नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 12 जुलाई 2023

==========================

क्षेत्र के मछुवारों ने क्षेत्र का नाम देश में प्रसिद्ध किया — सुधीर गुप्ता

संसदीय क्षेत्र के रामपुरा नगर में म. प्र. मत्स्य महासंघ गांधीसागर द्वारा आयोजित मछुआरा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर उपस्थित मछुवारा भाइयों व बहनों को संबोधित किया।
इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने मत्स्य पालन को बढ़ावा देकर मछुआरों की आजीविका मैं बढ़ोतरी की है। वही इससे उनकी आय मैं बड़ा इजाफा हुआ है । आज हमारे संसदीय क्षेत्र के मत्स्य पालक पूरे देश में प्रसिद्ध है । यहां की मछलियां दूर-दूर के क्षेत्र तक भेजी जाती है । आज मछुआरा समाज ने उन्नति तो हुई है।  साथी अपनी मेहनत से पूरे क्षेत्र का नाम देश के हर कोने में रोशन किया है।  आज मछली पालन के लिए केंद्र सरकार ने लघु उद्योगों के सभी रास्ते खोल दिए, ताकि अधिक से अधिक लाभ कमाया जा सके।  आज केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की शिवराज सिंह सरकार ने लघु उद्योग क्षेत्र में बड़ी सहायता प्रदान कर व्यापारियों को आत्मनिर्भर किया है।
इस दौरान मनासा विधायक श्री अनिरुद्ध माधव मारू, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री पवन पाटीदार, मछुआ प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक श्री बाबूलाल चौहान, मछुआ प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री भगवान भोई, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री पुष्कर झंवर, मंडल अध्यक्ष श्री गोपाल जी गुर्जर, श्री कैलाश पुरोहित, श्री मदन रावत , नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सीमा जीतू जागीदार, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्री राकेश जैन,सांसद प्रतिनिधि श्री विजय दानगढ़, सहित पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

==========================

पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें-श्री जैन
कलेक्‍टर श्री जैन ने की जनसुनवाई-137 लोगों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 11 जुलाई 2023, कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने
जनसुनवाई करते हुए-137 आवेदको की समस्‍याएं सुनी,और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित
जिला अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर एडीएम सुश्री नेहामीना,सीईओ जिला पंचायत श्री गुरूप्रसाद,
सहायक कलेक्‍टर श्री सृजन वर्मा सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में खजूरी की कुमारी रूपलक्ष्‍मी ने संभागीय क्रीडा प्रतियोगिता में प्रमाणीकरण करने,
जूना बघाना के मांगीलाल बंजारा ने भू‍मि विवाद का निराकरण करने, जीरन के विजय गायरी ने लोन
की सब्‍सीडी प्राप्‍त नही होने, सेमलीआंत्री के तेजसिह चन्‍द्रावत ने आने-जाने का रास्‍ता दिलाने,
सोनीयाना की जशोदाबाई प्रजापत ने जबरन कब्‍जा करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने, कचौली की
कविता मीणा ने बीपीएल राशनकार्ड जारी करने,जावद के ईकबाल ने अतिक्रमण का मलबा हटवाने,
फिरोजशाह रोड वार्ड नं.26 के नौशीर जाल ने अतिक्रमण हटवाने, बंगाली कालोनी नीमच के भेरूलाल
लुहार ने रूकी हुई पेंशन चालु करवाने एवं परलाई के डालुराम धाकड ने प्रधानमंत्री आवास योजना का
लाभ दिलवाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया ।
इसी तरह चचोर के सुरेश पाण्‍डेय, दारू के जानकीदास, केलुखेडा के हरिंशकर पाटीदार, भोलियावास की वरदीबाई बागरी, छोटीमण्‍डी नीमच की सुहाना परवीन, डिकेन के बगदीराम मेघवाल, खेडी मोहल्‍ला नीमच सिटी के गोपालराव शिन्‍दे, कुण्‍डालियाखुर्द की राधाबाई भील, झांतला के खेमराज, स्‍कीम नं.-8 बघाना के दिलशाह, बिहारगंज नीमच की सुनिता कुचबंदिया, अथवा के अयुब हुसैन, विनोबागंज नीमच की शहनाज बी, अरनियाकुमार के अम्‍बालाल, जेतपुरा की हसांबाई नायक, धनेरियाकला के राधेश्‍याम प्रजापत, दुदरसी के विष्‍णु पाटीदार, मेघपुरा के शम्‍भुलाल, मनासा के
प्रकाश कलाल, डोराई की लीलाबाई भील, मडावदा के अर्जुन बंजारा, घुसण्‍डी जागीर के रमेश मीणा, पुरानी नगरपा‍लिका नीमच की सरोज कोटिया, अम्‍बेडकर कालोनी नीमच की रूकसार बी, भगवानपुरा की मरजीना बी, धनगावॅ के देवीलाल माली, पिपलिया चारण के गबुरूलाल मीणा, आसफगंज की सायदाबी, पालसोडा के बाबुलाल बावरी, सुवाखेडा के बाबुलाल प्रजापत, नेवड की सोहताकुवंर राजपुत, कनावटी की चन्‍दाबाई जाटव, बालीबाई जाटव, एवं चौथखेडा के राजेश गुर्जर ने अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर समस्‍याएं सुनाई।

