दलित की बिन्दोली रोकी,अलर्ट मुड़ में आया पुलिस प्रशासन,29 नामजद आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

****************************
पुलिस ने मोर्चा संभाल,दबंगो पर कार्यवाही कर,पुनः अभिरक्षा में बिन्दोली का संचालन करवाया
गरोठ। बीती रात्रि में गरोठ थाना अंतर्गत के ग्राम पिपलिया राजा में दबंगो ने एक दलित समाज द्वारा बिन्दोली निकाले जाने का विरोध करते हुए बिन्दोली रोकी तथा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया।
जानकारी के अनुसार उक्त घटना की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने गम्भीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंगार को सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जिंसके पश्चात बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुचा जहा मेघवाल समाज के आर्मी जवान के विवाह समारोह में बिन्दोली निकाली जा रही थी जिसमे मीणा समाज के 50 से अधिक लोगो ने बिन्दोली का विरोध किया तथा मारपीट की घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने उक्त घटना को गम्भीरता से लिया तथा 29 नामजद लोगो के विरुद्ध बलवा,मारपीट तथा एससी एसटी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की तथा भारी पुलीस बल की मौजूदगी पुनः संचालन करवाया गया।