समाचार मध्यप्रदेश नीमच 05 सितंबर 2024 गुरुवार

=============
चल्दू में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम सम्पन्न
नीमच 4 सितम्बर 2024, नीमच जनपद की ग्राम पंचायत चल्दू के स्कूल परिसर व आंगनवाड़ी केंद्र में महिला एवं बाल विकास विभाग व्दारा बेटी बचाओं, बेटी पढाओं तहत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 40 महिलाओं एवं 84 बालक, बालिकाओं ने भाग लिया। प्रशासक वन स्टॉप सेंटर सखी श्रीमती दुर्गा शर्मा ने कानूनी जागरूकता के अतंर्गत कानूनों से संबंधित जानकारी दी। पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि एवं आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक श्रीमती इंदु सोनी ने महिलाओं, बालिकाओं को बी.एन.एस.2023 नवीन कानूनों घरेलू हिंसा अधिनियम महिला और बच्चों के विरूद्ध अपराध, बाल विवाह की रोकथाम एवं वन स्टॉप सेंटर की जानकारी दी। हेल्पलाईन नम्बरों से अवगत कराया।
===================
रामपुरा में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम सम्पन्न
नीमच 4 सितम्बर 2024, जिले की तहसील रामपुरा के ग्राम फुलपुरा एवं कुंडालिया के आंगनवाडी केंद्र में महिला एवं बाल विकास विभाग व्दारा पोषण माह के तहत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 68 महिलाओं एवं 43 बालक, बालिकाओं ने भाग लिया। प्रशासक वन स्टॉफ सेंटर सखी कानूनी जागरूकता के अंतर्गत कानूनों से संबंधित जानकारी दी। सहायक संचालक श्रीमती सोदामनी शिवहरे ने महिलाओं, बालिकाओं को बी.एन.एस.2023, नवीन कानूनों, घरेलू हिंसा अधिनियम महिला और बच्चों के विरूद्ध अपराध के बारे में तथा बाल विवाह की रोकधाम, वन स्टॉप सेंटर से संबंधी जानकारी दी तथा हेल्पलाईन नंबरों से अवगत कराया। पोषण माह के अंतर्गत महिलाओं को कुपोषण निवारण के बारे में बताया और पोषण आहार में विभिन्न प्रकार के फल व विभिन्न सब्जियों के बारे में बताया एवं पौष्टिक आहार की सम्पूर्ण जानकारी दी।
========
जिले मे 14 सितम्बर, को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने किया जा रहा है व्यापक प्रचार-प्रसार
प्रचार-रथ को हरी झण्डी दिखाकर, किया रवाना
नीमच 4 सितम्बर 2024, जिला मुख्यालय नीमच तथा तहसील मुख्यालय मनासा एवं जावद न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार 14 सितम्बर, 2024 (शनिवार) को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से दीवानी प्रकरणों, शमनीय आपराधिक प्रकरणों, राजस्व, पारिवारिक विवाद, मोटर दुर्घटना के क्लेम प्रकरणों एवं बैंको, विद्युत विभाग, बी.एस.एन.एल, नगरपालिका आदि से संबंधित लंबित एवं प्रीलिटिगेशन आदि अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह और समझौते के माध्यम किया जावेगा।
इस नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच द्वारा विभिन्न माध्यमों से लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में नीमच शहर के विभिन्न क्षेत्रों एवं गावों में प्रचार-रथ के माध्यम से अलाउंस कर, सर्वसंबंधितों को नेशनल लोक अदालत की जानकारी देने, म.प्र.विद्युत वितरण कंपनी, नीमच के सहयोग से तैयार प्रचार रथ को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुशांत हुद्दार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय डा. श्री कुलदीप जैन, विशेष न्यायाधीश(एट्रोसिटिज) श्री आलोक कुमार सक्सेना, जिला न्यायाधीश श्री राकेश कुमार शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नज़मा बेगम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री राम प्रकाश अहिरवार एवं न्यायाधीश श्रीमती पुष्पा तिलगाम, श्रीमती अंकिता गुप्ता एवं श्री विशाल खाड़े व श्री अंकित जैन, ए.डी.एम.श्रीमती लक्ष्मी गामड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री हर्षित बिसेन सहित म.प्र. विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारीगण उपस्थित थे। प्रचार-रथ द्वारा नीमच जिले के शहरी क्षेत्रो एवं गांव-गांव मे जाकर लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