==========================

पशुधन क्षति पर पीडित परिवार को आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 11 जुलाई 2023, जावद की अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व श्रीमती शिवानी गर्ग द्वारा
राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6/4 के तहत जसवंतपुरा तहसील सिगोली के घीसालाल पिता
मांगीलाल माली की 16 बकरियों की गत दिवस आकाशीय बिजली गिरने से मृत्‍यु हो जाने पर
पीडित परिवार को पशुधन हानि होने पर 64 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।

======================

रक्‍तदान के लिए पंजीयन करवाकर रक्‍तदान महाअभियान में सहभागी बने
नीमच 11 जुलाई 2023,जिला प्रशासन द्वारा कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में सभी समाजसेवी
संस्थाओं के सहयोग से आगामी 12 अगस्त 2023 को विशाल रक्तदान शिविर पूरे जिले में आयोजित
किये जा रहे है, जो कि नीमच जिले में एक कीर्तिमान स्थापित करेगे। जिसके लिए कलेक्‍टर श्री दिनेश
जैन द्वारा कार्य योजना बनाई गई है। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम रक्‍तदान करने वाले रक्तदानियों का
रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। जिसमें रक्‍तदानदाता स्वयं दी गई लिंक के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन
करवा सकते है। लिंक को ओपन करने के बाद अपनी जानकारी अंकित करें और इस पुनित अभियान का
हिस्‍सा बने। सभी से https://bit.ly/43Jio4Q लिंक पर पंजीयन करवाकर रक्‍तदान करने का आव्‍हान
किया गया है।

======================

आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन करें

नीमच 11 जुलाई 2023,जिले के सभी आईटीआई में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन
पंजीयन प्रकिया का द्वितीय चरण प्रारम्‍भ हो गया है। म.प्र. राज्य एवम् राज्य के बाहर के आवेदकों
द्वारा प्रवेश पोर्टल(डीएसडी पोर्टल) पर आवेदन हेतु नवीन रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार, इच्छित
संस्थाओं तथा व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन करना, इच्छित संस्थाओं में प्राथमिकता के क्रम
में च्वाईस फिलिंग लॉक करने के पूर्व तक त्रुटि सुधार करने का कार्य 14 से 21 जुलाई 2023 तक
किया जा सकता है। शासकीय औद्येागिक प्रशिक्षण संस्था जावद में 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण प्रतिभागी
व्यवसाय- इलेक्टीªशियन, फिटर, वेल्डर, कोपा, मेकेनिक मोटर व्हीकल एवं इन्स्ट्रूमेंट मेकेनिक के लिए
आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए रूपारेल जावद स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण
संस्था जावद जिला-नीमच में सम्पर्क किया जा सकता है।

