मनासानीमच

मनासा में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम 2024 25 का शुभारंभ किया गया

 

मनासा। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड मनासा में रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय छत्रपति शिवाजी सभागृह में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम 2024 25 का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक  श्री अनिरुद्ध माधव मारू संस्था प्राचार्य श्री एमएल धाकड़ साहब मुकेश जी डांगी मंडल अध्यक्ष श्री महेंद्र पाल सिंह भाटी विकासखंड समन्वयक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्यमंत्री जी संदेश का वाचन संस्था प्राचार्य एमएल धाकड़ ने किया ।

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के बारे में श्री भाटी ने विस्तार पूर्वक अतिथियों को कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया ।

मंडल अध्यक्ष मुकेश डांगी द्वारा मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों की तारीफ की और नए छात्र भी इस तरह कार्य करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करें ।

विधायक माधव मारू द्वारा अपने उद्बोधन में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की तारीफ की और आने वाले समय में भी परिषद के साथ जुड़े हुए विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश शासन द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रकार के सर्वे से जोड़ा जाएगा ताकि वह और अच्छी तरह से अपने कार्य को सीख सके समाज जागरण कर राष्ट्रीय जागरण कार्य करने में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं मध्य प्रदेश शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में कर रहे हैं जो एक बहुत ही सराहनीय कार्य हैं।

कार्यक्रम के पश्चात सभी अतिथियों द्वारा एक पौधा मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया गया।

पौधारोपण के पश्चात घर-घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के माध्यम से विवेकानंद नगर में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया कार्यक्रम में धीरज राठौड़ पूजा पाटीदार संतोष धनगर अर्जुन शर्मा अनुराधा धनगर सामाजिक कार्यकर्ता एवं MSW BSW छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया कार्यक्रम का संचालन परामर्शदाता अर्जुन कुमार ने किया एवं आभार परामर्शदाता प्रहलाद धनगर ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}