
*
नीमच -सिंगोली
डॉ बबलु चौधरी
सिंगोली तहसील क्षेत्र के रतनगढ़ घाट में सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे एक ट्रेक्टर और मारुति वैन में जोरदार भिडंत हो गई जिससे वैन में सवार लोग बुरी तरह से घायल हो गए जबकि ट्रेक्टर और वैन क्षतिग्रस्त हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात मक्का से भरा एक ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 11 ए 2595 रतनगढ़ घाट से नीचे उतर रहा था तब ही ट्रेक्टर सामने से आ रही मारुति वैन क्रमांक आरजे 06 यूबी 5448 में जा घुसा जिससे वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जबकि उसमे सवार लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
जैसे ही लोगो को दुर्घटना की जानकारी मिली तो वे घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े तथा घायलों को उपचार के लिए रतनगढ़ हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को नीमच रेफर किया गया।
बताया जा रहा है कि ट्रेक्टर ड्राइवर सिंगोली थाना क्षेत्र के ग्राम थड़ोद से मक्का भरकर नीमच मंडी में जा रहा था और मारुति वैन सवारी लेकर ग्राम केवड़ा का लुहारिया राजस्थान से ग्राम झांतला जा रही थी। जहां हादसा हुआ वहा मुख्य मार्ग पर चारो ओर मक्का बिखर गई जिससे मार्ग अवरूद्ध हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही रतनगढ़ थाना प्रभारी भुवान सिंह गोरे मय दल के घटना स्थल पहुंचे और नगर परिषद के कर्मचारियों की सहायता से मक्का हटवाकर मार्ग खुलवाया तथा घायलों की जानकारी लेकर दुर्घटना की जांच शुरू की।