नीमचमध्यप्रदेश

10 वीं, 12 वीं के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत से अधिक रहे- श्री चन्‍द्रा

===========

कलेक्‍टर ने जिले के विद्यालयों के त्रैमासिक परीक्षा परिणामों की समीक्षा की

परीक्षा परिणामों में सुधार लाने के दिए निर्देश

नीमच 10 अक्‍टूबर 2024, जिले के सभी विद्यालयों में सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक स्‍तर में सुधार के लिए सभी शिक्षक विशेष प्रयास करे। कक्षा 10वीं एवं 12वीं के सभी विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत से अधिक रहे। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले के सभी सी.एम.राईज एवं पी.एम. श्री विद्यालयों और अन्‍य शासकीय विद्यालयों के त्रै‍मासिक टेस्‍ट के आधार पर कक्षावार परिणामों की समीक्षा करते हुए दिये। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि सभी विद्यार्थी ए ग्रेड में रहे कोई भी विद्यार्थी ए ग्रेड से नीचे ना रहे। उन्‍होंने स्‍कूल प्राचार्यों, बी.आर.सी., पी.एम.श्री विद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिए, कि मासिक एवं त्रैमासिक टेस्‍ट के आधार पर कमजोर बच्‍चों का आंकलन कर परीक्षा परिणाम एवं ग्रेड में सुधार लाए। उन्‍होंने कहा, कि सी.एम.राईज एवं पी.एम.श्री विद्यालय का कोई भी विद्यार्थी ए ग्रेड से नीचे न रहे।

शिक्षकों के रिक्‍त पदों पर वैकल्पिक व्‍यवस्‍था करे– कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा ने सभी सी.एम.राईज एवं पी.एम.श्री विद्यालयों में पदस्‍थ शिक्षकगणों के रिक्‍त पदों की जानकारी ली। उन्‍होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया, कि वे विद्यालयों में रिक्‍त विभिन्‍न विषयों के शिक्षकगणों के पदों का आंकलन कर, शिक्षकों की वैकल्पिक व्‍यवस्‍था कर पदस्‍थापना करवाए, जिससे कि अध्‍यापन कार्य प्रभावित न हो। जिला शिक्षा केंद्र द्वारा संचालित गतिविधियों की समीक्ष के दौरान कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि प्रति‍माह निर्धारित लक्ष्‍य अनुरूप डी.पी.सी., ए.पी.सी., बी.आर.सी. एवं सी.एस.सी. अपने क्षेत्र के शत-प्रतिशत विद्यालयों का भ्रमण, निरीक्षण कर, विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्‍तर में सुधार लाने के विशेष प्रयास करे। परीक्षा परिणामों में सुधार लाये। कलेक्‍टर ने मासिक टेस्‍ट के आधार पर संतोषजनक परिणाम नहीं पाए जाने वाले सीएम राईज सिंगोली के प्राचार्य, चल्‍दू के प्राचार्य एवं संबंधित बी.आर.सी.जावद को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश भी जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।

बैठक में कलेक्‍टर ने पी.एम.श्री विद्यालयों एवं सी.एम.राईज विद्यालयों में फिजिक्‍स, गणित एवं केमेस्‍ट्री की आधुनिक लैब, अटल टिकरिक लैब स्‍थापित करने, इन विद्यालयों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्‍स, ए.आई. अध्‍यापन की सुविधा उपलब्‍ध कराने के संबंध में भी प्राचार्यों से चर्चा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}