पांच सूत्री मांगों को लेकर पटवारीयों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को खुन लिखी पाती

***************—
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
आज 5 सूत्रीय मांगों के लिये जारी पटवारियों की प्रदेश व्यापी हड़ताल 24 वे दिवस में प्रवेश कर गयी है। अभी तक शासन द्वारा अड़ियल रवैया अपनाये जाने एवं कोई सुनवाई न की जाने से क्षुब्ध पटवारियों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम खून से पाती लिखी गयी।
पाती हेतु रक्तदान ध्रुवलाल निनामा, धीरज परमार एवं प्रभु गरवाल द्वारा किया गया।
पटवारी संगीता तिवारी द्वारा कहा गया कि हमारी हड़ताल आज लगभग 1 महीने से जारी है लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा कोई पहल नही करना दुखद है। जहाँ सरकार किसानों के हितैषी होने का दावा करती है वही किसानों से जुड़े हुए कर्मचारी को वादा करके 25 सालों तक पूरा न करना उनकी कथनी व करनी में अंतर बताता है। आगे आने वाले समय मे पटवारी आंदोलन और उग्र होकर आमरण अनशन तक जाएगा।
पटवारी संघ लक्ष्मीनारायण पाटीदार ने कहा कि अब मुख्यमंत्री को हठ त्याग कर किसानों के हित में पटवारियों की मांग पूरी करना चाहिये ताकि हम।लोग पुनः काम पर लौट सके।