भक्ति/ आस्थागरोठमंदसौर जिला
शाही सवारी का स्वागत किया गया

गरोठ– सावन के चौथे सोमवार को नगर में भगवान भोलेनाथ की शाही सवारी निकाली गई, शाही सवारी श्री महामृत्युंजय मंदिर से प्रारंभ हुई, पोस्ट आफिस के सामने नेता प्रतिपक्ष ललित चंदेल के नेतृत्व में शाही सवारी का पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधिराम सिंह जादौन, रामगोपाल ननैरा, गोपाल परिहार,पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति,प्रेमनारायण चौधरी ढाकनी कांग्रेस कामगार प्रकोष्ठ, प्रदेश प्रवक्ता, संगठन मंत्री,विशाल प्रधान, सुरेन्द्र मराठा, कुलदीप व्यास, काजु धनोतिया, मनोज जैन, मनोज संघवी, बिट्टू सोनी,आदि उपस्थित रहे।