===========================

दो पीडित परिवारों को आठ लाख की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 11 जुलाई 2023,जावद अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व श्रीमती शिवानी गर्ग द्वारा राजस्‍व
पुस्‍तक परिपत्र भाग 6/4 के तहत निवासी कान्‍याखेडी के बालक नारायण पिता गोविंद नायक की
पानी में डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के वारिस पिता गोविंद पिता भागीरथ नायक को 4 लाख
रूपये एवं कान्‍याखेडी के ही अम्‍बामाता डेम में राहुल पिता गोरख की पानी में डूबने से मृत्‍यु हो
जाने पर मृतक के वारिस पिता गोरख पिता भाना नायक को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता
स्‍वीकृत की गई है।

==================================

जिले के 382 संबल श्रमिकों को 8.48 करोड की अनुगृह सहायता राशि अंतरित
जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री चौहान व्‍दारा श्रमिकों को सहायता राशि के स्‍वीकृति पत्र वितरित
नीमच 11 जुलाई 2023, मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान द्वारा सिंगल क्लिक के
माध्यम से जिले के 382 संबल श्रमिकों को 8 करोड़ 48 लाख तथा मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य
संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के 45 श्रमिकों को 96 लाख अनुग्रह सहायता राशि का अंतरण
किया गया। इस कार्यक्रम का लाईव प्रसारण एनआईसी कक्ष नीमच में भी किया गया जिसमे
मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान एवं जिला पंचायत
सीईओ श्री गुरूप्रसाद उपस्थित थे। जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री चौहान व्‍दारा ममता जेसवाल,
मुमताज, रेखा तेली, नसरीन बी, ओमप्रकाश, निर्मला बाई प्लास, अजिम खान आदि को संबल
अनुग्रह सहायता के स्वीकृति पत्र भी वितरित किये गये।

==================================
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के दल ने किया रतनगढ के वनक्षेत्र का नि‍रीक्षण
ग्रामीणों को वन एवं पर्यावरण के महत्‍व के प्रति किया जागरूक- पौधारोपण कार्यक्रम में हुये सम्मिलित
नीमच 11 जुलाई 2023, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, नई दिल्‍ली की क्षतिपूरक
वनीकरण कोष प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण के निगरानी समूह  द्वारा मंगलवार को नीमच
जिले के वनपरिक्षेत्र रतनगढ की बीट आम्‍बा, परलाई तथा कोज्‍या के वन क्षेत्रों का निरीक्षण
किया गया । जहां वन विभाग रतनगढ द्वारा आयोजित पौधा रोपण कार्यक्रम के दौरान
निगरानी समूह के विनय जांगिड शर्मा एवं उनकी टीम के अन्‍य सदस्‍यों द्वारा उपस्थित
ग्रामीणों को पर्यावरण एवं वनों के महत्‍व के बारे में विस्‍तार से समझाया गया ।
ग्राम कोज्या के कस्तुरबा बालिका छात्रावास में टीम के सदस्यों एवं वन विभाग के
अधिकारि‍यों ने पौधा रोपण कर छात्राओं को भी वन एवं पर्यावरण संरक्षण के बारें में जागरूक
किया तथा ग्राम परलई के हनुमान मंदिर पर कल्पवृक्ष की पूजा अर्चना कर ग्रामीणजनों को
पर्यावरण संरक्षरण का संदेश दिया।
इस अवसर पर श्री बसंतीलाल मालवीय, स्थाई वनसमिति, जिला पंचायत-मन्दसौर,  पर्यावरण,
वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की कैम्‍पा निगरानी दल के सदस्य, सरपंच ग्राम पंचायत
परलई श्री बाबूलाल धाकड, वनसमिति अध्यक्ष श्री राजु धाकड, उपवनमंडलाधिकारी नीमच  श्री
दशरथ अखण्ड, वनपरिक्षेत्र अधिकारी रतनगढ़ श्री पी.एल. गेहलोत, वनपरिक्षेत्राधिकारी जावद श्री
विपुल प्रभात करोरिया,  परिक्षेत्र सहायक ताल श्री बापूलाल दायमा आदि भी उपस्थित थे।

