
डेहरी में 24 फरवी को होगा जॉब कैंप का आयोजन
डेहरी(रोहतास):–बिहार
अवर प्रादेशिक नियोजनालय डालमियानगर में 24 फरवरी को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन होगा। जिसकी जानकारी नियोजन पदाधिकारी रजिया इदरीसी ने दी है। नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि जॉब कैंप में सुब्रोस लिमिटेड अहमदाबाद गुजरात के द्वारा ऑटोमोबाइल क्षेत्र में टर्नर फीटर मैकेनिस्ट इलेक्ट्रिशियन डीजल एवं मैकेनिकल पद पर योग्य आवेदकों का चयन किया जाना है। जिसके लिए कुल 100 पद रिक्त हैं। आवेदकों का कार्यक्षेत्र अहमदाबाद गुजरात होगा। जॉब कैंप में चयन प्रक्रिया ऑनलाइन साक्षात्कार के माध्यम से होगा। चयनित आवेदकों का सीटीसी प्रति माह 11हजार 50 रुपए से 17 हजार 750 रुपए तथा उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए। साथ ही 8वीं, 10वीं एवं 12वीं के आवेदक भी इस जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं। कैंप में भाग लेने वाले आवेदकों के पास पते का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र एवं बैंक पासबुक होना अनिवार्य है।