राधाबावड़ी मंदिर समिति लगातार आठवें वर्ष हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

108 बटुकों द्वारा सुंदरकांड ओर कन्या पूजन से शुरू हुआ विशाल भंडारा हजारों लोगों ने ग्रहण की भोजन प्रसादी
राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर,विधायक श्री डंग एसपी आनंद सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ने की सहभागिता

राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर,विधायक हरदीपसिंह डंग एसपी आनंद सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ने की सहभागिता
राधाबावड़ी मंदिर समिति लगातार आठवें वर्ष हुआ विशाल भंडारे का आयोजन
सीतामऊ :- सीतामऊ में राधाबावड़ी हनुमान समिति द्वारा लगातार 8 वे वर्ष भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सीतामऊ नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से हजारों की संख्या में भक्तजन भोजन प्रसादी ग्रहण करने पहुंचे। भंडारे की शुरुआत में 101 बटुक विद्वानों द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया उसके बाद कन्या पूजन कर भंडारे का शुभारंभ किया गया। सुबह 9 बजे शुरू हुआ विशाल भंडारा शाम को पांच बजे तक चला मंदिर समिति द्वारा भंडारे में आने वाले भक्तजनों के लिए बस व्यवस्था भी की गई थी ताकी भक्तजन आसानी से पहुंच सके। भंडारे में राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर विधायक हरदीपसिंह डंग,एसपी अभिषेक आनंद पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष प्रियंका गोस्वामी,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ विजय पाटीदार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण भी पहुंचे और भोजन प्रसादी ग्रहण की राज्यसभा सांसद ने मंदिर विकास हेतु पांच लाख रुपए की राशी अपनी निधि से देने की घोषणा तो वही श्रेत्रीय विधायक हरदीपसिंह डंग द्वारा भी पांच लाख रुपए की राशी मंदिर विकास हेतु देने की घोषणा करी। राधा बावड़ी मंदिर परिसर पर विराजित हनुमानजी की प्रतिमा करीब 300 वर्ष पुरानी है मंदिर समिति द्वारा बीते कुछ वर्षों में यहा अनेकों विकास कार्य करवाए हैं जिसके चलते शहर के एक बड़ा धार्मिक पर्यटक स्थल के रूप में राधाबावड़ी को जाना जाता है। राधा बावड़ी मंदिर समिति द्वारा लगातार आठवें वर्ष भव्य हनुमान जन्मोत्सव ओर भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें पहले दिन शोभायात्रा निकाली गई जिसमें मंदिर समिति द्वारा दो किलो चांदी से निर्मित रजत पोशाक का चोला नगर भ्रमण करवाया गया जिसकी पूजन ओर नगर दर्शन के लाभार्थी सत्यनारायण सोनी ( काका) रहे तो दूसरे दिन 151 किलो मिल्ककेक की महाप्रसादी, भव्य आतिशबाजी,बालाजी का रजत चोले से सिंगार सहित अन्यों सांस्कृतिक एवं धार्मिक और तीसरे दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।