पेड़ पौधे हमें अपना सब कुछ देते हैं हम भी जीवन मे उन्हें कुछ देना सीखे- श्रीमती कविता यादव

********************
भारत विकास परिषद शामगढ ने स्थापना दिवस पर किया पौधारोपण
शामगढ़ । पेड़ पौधे हमें अपना सब कुछ देते हैं हम भी जीवन मे उन्हें कुछ देना सीखे उक्त विचार नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव ने भारत विकास परिषद के 60 वें स्थापना दिवस के अवसर पर शामगढ शाखा द्वारा आयोजित बरसाना धाम गौशाला शांतिकुंज शामगढ़ में पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये और परिषद परिवार के सभी सदस्यों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए परिषद द्वारा पर्यावरण राष्ट्रहित एवं सेवा क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की
शांतिकुंज स्थित बरसाना धाम गौशाला में पौधारोपण कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री नरेंद्र यादव बरसाना धाम गौशाला के संचालक बाबूलाल विश्वकर्मा समाजसेवी दिनेश गुप्ता सुरेश सेठिया सहित परिषद परिवार के प्रांतीय पदाधिकारी विनोद काला मनोज जैन मुकेश दानगढ़ शाखा अध्यक्ष महेश मांदलिया उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता राकेश धनोतिया मातृछाया सचिव पलाश चौधरी कोषाध्यक्ष अर्पित जैन आकाश मंडवारिया एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।