मल्हारगढ़मंदसौर जिला

बंण्ड पिपलिया की भुमी सर्वे नं.356 अतिक्रमण मुक्त करने की मांग

मल्हारगढ़- जनपद की ग्राम पचांयत बण्ड़ पिपलिया की शासकीय भुमी सर्वे नं.356 पर अवैध अतिक्रमण है पंचायत भवन के लिए जमीन आरक्षित करने के लिए लंबे समय से सरपंच द्वारा जमीन की मांग की जा रही है लेकिन तहसीलदार द्वारा जमीन आरक्षित करने के बदले केवल आश्वासन ही मिल रहा है जगकी ग्राम पंचायत के कार्यालय भवन का निमार्ण के लिए जमीन आरक्षित होना आज की आवश्यकता है। जिसका हटवाने के लिए ग्राम पंचायत सरपंच जीवनसिंह चौहान द्वारा आवेदन देकर भुमी संबधित एसडीएम व तसीलदार को एक लिखित शिकायत 7 नवबंर 2022 को दिया गया था लेकिन तहसीलदार की कार्यवाही और से आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही की जा रही है जब भी पुछने पर तहसीलदार द्वारा आश्वासन दिया जाता है। शासन स्तर से ग्राम पंचायत के लिए भवन निमार्ण हेतु जमीन आरक्षित करने के लिए ग्रामीणों की और से और ग्राम पंचायत की और से डॉ.मोहन यादव मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन को पुनः मांग है की शासकीय सर्वे 356 की को तरंत अतिक्रमण मुक्त कर भुमी आबंटीत की जावे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}