
*********
ताल –शिवशक्ति शर्मा
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के ताल के वरिष्ठ शिक्षक प्रीतम लाल मेहता शनिवार को सेवा निवृत हो गए। उनकी सेवा निवृत्ति पर विद्यालय द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में कन्या संकुल के प्राचार्य प्रमोद भट्ट, वरिष्ठ शिक्षाविद् शिव शक्ति शर्मा, पेंशनर एसोसिएशन के प्रताप नारायण दीक्षित, समाजसेवी लक्ष्मी नारायण व्यास ,हाजी सरफराज खान पठान, पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी अमर बहादुर सिंह, राम प्रसाद धाकड़, एवं मुन्नीलाल दिवाकर अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सभी वक्ताओं ने श्री मेहता के कार्यकाल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। श्री मेहता को विद्यालय परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन पत्र दिया गया। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र सिंह सिसोदिया ने किया। आभार राजू खान ने माना। अभिनंदन पत्र का वाचन रमेश परमार ने किया। स्वागत भाषण संकुल प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा ने दिया।
कार्यक्रम में मंजू सूर्यवंशी, कारुलाल माली,राजू खान, प्रतिभा सोनी, कौसर खानम, सीमा उपाध्याय, अनिल राठौड़ श्रवण परमार अमित रामावत ,कविता ओरा, राकेश जैन, ज्योति पाटीदार,,हारून पठान शंकर सिंह बारोट, पत्रकार वाहिद खान पठान, प्रकाश यति, धर्मेन्द्र भट्ट आदि ने श्री मेहता का पुष्पहारों से स्वागत किया। श्री मेहता को विद्यालय से उनके निवास तक चल समारोह के साथ ले जाया गया।