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि टस से मस नहीं होंगे और ना ही जनता की समस्या का निदान नहीं करेंगे।
ज्यादा लाचार हो चुके नपाध्यक्ष एवं सीएमओ, छोटी समस्या नहीं हो पा रही हल, तो बड़ी से कैसे निपटेंगे
मेंन्टेनेंस सामान भी नहीं उपलब्ध हो पा रहे है की जा रही नौटंकी-
नीमच। शहर के प्रत्येक वार्ड में मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखने की जिम्मेदारी नगरपालिका की होती है, विगत कुछ माह से नगरपालिका की कार्यप्रणाली जनहितार्थ नहीं देखी जा रही है, हालात ये हो रहे है कि मेंटेनेंस करने के नाम पर भी नगरपालिका के जिम्मेदार सामानों की कमी बताकर अपने काम से पल्ला झाड़ रहे है। वर्तमान में नगरपालिका के हालात ग्राम पंचायत से भी ज्यादा लाचार नजर आ रहे है,जबकि नीमच की नगरपालिका को प्रदेश की चुनिंदा नगरपालिका में गिना जाता है। वर्तमान में यहां की कार्यप्रणाली दिखावे के मामले में अधिक और धरातल पर जीरो हो चुकी है।
शहर के अंतर्गत आने वाले वार्ड नं. 07, 08, 09, 10, 11 के साथ ही अन्य वार्डाे की बात करे तो इन क्षेत्रों में कई जगह दो -दो माह से स्ट्रीट लाईटें बंद पड़ी है। बात करे वार्ड नं. 8 के अंतर्गत आने वाले गणपति नगर की तो इस क्षेत्र में बीते 10 दिनों से घना अंधेरा छाया हुआ है। बारिश का मौसम चल रहा है ऐसे में जहरीले जानवरों का डर तो बना हुआ रहता है ही वही चोर उठाईगिरों का डर भी बना हुआ रहता है। उक्त क्षेत्रों में में बीते दिनों चोर उर्ठाईगिरो की आवाजाही अधिक देखी गई। ऐसे में रात्रि में अंधेरा रहने से लोगो में दहशत व्याप्त है।
इस संबंध में नपा के जिम्मेदारों के बयानो को देखे तो उनके द्वारा बिजली के उपकरणों का,नये सामानों का भारी अभाव बताया जा रहा है जिसके कारण शहर के जिस भी क्षेत्रों में मेन्टेनेंस के नाम पर बिजली के उपकरणों की आवश्यकता लगने पर वहां ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है। रहवासियों द्वारा चर्चा करने पर सामान नहीं है कहकर पल्ला झाड़ा जा रहा है।
वर्तमान में नीमच नगरपालिका के जो हालात हो रहे है वो पहले कभी भी नहीं देखे गये। ऐसे हालातो को देखे तो क्या नपाध्यक्ष और सीएमओं इतने लाचार हो चुके है कि वे बिजली के सामान भी उपलब्ध नहीं करवा पा रहे है। ऐसे में समझा जा सकता है कि जब छोटी समस्या इनसे हल नहीं हो पा रही है तो बड़ी समस्या से ये कैसे निपटेंगे? कुल मिलाकर नगरपालिका की वर्तमान कार्यप्रणाली से निष्कर्ष ये निकला कि जनता समस्या से जूझती रहे पर नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि टस से मस नहीं होंगे और ना ही जनता की समस्या का निदान नहीं करेंगे।
=======
रोटरी कैंट ने पौधे एवं बीज वितरित करके प्रकृति उत्सव का शुभारंभ किया

इस अवसर पर मण्डल 3040 के सहायक मंडला अध्यक्ष आशीष गर्ग की उपस्थिति में इस कार्यक्रम को किया गया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा मनुष्य व प्रकृति का अटूट सम्बन्ध है। प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण हम सब की नैतिक जिम्मेदारी भी है व कर्तव्य भी है। शहर में एवं नीमच जिले में 07 से 14 जुलाई तक प्रतिदिन वृक्षारोपण व बीज वितरण एवं प्रकृति से संबंधित कार्य करने की योजना बनाई गई है। हम यह कार्य अनवरत 7 दिनों तक करेंगे। इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष संदेश माहेश्वरी ने बताया विगत कई वर्षों से प्रकृति का बहुत दोहन हुआ है जिसके कारण से प्राकृतिक संतुलन बिगड़ा है इसलिए प्राकृतिक उत्सव मना रहे हैं।और लोगों को संदेश देकर जागरुक कर रहे हैं की ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें एवं पशु पक्षी एवं मानव के हित में कार्य करने का प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम में क्लब के ओमप्रकाश काबरा, अनिल दरक ,श्रीमती संगीता ओसवाल ,कांतिलाल भंसाली, नरेंद्र नलवाया, दिनेश परवाल, रतन लखेरा, मुकेश पाटीदार निर्मल दरक ,सुनील गोयल, सुनील खंडेलवाल, चंचल नागदा, सौरभ सोमानी, विकास जैन, भारतसिंह अहीर,अनिल माहेश्वरी, विकास जैन सचिव आशीष दरक, कोषाध्यक्ष मयंक जायसवाल, समाजसेवी संतोष चोपड़ा एवं शहर के गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया उक्त जानकारी मुकेश बाहेती व प्रदीप ओसवाल द्वारा दी गई।
=======
कलेक्टर श्री जैन आज ई-जनसुनवाई करेगे
नीमच 7 जुलाई 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन प्रति सप्ताह सोमवार को ई जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होते हैं। इसी क्रम में आज सोमवार 8 जुलाई 2024 को कलेक्टर श्री जैन कलेक्टोरेट नीमच से वीडियो कॉन्फ्रोसिग के जरिए मनासा विकासखंड की ग्राम पंचायत साकरियाखेड़ी, टामोटी,हनुमंत्या,पावटी , भदवास के ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनेंगे और उनका निराकरण करेंगे। ई-जनसुनवाई सोमवार 8 जुलाई 2024 को प्रातः 10 बजे से होगी ।
==============
जिला न्यायाधीश ने किया जिला जेल नीमच कनावटी में पौधारोपण

===============