===============================

जिले की सभी लाडली बहनाओं का जीवन ज्‍योति बीमा करवाये-श्री जैन
ग्राम पंचायतों में पौधा रोपण के लिए स्‍थान चिन्हित कर तैयारी करें- कलेक्‍टर

जिला अधिकारियों की बैठक में कलेक्‍टर ने दिए निर्देश

नीमच 11 जुलाई 2023, जिले की सभी 1.56 लाख लाडली बहनाओं का जीवन ज्‍योति बीमा
करवाने के लिए लाडली बहना सेना के सदस्‍यों के माध्‍यम से बीमा के फार्म भरवाये और सभी
बहनों का बीमा करवाया जाये। मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत जिनके परिवार में
ट्रेक्‍टर है, ऐसी बहनाओं और 21 वर्ष आयु की विवाहिता लाडली बहनाओं के फार्म भरवाने का
कार्य 25 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के
माध्‍यम से शेष लाडली बहनाओं की सूची तैयार करवा लें, जिससे कि उनके फार्म भरवाये
जाकर, उन्‍हें भी योजना का लाभ मिल सके। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने मंगलवार
को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्ताहिक समीक्षा बैठक
में दिए है। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, सहायक
कलेक्‍टर श्री सृजन वर्मा, सभी एसडीएम व जिला अधिकारी उपस्थि‍त थे।
बैठक में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने सभी एसडीएम तथा जनपद सीईओ को निर्देश दिए कि
आगामी दिनों में जिले में वृहद स्‍तर पर पौधा रोपण किया जाना है। सभी ग्राम पंचायतों में
100-100 पौधे लगाने के लिए स्‍थान चिन्हित कर आरक्षित कर लिया जाये और वायर फेंसिंग,
गढढों की खुदाई करवाकर पौधा रोपण की तैयारी की जाये। कलेक्‍टर ने सभी नगरीय निकायों
को सीटी फारेस्‍ट के लिए स्‍थान चिन्हित कर पौधारोपण की तैयारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्‍टर श्री जैन ने जिले की गौशालाओं के लिए चारागाह की जमीन चिन्हित कर उसके
प्रस्‍ताव भी भिजवाने के निर्देश दिए। उन्‍होने कहा कि मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओं योजना के
तहत युवाओं को प्रेरित कर अधिकाधिक पंजीयन करवाये। उन्‍होने कॉलेजों के प्राचार्यो को
पंजीयन कार्य तेजी से करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्‍टर ने आयुष्‍मान कार्ड बनाने, आभा आईडी बनाने, मुख्‍यमंत्री आवासीय भू-
अधिकार योजना के तहत भू-अधिकार पत्र वितरण की पूर्व तैयारियां करने, प्रधानमंत्री किसान
सम्‍मान निधि योजना के तहत शेष किसानों के बैंक खाते आधार से लिंक करवाने, उनके ई-
केवायसी करवाने संबंधी कार्यो की भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियो को आवश्‍यक
निर्देश दिए।

============================

कलेक्‍टोरेट में मनाया गया राष्‍ट्रीय रीडिंग डे ,कलेक्‍टर व अधिकारियों ने भेंट की पुस्‍तके

नीमच 11 जुलाई 2023, भारत सरकार व्‍दारा 19 जून से 19 जुलाई तक श्री पी.एन.पणीकर
राष्‍ट्रीय रीडिंग डे/माह मनाया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन
की उपस्थिति में आयोजित एक कार्यक्रम में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना,
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद व अन्‍य जिला अधिकारियों ने एक-दूसरे को अपनी पसंद
की पुस्‍तके भेंट की।
इस अवसर पर कलेक्‍टर श्री जैन ने कहा कि सभी को अच्‍छी पुस्‍तके पढना चाहिए।
पुस्‍तकों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्‍होने कहा कि सभी जिला अधिकारी पुस्‍तकों
को पढने की आदत डाले और दूसरो को भी इसके लिए प्रेरित करें।

