
********************—-
आलोट । भारतीय किसान संघ आलोट ताल की बैठक मंडी प्रांगण में संपन्न हुई जिसमें इंदौर से अतुल माहेश्वरी संगठन मंत्री शांतिलाल शर्मा प्रांतीय मंत्री ललित पालीवाल जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता संपन्न हुई ।जिसमें संगठन के विस्तार कैसे किया जाए इस पर विचार किया गया हर गांव में ग्राम समिति बने इसके साथ ही शासन द्वारा जो योजना प्रारंभ की गई है उसका हर किसान उसका फायदा हो किसान जागरूक हो इस पर भी ध्यान किसान संघ को देना चाहिए यह बात अतुल माहेश्वरी ने कही शासन द्वारा जो बीमा किसानों को उठ के मुंह में जीरा दिया गया उस पर भी मंथन किया गया प्रशासन को अवगत करा गया ।
बैठक में उपस्थित जिला मंत्री गोपाल सिंह सिसोदिया अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोलंकी मंत्री देवीलाल पाटीदार कैलाश जी कारपेंटर दिनेश मकवाना पारस पाटीदार कुंवर सिंह परशुराम जी गोविंद बाबूलाल योगेंद्र रिनी पवार राजेंद्र सिंह दशरथ राठौड़ हेमंत निगम लाल सिंह डोडिया अर्जुन पाटीदार नारायण सिंह श्याम सिंह, रामनिवास पाटीदार राजू पाटीदार की उपस्थिति के साथ अनेक ग्राम समिति के सदस्य उपस्थित रहे बैठक में जैविक प्रमुख जोगेंद्र सिंह नरवरिया जैविक जागरूकता अभियान के तहत किसानों को जैविक कृषि के प्रति जागरूक कर प्रोत्साहित किया बैठक में वृक्षारोपण का लक्ष्य आलोट व ताल तहसील में पूरा करने का लक्ष्य दिया गया।