दो ऐतिहासिक मंदिरों सहित पांच मंदिरों पर पं भीमाशंकर जी शास्त्री के सानिध्य में भक्तों ने की कलश स्थापना

संस्कार दर्शन
सीतामऊ। धर्म की नगरी छोटी काशी के नाम से विख्यात सीतामऊ नगर के लघु तीर्थ के रूप में विकसित श्री हंडिया बाग में पूज्य संत कमल किशोर जी नगर के कर कमल द्वारा स्थापित श्री हंडिया बाग गौशाला समिति के तत्वाधान में पांच मंदिरों पर कलश स्थापना कर मंदिरों को पूर्ण किया गया।
जिसमें दो मंदिर देवाधिदेव महादेव के ज्योतिर्लिंग तथा हनुमान जी का मंदिर अति प्राचीन नहीं साथ ही नवग्रह एवं शनि देव का मंदिर तथा मां दुर्गा, अन्नपूर्णा गायत्री मंदिर पर कलश स्थापना का कार्य गौशाला समिति के अध्यक्ष श्री संजय लाल जाट कोषाध्यक्ष श्री नरेंद्र दुबे सचिव श्री संग्राम सिंह राठौड़ डॉ अर्जुन पाटीदार , समाजसेवी श्री तरुण घाटिया, हंसराज पाटीदार के अथक मेहनत एवं प्रयासों से श्रीमद् भागवत कथा के शुभ अवसर पर रविवार को पंडित श्री भीमाशंकर जी शास्त्री के सानिध्य में दानदाता श्री सुधीर भार्गव श्री मुरलीधर पागानी श्री सुरेंद्र व्यास श्री कैलाश पोरवाल लदुना श्री मांगीलाल डपकरा श्रीमती द्रोपती शांतिलाल जी घाटिया श्री यशपाल सिंह पंवार लदुना आदि के सहयोग से पांचो मंदिरों पर कलश स्थापना वरिष्ठ समाजसेवी श्री सत्यनारायण सोनी काका श्री प्रेम शंकर पाटीदार बंबोरी वाले श्री सत्यनारायण गुर्जर खोती श्री मांगीलाल उदिया दीपाखेड़ा वाले डॉक्टर अर्जुन पाटीदार मुवाला श्री हंसराज पाटीदार खेड़ा श्री श्यामलाल पाटीदार द्वारा भक्तों के जयकारों के साथ कलश की स्थापना की गई।