========================
जनसंख्या स्थिरीकरण एवं दस्तक अभियान के तहत जागरूकता रैली आयोजित
नीमच 11 जुलाई 2023, विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण दिवस के अवसर पर मंगलवार को
आयोजित जागरूकता हेतु रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.एस.बघेल ने
हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में बडती जनसंख्या के दुष्परिणाम से अवगत कराते हुए
सिमित परिवार के फायदे बताए। इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा दी गई टेग लाईन:-
‘’आजादी के अमृत महोत्सव में हम ले संकल्प, परिवार नियोजन को बनाएंगे खुशियों का
विकल्प’’ के नारे के साथ परिवार कल्याण सम्बन्धी नारे भी लगाए गयें।
इस अवसर पर डा.बी.एल.सिसोदिया ने बताया कि प्रत्येक वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी 11
जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाडे का आयोजन किया जा रहा है। इस
दौरान जिले के विभिन्न स्थानों पर नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जावेगा। स्‍वास्‍थ्‍य
कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता व्‍दारा घर-घर दस्‍तक देकर एक एवं दो बच्‍चों वाले परिवारों से
सम्‍पर्क कर, उन्‍हें परिवार कल्‍याण के साधन अपनाने हेतु प्रेरित किया जावेगा।

=========================

पंचायतें पुराने जीर्णशीर्ण भवनों को डिस्‍मेंटल करने के प्रस्‍ताव भेजे-श्री जैन
कलेक्‍टर ने की ई जनसुनवाई-पांच पंचायतों के ग्रामीणों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 10 जुलाई 2023, ग्राम पंचायतें अपने क्षेत्र में स्थित पुराने जीर्णशीर्ण भवनों को डिस्मेंटल
करने के प्रस्‍ताव तैयार कर, जनपदों के माध्‍यम से भिजवाये। पंचायत क्षेत्र में ऐसे शासकीय भवन
जो मरम्‍मत योग्‍य है, उन्हे पंचायत के माध्‍यम से उपयंत्रियों से प्राक्‍कलन बनवाकर, पंयायत
अपने स्‍तर पर मरम्‍मत करवायें। यह बात कलेक्टर श्री जैन ने ई-जनसुनवाई में जावद क्षेत्र की पॉच
ग्राम पंचायतों के सरपंचों, सचिवों और ग्रामीणों से वर्चुअली संवाद करते हुए कही।
ई-जनसुनवाई में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने उमर के पंचायत सचिव को निर्देश दिए‍, कि वे
प्राथमिक विद्यालय के किचनशेड की छत मरम्‍मत के लिए उपंयत्री से प्राक्‍कलन तैयार करवाकर
पंचायत के माध्‍यम से मरम्‍तत करवायें। उन्‍होने जावद जनपद क्षैत्र की ग्राम पंचायत उमर, कांकरिया
तलाई, बोरदिया, डोराई एवं श्रीपुरा के ग्रामीणों से वीडियों कॉफ्रसिंग के माध्‍यम से चर्चा कर समस्‍याएं
सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्‍टर से ई जनसुनवाई में चर्चा करते हुए डोराई व श्रीपुरा के संरपच ने क्षेत्र के गॉवों में
मोबाईल नेटवर्क की समस्‍या की ओर ध्‍यान आकृष्‍ट कराते हुए, बीएसएनएल का टावर या आप्‍टीकल
फाईबर लाईन बिछवाने का आगृह किया। इस पर कलेक्‍टर ने संबधित अधिकारियों से चर्चा कर
कार्यवाही की बात कही। डोराई एंव श्रीपुरा के सरपंच ने ग्राम के स्‍कूलों में शिक्षकों की कमी की ओर
ध्‍यान दिलाया। इस पर कलेक्‍टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को उक्‍त गॉवों में अतिथि शिक्षकों की
वैकल्पिक व्‍यवस्‍था तत्‍काल करने के निर्देश दिए। डोराई के सरपंच द्वारा गॉव में सी.सी.सडक बनवाने
की मांग पर पंचायत से सीमेन्‍ट कॉक्रीट सडक बनवाने की बात कही और स्‍कूल परिसर में कीचड की
समस्या के समाधन के लिए मुरम डलवाने के निर्देश भी पंचायत सचिव को दिए

