सीतामऊ नगर के माफिया स्थानीय प्रशासन पे भारी शासकीय भूमि पर खुलेआम नाले पर पाइप डालकर कब्जा किए जा रहे
The mafia of Sitamau city is heavy on the local administration.

**************************
जगदीश चंद्र चौहान
सीतामऊ- भू माफियाओं के खिलाफ लिखित शिकायत देने के बाद भी स्थानीय प्रशासन क्यो कार्यवाही नही करता हे माफिया सरेआम शासकीय भूमि नाले में कालम खड़े कर बाउंड्री वॉल बनाई जा रही है एवं नाले में पाइप रखे गए है आखिर स्थानीय प्रशासन को माफियाओं के ऊपर क्यों मेहरबान दिखाई दे रही हे कई माफियाओं ने नालो के ऊपर कालोनीया काटी जा चुकी हे पर पर राजस्व विभाग अधिकारी कार्यवाही करने में क्यो संकोज करते हे ये सबसे बड़ा प्रश्न उठता हे मीडिया द्वारा पेपर सोसल मीडिया पर खबरे चलने के बाद भी अगर स्थानीय प्रशासन नही जागता है तो कई न कई अधिकारियो की मिली भगत सामने आती है नाले के ऊपर माफियाओं द्वारा पाइप डालने की लिखित शिकायत तहसील सहित नगर परिषद को दे दी गई लेकिन सब कार्यवाही के नाम से कन्नी काटते नजर आते है आखिर माफियाओं द्वारा खुलेआम शासकीय भूमियो पर अवैध अतिक्रमण करते रहते है पर कोई भी अधिकारी कार्यवाही कार्यवाही करने में पीछे पैर कर लेते हे आखिर सीतामऊ के भू माफिया प्रशासन के ऊपर हावी तो नही हे लगता तो ऐसा ही है क्यों की कार्यवाही नही होती हे कभी गुलाबी रंगो के कारण तो नहीं की जा रही हो तो वो भी बंद हो चुके हैं उनकी भी आस समाप्त हो चुकी हे कुछ दिनों पहले राजस्व अमले ने गांव लावरी तंबोलिया रोड़ पर एक किसान का अतिक्रमण हटाकर वा वाही लूटी किया अतिक्रमण सिर्फ गरीबो एवं किसानों का ही दिखता है किया भू माफियाओं का अतिक्रमण नही दिखाई देता तभी तो स्थानीय प्रशासन पर सवाल उठते है ग्रामीणों में तो वैसे ही गाइड लाइन कम हे भूमि की पर नगर में तो करोड़ों रुपए की शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर लेते हे फिर भी प्रशासन मोन धारण किए हुवे हे कार्यवाही के नाम पर अब देखना होगा की इतना लिखने के बाद भी प्रशासन एवं नगर परिषद किया कार्यवाही करते है या मौके पर जाकर इति श्री कर लेंगे