मंदसौरमंदसौर जिला
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पाटीदार ने चिरमोलिया में किसानों पशुपालको से भेंट की


इस अवसर पर श्री राम सिंह गुर्जर, श्री देवीलाल गुर्जर, श्री जुझार सिंह आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे। आपसे डेयरी को संचालित करने में आ रही बाधाओं के बारे में एवं सांची दुग्ध संघ की कार्य पद्धति के बारे में विस्तृत चर्चा की।और दुग्ध उत्पादन पशुपालक किसान कैसे अपनी आमदनी को बढा सकते आदि विषयों पर सुझाव दिया एवं विचारों से अवगत हुए।
उल्लेखनीय है कि चिरमोलिया ग्राम पूर्व विधायक एवं किसान नेता के नाम से प्रसिद्ध जिला पंचायत अध्यक्षा के दादा ससुर स्वर्गीय श्री नानालाल जी पाटीदार की कर्मभूमि रही है एवं गांव के बड़े बुजुर्ग आज भी कई घटनाओं का जिक्र करते हुए उनका नाम बड़े आदर एवं सम्मान के साथ लेते हैं।