=================================

मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना से बहने आत्‍मनिर्भर बन रही है-श्री सखलेचा
दामोदपुरा में मंत्री श्री सखलेचा ने लाडली बहना सेना की सदस्‍यों को दिलाई शपथ

परिचय पत्रों का किया वितरण

नीमच 10 जुलाई 2023,मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के माध्‍यम से प्रदेश की लाडलीबहनाएं आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बन रही है। महिलाए आत्‍मनिर्भर बनेगी तो परिवार भीआत्‍मनिर्भर बनेगा। प्रदेश सरकार का प्रयास की प्रत्‍येक परिवार आत्‍मनिर्भर बने। यहबात प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने सोमवार को जावद विधानसभाक्षेत्र के गांव दामोदरपुरा में लाडली बहनाओं को जुलाई माह की किश्‍त अंतरण कार्यक्रम कोसम्‍बोधित करते हुए कही। इस मौके पर श्री सचिन गौखरू, सरपंच श्रीमती चंदा धर्मेन्‍द्रबैरागी, जनपद सदस्‍य श्रीमती संगीता प्रकाश मेघवाल व अन्‍य जनप्रतिनिधि, एसडीएमश्रीमती शिवानी गर्ग, जनपद सीईओ श्री आकाश धार्वे, जिला महिला एवं बाल विकासअधिकारी श्री संजय भारव्‍दाज तथा बडी संख्‍या में महिलाएं उपस्थित थी।
एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा, कि जिन परिवारों के पास श्रमिककार्ड नहीं है, वे अपना श्रमिक पंजीयन कार्ड बनवा ले। जिससे, कि उन्‍हें अपने काम, रोजगारसे संबंधित 6 हजार रूपये के उपकरण का लाभ मिल सके। मंत्री श्री सखलेचा ने गांव केक्रिकेट क्‍लब को क्रिकेट सामग्री प्रदान करने के लिए स्‍वैच्‍छानुदान से 40 हजार रूपयेतत्‍काल स्‍वीकृत करने की घोषणा की।इस मौके पर मंत्री श्री सखलेचा ने लाडली बहना सेना की सदस्‍यों को महिलाओं केकल्‍याण के लिए शासन व्‍दारा संचालित योजनाओं की जानकारी देकर जनजागरूकताबढाने, उन्‍हें योजनाओं का लाभ दिलाने और सभी बहनों को आत्‍मनिर्भर बनाने औरसामाजिक सुधार के अभियानों में सहयोग करने की शपथ भी दिलाई। उन्‍होने लाडली बहनासेना के सदस्‍यों को परिचय पत्रों का वितरण भी किया।
प्रारंभ में मंत्री श्री सखलेचा ने मां सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण कर कार्यक्रम काशुभारंभ किया तथा कन्‍याओं का पूजन किया। मंत्री श्री सखलेचा ने प्रतीक स्‍वरूप लाडलीबहनाओं का श्रीफल भेंटकर सम्‍मान भी किया।
इस मौके पर इंदौर से मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत मुख्‍यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान के मुख्‍य आतिथ्‍य में आयोजित राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारणभी दिखाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और महिलाओं ने राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री जी के उदबोधन को देखा व सुना।

=======================

मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना से महिलाओं का मान-सम्‍मान बढा है-श्री परिहार
मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत जिले की 1.50 लाख से अधिक
बहनाओं के खाते में द्धितीय किश्‍त की राशि अंतरित

