प्रदेश के वित्तमंत्री देवड़ा कल 12 नवंबर को बुढ़ा मंडल के दौरा

**********************************************
करोड़ो की लागत के नवीन कार्यों का करेंगे लोकार्पण व भुमी पुजन
बंशीदास बैरागी मगराना
मंदसौर जिले के खडपालीया मे प्रदेश के वित्त वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवडा कल 12 नवंबर 2022 शनीवार को मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बुढ़ा मंडल में करोडो की लागत से बन रहे दोरवाडा से खाखरीया खेड़ी सड़क का भुमी पुजन दोपहर 1 बजे खडपालीया पंचायत में आवना नाला पुल सेतु स्टॉप डेम लोकार्पण 3बजे हरनीखेडा से मेन रोड सड़क भुमी पुजन मंशाखेडी से मीणामंशाखेडी खडपालीया से सरवानीया सड़क का भुमी पुजन दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सांसद सुधीर गुप्ता जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा पाटीदार भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया जनपद अध्यक्ष पुष्पादेवी कन्हैयालाल पाटीदार, जनपद उपाध्यक्ष फकीर चंद,मंडल अध्यक्ष जीवन राजेन्द्रसिह राणा सहित पदाधिकारी साथ रहेगे!!