समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 07 अप्रैल 2024 रविवार

=====================
सुवासरा पुलिस ने शामगढ़ से अफीम के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया
शामगढ़:-पुलिस ने पावर हाउस के सामने रेलवे ग्राउंड शामगढ़ से अवैध मादक पदार्थ अफीम 1 किलो 100 ग्राम के साथ आरोपी शंकरसिंह पिता भेरुसिंह निवासी रेटहड़ी थाना सुवासरा को गिरफ्तार किया है। अफीम की कीमत 220000 रुपए बताई जा रही है।
==================
ग्राम ढिकोला में 85 प्लस मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान के लिए किया प्रेरित
मंदसौर 6 अप्रैल 24/ मंदसौर जिले के ग्राम ढिकोला में मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान के लिए जागरूक
किया गया। बीएलओ श्रीमती मंजू सोनी एवं एकीकृत शाला शासकीय स्कूल ढिकोला के प्राचार्य श्री अशोक
कुमार रत्नावत द्वारा ढिकोला में पोस्टर प्रदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित किया।
85 प्लस बुजुर्ग मतदाताओं को घर जाकर चंदन का टीका लगाकर उनका स्वागत किया गया, तथा उन्हें मतदान
केंद्र में आकर अपने मत का उपयोग करने के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाएं
जैसे, छाया कृत भाग, रैंप, बैठने के लिए स्थान, महिला पुरुष के अलग-अलग लाइन आदि के बारे में भी जानकारी
दी गई तथा अपील की गई कि लोकतंत्र की सुदृढ़ता में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे।
==============
मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी तथा अन्य सहायक अधिकारी का प्रशिक्षण सम्पन्न
प्रशिक्षण के दौरान मतदानदल अधिकारी ने अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया
मंदसौर 6 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 को कुशल व शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए मतदानदलों
के पीठासीन अधिकारी तथा मतदानदल अधिकारी का प्रशिक्षण जिले के शासकीय महाविद्यालय एवं कुशाभाऊ
ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया । यह प्रशिक्षण दो पालियो में आयोजित किया जा रहा हैं। प्रथम
पाली में प्रशिक्षणार्थियों को मतदान की प्रक्रिया, मतदान दल के कर्तव्य व दायित्वों एवं कार्यो के बारे में
विस्तार से अवगत कराया गया । द्वितीय पाली में मतदान दल कर्मियों को ईव्हीएम व वीवीपैट का हेण्ड-आन
सैद्धान्तिक प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में अलग-अलग विकासखण्ड के अधिकारी एवं कर्मचारी मोजूद
थें। प्रशिक्षण का संचालन मास्टर ट्रेनर डॉ जै.के. जैन एवं अन्य मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण बहुत गंभीरता पूर्वक प्राप्त करें। प्रशिक्षण के दौरान किसी
भी प्रकार की शंका होने पर तुरंत पूछे। प्रशिक्षण के पश्चात मन में किसी प्रकार की जिज्ञासा नहीं रहनी चाहिए।
अगर किसी प्रकार की जिज्ञासा हो तो तुरंत प्रश्न पूछ कर उसका समाधान करवाएं। मतदानदल कर्मी के क्या कार्य
व कर्तव्य की जानकारी दी गई। मतदान दल कर्मियों को लोक सभा निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक
जानकारी दी गई, ताकि लोकसभा निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया को कुशलतापूर्वक, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से
सम्पन्न हो सकें।
मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण में बताया कि मतदान केन्द्र पर पीठासीन अधिकारी की जिम्मेदारी सबसे अहम हैं। वह
मतदान केन्द्र का प्रभारी होगा। विषम परिस्थिति में कार्यवाही पर उसको निर्णय लेना होगा। पीठासीन अधिकारी
केन्द्र प्रभारी होने के अलावा निर्वाचन संचालन दल का मुखिया भी होगा। वह मतदान सामग्री प्राप्त करने से लेकर
सामग्री जमा करने के लिए उत्तरदायी होगा। सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया के त्रुटिरहित संचालन स्वतंत्र-निष्पक्ष