नीमच-,मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के माध्‍यम से प्रदेश केमुख्‍यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान ने महिलाओं का मान-सम्‍मान बढाया है। इस योजना केतहत जिले की 1.50 लाख से अधिक बहनाओं के खाते में एक एक हजार रूपये की दूसरीकिश्‍त अंतरित की गई है। यह बात नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने सोमवार कोश्रीकृष्‍ण मंदिर ग्‍वालटोली में मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना की दूसरी किश्‍त की राशिअंतरण कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुएकही।कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए कहा, कि लाडली बहनायोजना, महिलाओं को आत्‍मनिर्भर बनाने का बडा कदम है। उन्‍होने दूसरी किश्‍त की राशिमिलने पर सभी को बधाई दी। कार्यक्रम को नगरपालिका अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा नेभी सम्‍बोधित किया। कार्यक्रम के प्रारम्‍भ में अतिथियों ने दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर तथाकन्‍याओं का पूजन कर,कार्यक्रम का शुभारम्‍भ किया। इस मौके पर लाडली बहना सेना कीसदस्‍यों को शपथ भी दिलाई गई और उन्‍हे परिचय पत्र वितरित किये गये।इस अवसर पर इन्‍दौर से राज्‍य स्‍तरीय लाडली बहना योजना के कार्यक्रम कासीधा प्रसारण भी किया। अतिथियों एंव उपस्थित महिलाओं ने इन्‍दौर से मुख्‍यमंत्री जी केमुख्‍य आतिथ्‍य में आयोजित राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि श्री वीरेन्‍द्र पाटीदार, श्री योगेश जैन, एंव जनप्रतिनिधि,पार्षदगण, गणमान्‍य नागरिक एसडीएम डॉ.ममता खेडे, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री राजकुमारहलदर, महिला एंव बाल विकास के अधिकारी श्री संजय भारव्‍दाज सहित अन्‍य अधिकारीकर्मचारी तथा बडी संख्‍या में महिलाएं उपस्थित थी। प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी सभी नगरीय निकायो एंव ग्राम स्‍तर पर मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किये गये। स्‍थानीय जनप्रतिनिधियों के आतिथ्‍य में आयोजित इन कार्यक्रम में लाडली बहना सेना के सदस्‍यों
को शपथ दिलाई गई, और उन्‍हे परिचय पत्रों का वितरण भी किया गया। ग्राम बोरदियाकला में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिह चौहान, एडीएम सुश्री नेहा मीना, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.कनेश, जनपद सीईओ श्री राजेन्‍द्र पालनपुरे, व अन्‍य जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

=========================

मंत्री श्री सखलेचा के प्रयासों से जावद क्षेत्र की 31 शालाओं के 1600 विद्यार्थियों को मिली ए.आई.एवं एनीमेशन

पढाई की सुविधा ऑनलाईन कक्षाएं प्रारंभ

नीमच- जावद क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए इंग्लिश कम्युनिकेशन स्किल डेवलपमेंट, ए.आई.(आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) के प्रशिक्षण के लिए एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के निर्देशन में एक नवीन परियोजना का सोमवार को ऑनलाइन शुभारंभ किया गया। प्रथम दिवस कक्षा 10वीं और 12वीं के लगभग 1600 विद्यार्थी तथा 110 लीड टीचर्स ने वर्चुअल क्लास में सहभागिता की। डीईओ श्री सी.के.शर्मा ने इस प्रोजेक्ट के बारे में बताया कि जावद विकासखंड में डिजिटल बोर्ड युक्त 31 विद्यालयों में यह प्रोजेक्ट प्रारंभ किया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन प्रातः 10:00 से 11:00 जीरो पीरियड में इंग्लिश कम्युनिकेशन, एआई एंड एनिमेशन लर्निंग के लिए विद्यार्थी वर्चुअल क्लास अटेंड करेंगे।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने इस प्रोजेक्ट के ऑनलाइन शुभारंभ अवसर पर मंत्री श्री सखलेचा केछात्रोपयोगी नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि नवीन तकनीक पर आधारित ये वर्चुअल क्लासेजविद्यार्थियों के कैरियर निर्माण में महत्वपूर्ण होकर अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। कलेक्टर श्री जैन ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं उनकी टीम को इस प्रोजेक्ट को क्रियान्वित करने हेतु बधाई एवं इसके सफलतापूर्वक पूर्ण होने के लिए शुभकामनाएं दी।
मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने वर्चुअली संवाद कर, विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। मंत्री श्रीसखलेचा ने कहा की नवीन तकनीक सीखने एवं स्वयं की प्रतिभा को निखारने के लिए विद्यार्थीनियमित रूप से इन वर्चुअल कक्षाओं का लाभ लें। उन्होंने जिला कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी एवंसमस्त टीम को बधाई दी।हैदराबाद से ए.एन.आई.एम.एस ग्रुप की सीनियर एजुकेशन पॉलिसी एडवाइजर,डॉक्टर अनिमा सक्सेना एवं एआई विशेषज्ञ डॉक्टर माधवन ने लगभग 1 घंटे की वर्चुअल क्लास मेंइंग्लिश कम्युनिकेशन एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बेसिक जानकारी मनोरंजक तरीके से विद्यार्थियों को प्रदान की।

