सफलतम कार्यकाल पूर्ण करने पर बधाई और शुभकामनाएं..

कदम निरन्तर चलते जिनके, श्रम जिनका अविराम है।
विजय सुनिश्चित होती उनकी, घोषित यह परिणाम है॥
मंदसौर जिले के शुभंकर, संगठन के शिल्पी जिलाध्यक्ष के रूप में सफलतम कार्यकाल की आपको बधाई और शुभकामनाएं ।भैया , श्री नानालाल अटोलिया जी आपका कार्यकाल बहुत ही शानदार रहा । आपके सानिध्य में जो हमें संगठन में पहचान मिली उसके लिए आपका हृदय से आभार।
आपके नेतृत्व में मंदसौर जिले में कई ऐतिहासिक कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुए अनेक बार हम प्रदेश के साथ देश में भी जिले को गौरांवित करने का अवसर मिला है। आपने छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं का बहुत मान सम्मान रखा । आपके नेतृत्व में जिले में हमने सभी चुनावों, चाहे वह सुवासरा विधानसभा का उपचुनाव हो, नगर परिषद, नगर पालिका, जनपद , विधानसभा सांसद ,सभी चुनावों में विजय पताका लहराई है । भविष्य में भारतीय जनता पार्टी में आप फिर से बड़ी जिम्मेदारी के साथ आयेंगे । ऐसी हम सभी हनुमान जी महाराज से कामना करते हैं।
निश्चित ही आपका अनुभव का लाभ लेकर नए जिलाध्यक्ष जी जिला भाजपा संगठन को और भी मजबूती प्रदान करेंगे ऐसी आशा है।
सफलतम कार्यकाल पूर्ण करने पर बधाई और शुभकामनाएं…..