इसके पश्चात प्रधान जिला न्यायाधीश ने जिला मुख्यालय के सभी न्यायाधीशगणों एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एडीएम के साथ बैठक विश्रामकक्ष में ली गई। बैठक के माध्यम से सभी न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया, कि वे लोक अदालत हेतु चिन्हित राजीनामा योग्य प्रकरणों के अधिवक्तागणों से नियमित समन्वय बनाये रखे तथा धारा 138 एन.आई.एक्ट के अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों का निराकरण हो सके, इसके लिए आवश्यक सकारात्मक प्रयास करें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया, कि न्यायालयों द्वारा लोक अदालत के जारी किये गये सूचना-पत्र/समन्स की तामिली अविलम्ब सुनिश्चित करावें तथा एडीएम को निर्देशित किया, कि शासन के अधीनस्थ विभिन्न विभागों के द्वारा रखे जा रहे प्रीलिटिगेशन प्रकारणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण के लिए सार्थक प्रयास करें।
बैठक में उपस्थित सभी अधिकारीगणों ने नेशनल लोक अदालत 14 सितम्बर 2024 को सफल बनाने का विश्वास दिलाया। जो भी व्यक्ति अपने विद्युत संबंधी प्रकरण का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से करवाना चाहता है, विद्युत मण्डल के कार्यालयों पर अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला न्यायालय नीमच स्थित कार्यालय में सम्पर्क कर सकता है।
============
आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, मोबाइल चलाते समय हुआ हादसे का शिकार
नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भोपतपुरा में आकाशी बिजली गिरने से घटना सामने आई है। यहां मंगलवार देर रात आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। वही मृतक के शव का बुधवार को जिला चिकित्सालय में पोस्टमॉर्टम किया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।वही घटना के बारे में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि मंगलवार देर शाम को बादल गरज रहे थे और बिजली चमक रही थी। इस दौरान मृतक युवक करण पिता कालू लाल (30) जाति मीणा निवासी भोपतपुरा थाना जीरन अपने घर मे बैठक कर मोबाइल चला रहा था। वही रात में अचानक आकाशीय बिजली युवक पर गिरी। जिससे युवक की मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जा शुरू कर दी है।
=============
लाडली बहना योजना के तहत मिली राशि से पूजा ने मनाया रक्षाबंधन
नीमच 4 सितम्बर 2024, मेरा नाम पूजा बानिया है मैं नीमच जिले की ग्वालटोली की निवासी हूँ। मेरी जिंदगी में खुशहाली जब आई, तब लाडली बहना योजना प्रारम्भ हुई और मेरे खाते में हर माह 1250 रूपये की राशि मिल रही। हर माह लाडली बहना योजना की राशि पाकर पूजा अपनी और अपने परिवार की जरूरतो को पूरा कर रही है। पूजा इसके लिए मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव को बहुत-बहुत धन्यवाद दे रही है।
पूजा का कहना है, कि लाडली बहना योजना के तहत हर माह 1250 रूपये की राशि तो मिल ही रही है, पर इस रक्षा बंधन के अवसर पर 250 रू अतिरिक्त शगुन के रूप में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने प्रदेश की अपनी बहनों के खातों में डाले है। मैं हृदय से मोहन भैया को धन्यवाद देती हू। पूजा ने शगुन की राशि 250 रू से अपने भैया के लिये राखी और मिठाई खरीदी और 1250 रू से अपने बच्चों के लिये रक्षा बंधन पर कपडे़ और जूते खरीदे है। इस योजना को चलाकर मोहन भैया ने अपनी बहनो को बहुत बडा तोहफा दिया है।
=======================
