नीमचजीरन

नीमच जिले की सामाजिक संस्था हेल्प फ्रॉम हार्ट ने गरीब बस्ती में त्रिपाल वितरित किए

*नीमच जिले की सामाजिक संस्था हेल्प फ्राम हार्ट संस्था ने गरीब बस्ती मे त्रिपाल वितरीत किये!*

*नीमच!(समरथ सेन)अनूठे कार्यो से पहचानी जाने वाली संस्था हेल्प फ्राम हार्ट अपने प्रति माह के सेवा कार्य के अंतर्गत चौकन्ना बालाजी के पिछे स्थित निर्धन बस्ती पहुच कर झोपडीयो पर त्रिपाल बांधे ताकी बरसात मे उनकी झोपडीयो मे टपकने वाले पानी से उन्हे राहत मिले!
हेल्प फ्राम हार्ट संस्था लगातार कई वर्षो से असहाय/गरीब/मजदुर/पिडीत/पशुओ/मुक बधिर आदी व्यक्तियो और जीवो को ऊनकी रोजमर्रा कि परेशानीयो को देखते हुए ऊन्हे वास्तविक लाभ पहुचाने के उद्देश्य से कार्य करती आ रही है तथा आगे भी इसी प्रकार सतत् उद्देश्य बनाकर सदैव कार्य करती रहेगी, संस्था के सदस्यों का कहना है कि विभिन्न प्रकार कि योजनाए सरकार गरीबो के लिये लाती है और उन्हे लाभ प्रदान करती है लेकिन उसमे भी बहुत कार्य एसे है जिन पर अभी तक कोई भी योजना नही बन पाई है, अतः हमारा भी दायित्व बनता है कि हम भी जनमानस और पशुओ के लिए हमसे जो बन पडे वो कार्य करे, क्यूकी इतना सक्षम भगवान ने हमे बनाया है, और हमे हमेशा देने वालो कि गिनती मे रखा है, माॕगने वालो कि नही! संस्था कि तरह प्रत्येक व्यक्ति अपना समाज के प्रति कर्तव्य समझे तो शहर मे कोई किसी प्रकार के अभाव मे अपना जीवन यापन नही करे!
इस सेवा कार्य मे संस्था के हेमन्त रावल (जमुनिया कलाॕ), करीश्मा जेरीया, अनुश्का नरेला, अनीता सेन पालसोड़ा, खुश्बू अठवानी,पिंकी गेहलोत, भानुप्रिया बैरागी आदि का सर्वश्रेष्ठ योगदान रहा!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}