8 सूत्रीय मांगो को लेकर हड़ताल पर विद्युत अधिकारी व कर्मचारी

*************
मंदसौर। संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अभियंता संघ, यूनाइटेड फॉर्म फॉर पावर एम्पलाइज व इंजीनियर, पावर इंजीनियर एम्पलाइज एसोसिएशन से जुड़े तमाम अधिकारी कर्मचारी अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं।
मंदसौर में विद्युत विभाग कार्यालय के बाहर सभी कर्मचारी हड़ताल कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। अधीक्षक यंत्री औधिर आचार्य ने बताया कि हमारे तीन संगठन अपनी 8 जायज मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल से अब उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही हैं। शुक्रवार को मंदसौर में चंबल कॉलोनी में कई किसान ट्रांसफार्मर लेने पहुंचे, लेकिन किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा। *इन मांगों को लेकर की जा रही हड़ताल*
1.ज्वॉइंट वेंचर एवं टीबीसीबी वापस लें।, 2.पेंशन की सुनिश्चित व्यवस्था, कंपनी नियुक्त कर्मियों को पुरानी पेंशन, डीआर और चतुर्थ वेतनमान के आदेश जारी किए जाएं।, 3.सातवें वेतनमान में 3 स्टार मैट्रिक्स विलोपित किया जाए।, 4.संविदा का नियमितिकरण एवं सुधार उपरांत वर्ष 2023 संविदा नीति लागू करें।, 5.आउटसोर्स की वेतनवृद्धि के साथ 20 लाख का दुर्घटना बीमा एवं 3 हजार रुपए जोखिम भत्ता दें।, 6.कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर कर मूल वेतन 25300/- से अधिक किया जाए। वर्ष 2018 के बाद के कनिष्ठ अभियंताओं की वेतन विसंगति दूर की जाए। 7.उच्च शिक्षा प्राप्त कनिष्ठ अभियंताओं को सहायक अभियंता एवं कर्मचारियों को कनिष्ठ अभियंता की नियुक्ति हेतु नीति बनाई जाए। ट्रांसमिशन में आईटीआई कर्मचारियों को क्लास 4 की जगह क्लास 3 में रखा जाए।