लाडली बहनों को मिलने वाली राशि से परिवार की पूरी हो रही है जरूरतें
नीमच 4 सितम्बर 2024, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से नीमच जिले के मनासा निवासी बहना ललीता कुशवाह की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है। वह मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त कर रही है, कि उसे हर माह 1250 रूपये सीधे खाते में मिल जाते है, जिससे समय रहते अपने बच्चों की शिक्षा और उनके लिये भरण पोषण की जरूरतों को पूरा कर पा रही है। ललीता कुशवाह को आज किसी से उधार लेने की आवश्यकता नही होती है। ललीता का कहना है, कि मुख्यमंत्री लाडली बहना से बहने सशक्त बन पाई है और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी।
====================
जिले में राजस्व महा अभियान के तहत 2 लाख 34 हजार 797 राजस्व प्रकरणों का निराकरण
नागरिकों को सेवाएँ उपलब्ध कराने, जिले की राजस्व टीम के सफल प्रयास
कलेक्टर द्वारा सतत मॉनिटरिंग से जिले में बेहतर परिणाम मिले
नामातंरण , बटवारा एवं अभिलेख दुरस्ती के शत-प्रतिशत प्रकरण निराकृत
नीमच 4 सितम्बर 2024, मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के निर्देशानुसार नीमच जिले में राजस्व महाभियान 2.0, गत 18 जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक आयोजित किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के किसानों की राजस्व संबंधी समस्याओ के निराकरण के लिए दो चरणों में राजस्व महाअभियान का संचालन कर वर्षो से लंबित समस्याओं एवं राजस्व प्रकरणों का निराकरण कराया है। नागरिकों की सुविधा के लिये प्रदेश व्यापी चलाए गये राजस्व महाअभियान के दोनों चरण कारगर सिद्ध हुए है।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्व अभियान का सफल संचालन किया गया। कलेक्टर द्वारा अनुभाग व तहसील स्तर पर जाकर सतत मॉनिटरिंग की गई और देर रात तक पटवारी,राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की गई। इस कार्य में राजस्व अमले के साथ साथ अन्य विभागों का भी सहयोग लिया गया । जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए है । राजस्व महाअभियान 2.0 के तहत जिले में 2 लाख 34 हजार 797 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया है। राजस्व महाअभियान के माध्यम से नामांतरण के 786 में से सभी 786 प्रकरणों का, बंटवारा के 149 प्रकरणों में से सभी 149 प्रकरणों का, अभिलेख दुरूस्तगी के 57 प्रकरणों में से सभी 57 प्रकरणों आर.सी.एम.एस. में दर्ज नवीन प्रकरणों 3199 में से सभी में 3199 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। साथ ही नक्शा तरमीम के 41349 प्रकरणों का, समग्र ई-केवायसी के 189257 प्रकरणों का निराकरण किया गया है।
भु-अभिलेख प्रभारी अधिकारी श्रीमती प्रीती संघवी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व महाअभियान के प्रथम चरण में नीमच जिले में एक लाख 28 हजार946 राजस्व प्रकरणों का निराकरण कर किसानों को सेवाए उपलब्ध करवाई गई है। इनसे बी-1 वाचन 808 ग्रामों में किया गया। ई-केवायसी 8310 नक्शा तरमीम 43425 आर.सी.एम.एस.प्रकरण 1529, नवीन प्रकरण 4874 प्रकरणों का निराकरण प्रथम चरण में किया गया है। इस तरह नीमच जिले में राजस्व महाअभियान किसानों की राजस्व सम्बंधी समस्याओं और प्रकरणों के निराकरण के अपने उद्देश्य में पूरी तरह सफल रहा है।
===========
शाला में शत प्रतिशत बच्चों को एलबेण्डाजोल की टेबलेट खिलाए -एसडीएम
