जिला प्रशासन द्वारा 90 करोड़ रूपये मूल्य की 12 बीघा सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त

{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}
स्टेडियम निर्माण के लिए प्रस्तावित है अतिक्रमण से मुक्त जमीन

इस कार्यवाही में पुलिस के100 अधिकारी एवं जवान , न.पा. के 100 अधिकारी- कर्मचारी एवं राजस्व के 50-60 कर्मचारियों के अमले ने संयुक्त रूप से अवैध अतिक्रमण को हटा कर , शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने की कार्यवाही की । एसडीएम नीमच डॉ. ममता खेडे ने बताया कि , नीमच शहर के बगीचा नं 12 स्थित लगभग 12 बीघा शासकीय जमीन पर 6 पक्के मकान बनाकर और शेष भूमि पर कृषि कार्य कर अवैध अतिक्रमण किया गया था । जिसे प्रशासन द्वारा 6 जेसीबी एवं एक पोकलेन मशीन की मदद से हटा दिया गया है । अतिक्रमण मुक्त करवाई गई इस जमीन पर तीन करोड़ रूपये की लागत से सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम निर्माण का कार्य प्रस्तावित है । अतिक्रमण से मुक्त करवाई गई उक्त जमीन शहर के बीचों बीच स्थित होने से काफी कीमती है। इसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 80से 90 करोड़ रूपये बताया जा रहा है ।
इस अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में तहसील दार नीमच नगर श्री संजय मालवीय, तहसीलदार ग्रामीण श्री प्रेमशकर पटेल , तहसीलदार जीरन श्री नवीन गर्ग , नायब तहसीलदार श्रीमती कविता कडेला एवं सुश्री जागृति जाट एवं राजस्व अमला तथा नीमच सीएमओं श्री महेन्द्र वशिष्ठ एवं नपा का अमला भी मौके पर उपस्थित था ।
===================