=====================

जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक 14 को

नीमच- जिले में आगामी दिनों में धार्मिक पर्वो, त्‍योहारों के मद्देनज़र जिला
स्‍तरीय शांति समिति की बैठक 14 जुलाई 2023 को शाम 5 बजे कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच
में आयोजित की गई है। एडीएम सुश्री नेहा मीना ने शांति समिति के सभी सदस्‍यों से इस
बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया।

=====================

कलेक्‍टर ने किया ईव्‍हीएम प्रदर्शन केंद्र का शुभारंभ

नीमच,-मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी श्री दिनेश जैन व्‍दारा सोमवार को कलेक्‍टोरेट में ईव्‍हीएम प्रदर्शन केंद्र
(हेल्‍पडेस्‍क) का फीता काटकर शुभारंभ किया। कलेक्‍टर ने स्‍वयं ईव्‍हीएम से वोट कर
ईव्‍हीएम संचालन का जायजा लिया। इस मौके पर कलेक्‍टर श्री उपस्थि‍ति में एक महिला
मतदाता ने भी ईव्‍हीएम मशीन पर वोट कर ईव्‍हीएम संचालन की प्रक्रिया समझी। इस मौके
पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजकुमार हलदर, डॉ.राजेश
पाटीदार, निर्वाचन कर्मचारी व अन्‍य अधिकारी भी उपस्थि‍त थे।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नीमच जिले के प्रत्‍येक विधानसभा क्षेत्र में दो-दो
ईव्‍हीएम प्रदर्शन केंद्र स्‍थापित किए जा रहे है। साथ ही प्रत्‍येक विधानसभा क्षेत्र में मोबाईल
ईव्‍हीएम प्रदर्शन केंद्र भी संचालित किए जावेंगे।

=========================

नीमच जिले के सिंगोली, डिकेन सरवानिया महाराज को कायाकल्‍प अवार्ड

नीमच-, भोपाल में आयोजित एक समारोह में लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार
कल्‍याण मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी द्वारा वर्ष 2022-23 के कायाकल्‍प अवार्ड घोषित किए गऐ है।
इसमें नीमच जिले के सामुदायिक स्‍वावस्‍थ्‍य केन्‍द्र सिंगोली प्रा.स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र डिकेन
एंव प्रा.स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र सरवानिया महाराज को कायाकल्‍प अवार्ड प्रदान किया गया है। इस
उपलब्धि पर खण्‍डचिकित्‍सा अधिकारी डॉ.राजेश मीणा ने तीनों संस्‍था प्रभारी क्रमश:
डॉ.राहुलसिंह, डॉ.हितेश व्‍यास, डॉ.दीपक मालवीय, डॉ.संदीप शर्मा एवं संस्‍था के चि‍कित्‍सा
स्‍टाफ, सफाई कर्मचारियों व अन्‍य स्‍टाफ को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं सभी से
आशा की है,कि भविष्‍य में भी इसी प्रकार संस्‍थाओं पर उत्‍कृष्‍ट सेवाएं प्रदान करते हुए
संस्‍था व जिले का नाम संपूर्ण म.प्र.में गौरवान्ति करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}