नीमच 4 सितम्बर 2024, जावद एसडीएम श्री राजेश शाह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय डी वार्मिंग डे 10 सितंबर व 13 सितंबर 2024 के सफल आयोजन के लिए ब्लॉक स्तरीय टॉक्स फोर्स की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में बी.एम.ओ डॉ. राजेश मीणा ने एनडीडी कार्यक्रम नेशनल डी वार्मिंग डे 10 सितंबर व 13 सितंबर के विषय में विस्तार से जानकारी दी । इसके तहत 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों बालक-बालिकाओं को निशुल्क एलबेण्डाजोल 400 एमजी की गोली खिलाई जावेगी। बैठक में बताया गया कि एल्बेंडाजोल गोली के लाभ – बच्चों में कृमि से मुक्ति, एनीमिया नियंत्रण, बच्चों के मानसिक विकास आदि के लिये आवश्यक होती है। विकासखण्ड के समस्त शासकीय,अशासकीय स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों पर एवं आशा कार्यकर्ता के माध्यम से अप्रवेशी, शाला त्यागी समस्त 01 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों, किशोर-किशोरियों को 10 सितम्बर 2024 को एल्बेंडाजोल गोली पिसकर या चबाकर लेना है। एल्बेंडाजोल गोली पूर्णतः सुरक्षित है गोली लेने से किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट नही है। एस.डी.एम.श्री शाह ने अभियान का सफल क्रियान्वन करने और शालाओं में अभियान के दिन बच्चों की शत- प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
==================
आई.टी.आई रामपुरा में 12 सितंबर को प्लेसमेट ड्राइव का आयोजन
नीमच 4 सितम्बर 2024, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आई.टी.आई.) रामपुरा में 12 सितंबर 2024 को प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। आई.टी.आई प्राचार्य श्री हमेर सिंह डाबर ने बताया, कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में सुजुकी मोटर्स गुजरात द्वारा 18 से 24 वर्ष तक के पात्र आवेदकों का प्लेसमेंट किया जावेगा। आई.टी.आई. से सभी व्यवसाय (ट्रेड) से उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी अपने सभी मूल प्रमाण-पत्र एवं बायोडाटा सहित 12 सितम्बर को प्रात: 10 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थिति होकर इस प्लेसमेंट ड्राइव में भाग ले सकते है। विस्तृत जानकारी आई.टी.आई. रामपुरा से प्राप्त की जा सकती है।
==========
ए.डी.एम. ने जिला चिकित्सालय की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया
नीमच 4 सितम्बर 2024, कलेक्टर श्री हिमाशु चंद्रा के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय नीमच में मरीजों उनके सहयोगियों एवं चिकित्सको की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़,एसडीएम डॉ.ममता खेडे एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव श्री संजीव साहू ,ने मगलवार को देर रात्रि में जिला चिकित्सालय नीमच का आकस्मिक निरीक्षण कर, सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश भी दिए । अधिकारियों ने विभिन्न वार्डो ,परिसर आदि का निरीक्षण कर सुरक्षा इंतजाम देखे।
===============
आकाशीय बिजली गिरने से 6 मवेशियों की मौत
घटनास्थल पर पहुंचकर पटवारी ने पंचनामा बनाकर कार्रवाई शुरू की
नीमच-मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कंजार्डा चौकी के गांव खेड़ा वाराहजी में सोमवार मंगलवार की रात को आकाशीय बिजली गिरने से 6 मवेशियों की दर्दनाक मौत हों गई। दरअसल, गांव खेड़ा वाराह जी निवासी शंभु लाल पिता धन्ना भोजपुरा पशुपालन से अपना भरण पोषण करते है। रोजाना की तरह वह अपने पशुओं को लेकर जंगल से चला कर गांव पहुंचे और सभी को बाड़े में छोड़ दिया।
देर रात को तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी इस हादसे में बाड़े में बंधी 4 गायों और 2 बछड़ों की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों तब हुई जब में सुबह बाड़े में पहुंचे। वही ग्रामीणों ओर पटवारी सूचना दी गई। वही दिन में मौके पर पहुंचे पटवारी और ग्रामीणों ने पंचनामा बनाया। जिसे आगे की कार्रवाई के लिए भेजा गया है। गनीमत यह रही की जिस वक्त यहां हादसा हुआ। तब वहा कोई मौजूद नहीं था।