मतदान के लिए पीठासीन अधिकारी की जिम्मेदारी रहेगी।
प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी को मतदान केन्द्र पर मतदान के लिए प्रयुक्त की जाने
वाली बेलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट, पीठासीन अधिकारी की डायरी आदि के उपयोग की जानकारी दी
गई। साथ ही अन्य विशेष सामग्रियां मॉकपोल सील, काला लिफाफा, अन्य प्रपत्र की भी जानकारी प्रदान की
गई।
प्रशिक्षण में मतदानदल कर्मियों को मतदान केन्द्र निरीक्षण, 100 मीटर के घेरे का निरीक्षण कर प्रचार-प्रसार
संबंधित सामग्री हटाने, मतदान केन्द्र से 200 मीटर की दूरी को चिन्हित करना, सामग्री निरीक्षण करना एवं
विभिन्न प्रपत्रों को संबंधित लिफाफों में आवश्यक जानकारी प्रविष्ट करने के बारे में प्रशिक्षित किया गया।
मतदानदलों को मॉकपोल की प्रक्रिया के बारे में समझाया गया।
मास्टर ट्रेनर्स ने बताया कि मतदान चालू होने पर मतदान केन्द्र पर दल द्वारा क्या कार्यवाही की जाएगी, मतदाता
की पहचान का सत्यापन आयोग द्वारा निर्धारित पहचान पत्रों से किस प्रकार किया जाएगा। प्रशिक्षण में मतदान
दल को मतदाता की तर्जनी में अमिट स्याही लगाने का तरीका बताया गया। प्रशिक्षण में मतदान प्रक्रिया के
दौरान विशेष परिस्थितियों की सभी महत्वपूर्ण आवश्यक बिन्दुओं पर विस्तृत प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स ने दिया।
===============
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ
मंदसौर 6 अप्रैल 24/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। ''हम,
भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक
परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते
हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी
निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को
जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो, चौराहों पर की जा रही है। साथ
मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं
को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।
===============
मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक
मंदसौर 6 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत स्वीप गतिविधियों के तहत जिले में
मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के
तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत गांव- गांव में
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है तथा महिलाएं हाथों में
मेहंदी लगाकर मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं। संदेश के रूप में हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे। इस प्रकार के
संदेश भी लिख रही है। यह कार्य महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं
सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली जा रही है। साथ ही
सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।
==============
सी-विजिल एप्प से आम नागरिक भी कर सकते हैं आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें
मदंसौर 6 अप्रैल 24/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 में जागरूक नागरिकों के लिए
आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए C-Vigil मोबाइल एंड्रायड एप्प का निर्माण किया गया है।
जिसके तहत जागरूक नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की सीधी रिपोर्ट मोबाइल के माध्यम से भेज
सकता है। जिसके आधार पर कार्यवाही हेतु बनाई गई उड़नदस्ता टीमों के द्वारा उसका समय सीमा में रिपोर्टिंग किया
जाकर संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी द्वारा साक्ष्य आधारित समय सीमा में शिकायत पर निर्णय लेने में यह
एकीकृत आईटी एप्लीकेशन का उपयोग किया जाएगा। इसमें शिकायत रजिस्टर्ड होने पर एक शिकायत की यूनिक
