अवैध कॉलोनियों के जमीन मालिकों के खिलाफ दर्ज होने जा रही एफआईआर

/////////////////////////////////
भोपाल– अवैध कॉलोनियों के जमीन मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने जा रही। कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह ने लिखा कार्रवाई को लेकर पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र को पत्र।
भोपाल कलेक्टर ने थाना प्रभारी अयोध्या नगर,थाना प्रभारी छोला मंदिर,थाना प्रभारी निशातपुरा,थाना प्रभारी रातीबड़ और थाना प्रभारी इठखेड़ी को संबंधितो पर कार्रवाई को लेकर निर्देश देने के लिए पुलिस आयुक्त को पत्र भेजा है । राजधानी के आधा दर्जन थानों में एफआईआर दर्ज होगी।
नगर निगम सीमा क्षेत्र में चिन्हित अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई होने जा रही। राजस्व के रिकॉर्ड में किसानों के नाम पर दर्ज है जामिन,किसानों पर भी कार्रवाईहो सकती है ।
सबसे ज्यादा 46 अवैध कॉलोनी थाना रातीबड़ में, देहात के थाना ईटखेड़ी में 20, थाना अयोध्या नगर में 11,थाना छोला मंदिर में 8 और थाना निशातपुरा में 7 अवैध कॉलोनी काटी गई है।
नगर निगम ने सीमा में आने वाली अवैध कॉलोनीयों की थानों में भेजी लिस्ट।
नगर निगम और टीएंडसीपी की रिपोर्ट के बाद होने जा रहा एक्शन।
बिल्डर कॉलोनाइजर और किसानों पर दर्ज होगी एफआईआर।
92 अवैध कॉलोनियों के जमीन मालिकों के खिलाफ होगी कार्रवाई।