रोहिन नदी में 35 वर्षीय संजय प्रजापति ने कूदकर दी जान, एसडीआरएफ की तलाश जारी

रोहिन नदी में 35 वर्षीय संजय प्रजापति ने कूदकर दी जान, एसडीआरएफ की तलाश जारी
गोरखपुर पीपीगंज थाना क्षेत्र के अकटहवा घाट पर रोहिन नदी के पुल से शनिवार सुबह 11 बजे 35 वर्षीय संजय प्रजापति ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संजय ने अपने चप्पल और मोबाइल पुल पर रखकर अचानक नदी में छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही पनियरा और पीपीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने संजय के मोबाइल को कब्जे में लिया, जिससे उसकी पहचान जंगल अगही गांव (पीपीगंज टाउन एरिया) के टोला भरवल निवासी संजय प्रजापति, पुत्र स्व. हरिश्चंद के रूप में हुई।
संजय चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। छह वर्ष पहले उसके पिता हरिश्चंद का निधन हो गया था, और वह अपनी मां के साथ रहता था। उसकी शादी पिपराइच कस्बे में हुई थी, और उसके दो बच्चे—14 वर्षीय बेटी ईशा और 6 वर्षीय बेटा कान्हा हैं। सूत्रों के अनुसार, शनिवार सुबह 10 बजे संजय की पत्नी संजना रक्षाबंधन के लिए अपने मायके चली गई थी। बताया जाता है कि संजय ने पत्नी से कहा था कि वह अपनी बहनों के आने के बाद मायके जाए, लेकिन पत्नी नहीं मानी। इससे क्षुब्ध होकर संजय ने अपनी टेंपो बड़ी सेनुरी पर खड़ी कर नदी में छलांग लगा दी।
घटना की सूचना घरवालों को एक घंटे बाद मिली, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी के पास मोबाइल न होने के कारण उसे शाम 4 बजे तक सूचना नहीं मिल पाई थी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम शव की तलाश में जुटी रही, लेकिन शाम 4 बजे तक शव बरामद नहीं हो सका। मौके पर उपनिरीक्षक आदर्श त्रिवेदी, कांस्टेबल अमरजीत यादव सहित पुलिस बल और ग्रामीणों की भीड़ मौजूद थी। गांव में शोक का माहौल है।