आईडी नागरिक/शिकायतकर्ता हेतु जनरेट होगी, जिसके माध्यम से वह अपनी शिकायत की स्थिति का भी पता कर
सकेगा। इस एप्प के माध्यम से सिर्फ आदर्श आचरण संहिता से संबंधित शिकायत ही दर्ज की जा सकेंगी। जिसमें
शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो/फोटो के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई जाएगी। सुविधा, सुगम एवं समाधान एप्प के
तहत विभिन्न प्रकार के आवेदन जो अभ्यर्थी या राजनैतिक दल द्वारा दिए जाएंगे उनका निराकरण समय सीमा में
किया जाएगा।
===============
मतदान केंद्र हेतु निर्धारित सभी शासकीय भवन 11 मई तक रिक्त करें
मदंसौर 6 अप्रैल 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने लोकसभा निर्वाचन
हेतु मतदान केंद्रों के लिए चिन्हित किए गए समस्त शासकीय/अशासकीय भवनों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम
1951 की धारा 160 में प्रदत्त अधिकारों के तहत 12 मई 2024 से 14 मई 2024 तक की अवधि के लिए अधिग्रहित
करने के आदेश जारी किये है। भवन स्वामी/भवन के अधिपत्य के विभाग को मतदान केंद्र हेतु निर्धारित भवन 11 मई
2024 सायं में को रिक्त करेंगे। इन भवनों में पूर्व की भांति फर्नीचर, दूरभाष आदि व्यवस्थाओं को यथावत रखा जावे।
===================
चुनाव ड्यूटी के दौरान मतदान/सुरक्षा कर्मियों की मृत्यु पर मिलेगी अनुग्रह राशि
चुनाव ड्यूटी की अवधि चुनाव घोषणा की तारीख से परिणाम की घोषणा तक होगी
मंदसौर 6 अप्रैल 24/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया है कि भारत निर्वाचन
आयोग द्वारा चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत्यु या गंभीर चोटों के मामले में मतदान/सुरक्षा कर्मियों के परिजन को
अनुग्रह राशि का प्रावधान किया गया है। इसमें चुनाव संबंधी सभी प्रकार की ड्यूटी में तैनात सभी कार्मिक,
सीएपीएफ, एसएपीएस, राज्य पुलिस, होम गार्ड के सभी सुरक्षाकर्मी, कोई भी निजी व्यक्ति जैसे ड्राइवर, क्लीनर
आदि जिसे चुनाव ड्यूटी के लिए नियुक्त किया गया हो और बीईएल/ईसीआईएल इंजीनियर भी शामिल हैं, जो
प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी), ईवीएम कमीशनिंग, मतदान दिवस और मतगणना दिवस ड्यूटी में लगे हुए हैं।
आयोग द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि किसी व्यक्ति को प्रशिक्षण सहित किसी भी चुनाव संबंधी कार्य के
लिए रिपोर्ट करने के लिए निवास/कार्यालय छोड़ते ही चुनाव ड्यूटी पर होना माना जायेगा, जब तक वह अपने
कार्य प्रदर्शन के बाद अपने निवास/कार्यालय वापस नहीं पहुंच जाता। यदि इस अवधि के दौरान कोई दुर्घटना
होती है, तो इसे चुनाव ड्यूटी पर हुई घटना के रूप में माना जायेगा। बीईएल/ईसीआईएल इंजीनियरों के लिए,
प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) ड्यूटी की अवधि और वह अवधि जिसके लिए अधिकारी को कमीशनिंग,
मतदान/मतगणना व्यवस्था के लिए प्रतिनियुक्त किया जाता है, को चुनाव ड्यूटी अवधि में माना जाएगा।
अनुग्रह राशि
निर्वाचन ड्यूटी के दौरान अगर मौत उग्रवाद या असामाजिक तत्वों के किसी हिंसक कृत्य जैसे सड़क पर
खदान, बम विस्फोट, सशस्त्र हमले और कोविड-19 के कारण मौत होती है, तो 30 लाख रुपये की अनुग्रह राशि
कर्मचारी के परिजन को मिलेगी। इसके अलावा किसी अन्य कारण से मृत्यु होने पर 15 लाख रुपये की अनुग्रह
राशि मिलेगी। चरमपंथी या असामाजिक तत्वों की संलिप्तता के कारण स्थायी विकलांगता होती है तो 15 लाख
रुपये और गंभीर चोट के परिणामस्वरूप स्थायी विकलांगता, जैसे अंग की हानि, आंख की दृष्टि, आदि के मामले
में 7.5 लाख रुपये दिये जायेंगे। अनुग्रह राशि का भुगतान गृह मंत्रालय द्वारा उसके मौजूदा दिशानिर्देशों के तहत
पहले से ही भुगतान किए जा रहे मुआवजे और राज्य सरकार या किसी नियोक्ता द्वारा भुगतान किए गए किसी
भी अन्य मुआवजे के अतिरिक्त होगा। अनुग्रह राशि का भुगतान बिना किसी अनावश्यक देरी के शीघ्र किया
जाएगा।
कैशलेस इलाज
