फोरलेन कनेक्टिविटी को लेकर NHAI प्रोजेक्ट डायरेक्टर से मिले नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि

शामगढ़। विगत दिनों शामगढ़ एवं आसपास की क्षेत्र की जनता के द्वारा फोर लाइन कनेक्टिविटी की मांग को लेकर किए गए आंदोलन में लिखित आश्वाशन मिलने के बाद मकाडा़वन में नो वर्क लैंड घोषित होने के बाद आगे का कार्य शुरू हो चुका है। नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई यादव नेशनल हाईवे अथॉरिटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री पुरबिया से मिले। नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव ने श्री पुरबिया से मिलकर उन्हें जानकारी दी की शामगढ़ मंदसौर जिले का सबसे बड़ा नगर है फोर लेन कनेक्टिविटी होने पर आसपास क्षेत्र के 150 गांव इंदौर उज्जैन से जुड़ जाएंगे जिसकी वजह से हजारों लोग व्यापारिक स्वास्थ्य चिकित्सा एवं अन्य कई क्षेत्रों के लिए सीधे इंदौर उज्जैन से जुड़ जाएंगे हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
श्री पुरबिया ने भी नपा अध्यक्ष से सार्थक चर्चा की आपने मकडा़वन में कनेक्टिविटी की संभावना से इनकार नहीं किया है जल्द ही कुछ सार्थक परिणाम मिलेगे।