श्री कष्टहरन बालाजी मंदिर कथा पांडाल में पांचवें दिन भगवान श्री राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न का विवाह का हुआ आयोजन

भावगढ़ – श्री मणीमहेश चेतन्य जी के मुखारविंद से श्री राम कथा का सेवन कराया जा रहा है आज बुधवार को श्री कष्टहरन बालाजी मंदिर कथा पाण्डाल में पांचवें दिन भगवान श्री राम लक्ष्मण भरत सत्रुगण का विवाह कराया गया भगवान कि बारात श्री राम जानकी मन्दिर से बड़े ही धूमधाम से D J एवं 25 गाडियां के साथ गांव में निकली आतिशबाजी भी कि गई एवं गांव में बारात का जगह-जगह स्वागत भी किया गया गांव के मुख्य मार्ग गणेश चोक सदर बाजार बड़े गेट चुपना बायपास मन्दसौर विवेकानंद स्कूल बस स्टैंड नान्दवेल रोड़ होकर बारात कथा महोत्सव पाण्डाल में पहुंची सभी ने आतिशबाजी एवं पुष्प वर्षा कि तत् पश्चात राजा दशरथ के चारो पुत्र राम लक्ष्मण भरत सत्रुगण का विवाह राजा जनक कि पुत्रीयो से कराया गया चारों राजकुमारों ने राज कुमारीयो को वर माला पहनाई सभी को बहुत ही खुशी हुई भक्तजनों ने हिसामणी कि ओर भजनों पर नृत्य भी किया