आयोग ने चुनाव में शामिल ऐसे सभी कर्मियों के लिए अत्याधुनिक अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था करने
का भी निर्देश दिया है, जो ड्यूटी के दौरान घायल हो जाते हैं या बीमार पड़ जाते हैं। उपचार में तेजी लाने और
देरी से बचने के लिए, चुनाव की घोषणा तक अस्पतालों के साथ अग्रिम रूप से व्यवस्था/टाई-अप कर पीड़ितों को
कैशलेस सुविधाएं दी जा सकती हैं।
-====================
मतदान केंद्र हेतु निर्धारित सभी शासकीय भवन 11 मई तक रिक्त करें
मदंसौर 6 अप्रैल 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने लोकसभा
निर्वाचन हेतु मतदान केंद्रों के लिए चिन्हित किए गए समस्त शासकीय/अशासकीय भवनों को लोक प्रतिनिधित्व
अधिनियम 1951 की धारा 160 में प्रदत्त अधिकारों के तहत 12 मई 2024 से 14 मई 2024 तक की अवधि के
लिए अधिग्रहित करने के आदेश जारी किये है। भवन स्वामी/भवन के अधिपत्य के विभाग को मतदान केंद्र हेतु
निर्धारित भवन 11 मई 2024 सायं में को रिक्त करेंगे। इन भवनों में पूर्व की भांति फर्नीचर, दूरभाष आदि
व्यवस्थाओं को यथावत रखा जावे।
=================
निर्वाचन सम्पन्न होने तक जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर रहेगा प्रतिबंध
मंदसौर 6 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अवधि के दौरान कोलाहल पर नियंत्रण बनाए रखना
लोकहित में आवश्यक है। इस संबंध में मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 10 के अंतर्गत
प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने जिला
मंदसौर की परिधि में निर्वाचन सम्पन्न होने तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के संबंध में प्रतिबंधात्मक
आदेश पारित किया है। निर्वाचन अवधि के दौरान ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। निर्वाचन
प्रचार के समय ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने के लिए विधिवत अनुमति संबंधित अनुविभागीय
दंडाधिकारी/कार्यपालक दंडाधिकारी से लेना होगी। सर्वोच्च न्यायालय निर्णित रिट पिटिशन (सिविल) क्रमांक
72/98 में ध्वनि प्रदूषण के नियंत्रण के संबंध में पारित आदेश दिनांक 18 जुलाई 2005 का पालन सुनिश्चित
किया जाना होगा। ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग हेतु ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में सुबह 6 से रात्रि 10 बजे
तक की अवधि के लिए ही अनुमति प्रदान की जाएगी। अनुमति जारी करता अधिकारी, शासन द्वारा जारी किए
गए दिशा-निर्देशों के अधीन स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार अनुमति देने या निरस्त करने के लिए सक्षम होंगे।
=======
मध्यप्रदेश में मतदान दिवस के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना
मंदसौर 6 अप्रैल 24/ मध्यप्रदेश में लोकसभा के चुनाव के लिये 4 चरणों में मतदान होना है। राज्य शासन
ने प्रत्येक चरण के मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने
अधिसूचना जारी कर दी है। प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल 2024 शुक्रवार, द्वितीय चरण का मतदान 26
अप्रैल 2024 शुक्रवार, तृतीय चरण का मतदान 7 मई 2024 मंगलवार और चतुर्थ चरण का मतदान 13 मई
2024 सोमवार को होगा। संबंधित क्षेत्रों में मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश तथा सामान्य अवकाश का दिन
होगा।
============
पंच कचेलिया राठौर तेली समाज का फाग महोत्सव एवं होली मिलन समारोह आज 7 अप्रैल को
चारभुजानाथ मंदिर से निकलेगी भव्य फाग महोत्सव शोभायात्रा
उक्त जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष राजकुमार राठौर एवं सचिव ओमप्रकाश राठौर के द्वारा बताया की आज 7 अप्रैल रविवार को पंच कचेलिया राठौर तेली समाज मंदसौर के द्वारा श्री चारभुजा नाथ की असीम कृपा से रंगों के त्यौहार फाग महोत्सव पर समाज बंधुओं का होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें भगवान चारभुजानाथ की फाग महोत्सव शोभायात्रा का आयोजन किया है।चल समारोह चारभुजानाथ मंदिर बोहरा बाखल से दोप. 1 बजे प्रारंभ होगा। जिसमें शाही रथ पर भगवान श्री चारभुजानाथ की प्रतिमा विराजित कर शोभायात्रा में शामिल रहेगी वहीं इस चल समारोह ढोल, बैंण्ड, बाजे के साथ बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहेंगें। चल समारोह का समाजजनों द्वारा मार्ग पर स्वागत भी किया जाएगा। यह चल समारोह बोहरा बाखल से शुरू होकर, सराफा बाजार, मंडी गेट, सदर बाजार, घंटाघर होते हुए धानमंडी समाज की धर्मशाला पहुंचेगा। जिसमें सभी समाज जन महिलाएं एवं नवयुवक सभी समाज के वरिष्ठ सहभागी होंगे उसके पश्चात सभी समाजजनों का समाज के धर्मशाला में सहभोज होगा।
ट्रस्ट ने सभी समाजजनों से आव्हान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार उक्त आयोजन में सम्मिलित होवे।
यह जानकारी समाज से जिला अध्यक्ष सुरेश राठौर एवं फाग महोत्सव अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण चौहान के द्वारा दी गई ।
हिन्दू धर्म की रक्षा हेतु भगवान श्री झूलेलाल जी का अवतार हुआ था
प्रभात फेरी निकली, झूमे सिन्धुजन
10अप्रैल को भगवान श्री झूलेलाल का 1074 वां जन्मोत्सव ऐतिहासिक रूप से मनाया जाएगा
श्री प्रेमप्रकाश आश्रम सेवा मण्डली के अध्यक्ष पुरूषोत्तम शिवानी, मोहनदास फतनानी आदि ने सभी का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। आरती करने वालों में प्रमुख दृष्टानंद नैनवानी, राम कोटवानी, लक्ष्मणदास रायमलानी, मुकेश होतवानी, वासुदेव सेवानी, गिरिश भगतानी, दयाराम जैसवानी, मोहनदास फतनानी, देवीदास प्रधनानी, हरिश उत्तवानी, नरेंद्र संगतानी, प्रीतम खैमानी, मनोज (मनू) सेवानी, मुरली पारवानी, नानकराम नंदवानी, नरेश फतनानी, नारायण शिवानी, ईश्वर भावनानी, कैलाश मनवानी, गोपाल पारवानी, ठाकुरदास खेराजानी,सुन्दरदास आसवानी, दिनेश रामचन्दानी, दिनेश सेवानी सहित सैकड़ों स्त्री, पुरूष, बच्चों ने इस वर्ष पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के सानिध्य में उत्साह के साथ भगवान श्री झूलेलाल का जन्मोत्सव मनाने का संकल्प लिया, जो देखते ही बनता था।
खुशी का इजहार करने के लिये 4 अप्रेल से प्रातः 6 बजे से ही सिन्धी समाज की महिला, पुरूष व बच्चे स-कीर्तन, प्रभातफेरी के माध्यम से शहर के हर कोने, मोहल्ले व कॉलोनियों में जाकर ‘‘जय झूलेलाल, आयोलाल झूलेलाल के जयकारो‘‘ के साथ 10 अप्रैल को भगवान के जन्मदिवस में पधारने का आव्हान कर रहे है। इस पावन अवसर पर श्री प्रेम प्रकाश सेवा मण्डली की महिलाओं ने झूलेलाल भगवान व श्री टेऊँराम के भजन प्रस्तुत किये।
श्री प्रेम प्रकाश सेवा मण्डली के अध्यक्ष एवं पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के स्थाई संयोजक पुरूषोत्तम शिवानी ने चेटीचण्ड मेले में सिंधुजनों को अधिक उत्साह से सम्मिलित होने का आह्वान किया व सिन्धु संस्कृति की व्याख्या करते हुए कहा कि हमारी सिन्धु संस्कृति प्राचीन संस्कृति है। मोहन जोदड़ों के वंश से सिंन्धु संस्कृति की उत्पत्ती हुई व हिन्दू संस्कृति की उत्पत्ति भी मोहन जोदड़ो सिन्धु संस्कृति से हुई।
शिवानी ने कहा कि आज से 1074 वर्ष पूर्व जब हिंदुओं पर अत्याचार होने लगे एवं धर्म परिवर्तन के लिए हिन्दूओं को विवश किया जाने लगा तब हिंदू धर्मी सिंधु नदी पर एकत्रित होकर भगवान को पुकारा तब आकाशवाणी हुई की हिंदुओं की रक्षा के लिए भगवान श्री झूलेलाल जल ज्योति के अवतार अवतार लेंगे। और हिंदुओं की रक्षा करेंगे कहने का तात्पर्य है कि हिंदू धर्म की रक्षा हेतु ही भगवान श्री झूलेलाल जी का अवतार हुआ था। इसलिये हम सिन्धु जनों को सिन्धी कुल में जन्म लेने पर गर्व होना चाहिये। इस वर्ष वाहन रैली में महिलाओं को भी सम्मिलित होने का आग्रह किया गया।
अंत मं संगत का आभार प्रदर्शन श्रीमती निशा भरत मलकानी एवं श्रीमती रेखा हरीश उतवानी ने किया।