मंदसौरमध्यप्रदेश
अंचल में बारिश की कामना को लेकर मेंढक-मेंढकी का रविवार को होगा विवाह

बनौरी निकलेगी, पंडित जी कराएंगे विवाह, भोजन प्रसादी भी होगी
मन्दसौर। अंचल में अच्छी बारिश नहीं होने से किसान, व्यापारी, आमजन सभी चिंतित है। जिसको लेकर रामटेकरी मित्र मण्डल द्वारा रविवार, 21 जुलाई को पुरानी मान्यता अनुसार मेंढक-मेंढकी का विवाह करवाकर भगवान इन्द्रदेव को प्रसन्न किया जाएगा।
रामटेकरी मित्र मण्डल के सदस्यों ने बताया कि 21 जुलाई को सायं 5.30 बजे रामटेकरी सुदामा नगर स्थित बड़े बालाजी से बैण्ड बाजों के साथ मेंढक की बनौरी निकाली जाएगी जो रामटेकरी के मुख्य मार्गों से होते हुए तेलिया तालाब में राजा यशोधर्मन की प्रतीमा के पास पहुंचेगी जहां पर विद्वान पंडितों द्वारा मेंढक-मेंढकी का विवाह सम्पन्न कराया जाएगा। विवाह के पश्चात् विवाह में शामिल धर्मप्रेमियों के लिये भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
पूर्व में भी मंदसौर में अल्प बारिश होने पर मेंढक-मेंढकी का विवाह कराया गया था जिससे इन्द्रदेव ने प्रसन्न होकर प्रचुर मात्रा में बारिश की थी।
मान्यता है कि मेंढक और मेंढकी का विवाह कराने से क्षेत्र में अच्छी बारिश होती है. बारिश होने से सभी वर्गों के चेहरे खिल उठते है।
रामटेकरी मित्र मण्डल ने सभी धर्म प्रेमियों व नागरिकों से इन्द्रदेव को मनाने हेतु मेंढक मेंढकी के विवाह में सम्मिलित होने का आह्वान किया है।
रामटेकरी मित्र मण्डल के सदस्यों ने बताया कि 21 जुलाई को सायं 5.30 बजे रामटेकरी सुदामा नगर स्थित बड़े बालाजी से बैण्ड बाजों के साथ मेंढक की बनौरी निकाली जाएगी जो रामटेकरी के मुख्य मार्गों से होते हुए तेलिया तालाब में राजा यशोधर्मन की प्रतीमा के पास पहुंचेगी जहां पर विद्वान पंडितों द्वारा मेंढक-मेंढकी का विवाह सम्पन्न कराया जाएगा। विवाह के पश्चात् विवाह में शामिल धर्मप्रेमियों के लिये भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
पूर्व में भी मंदसौर में अल्प बारिश होने पर मेंढक-मेंढकी का विवाह कराया गया था जिससे इन्द्रदेव ने प्रसन्न होकर प्रचुर मात्रा में बारिश की थी।
मान्यता है कि मेंढक और मेंढकी का विवाह कराने से क्षेत्र में अच्छी बारिश होती है. बारिश होने से सभी वर्गों के चेहरे खिल उठते है।
रामटेकरी मित्र मण्डल ने सभी धर्म प्रेमियों व नागरिकों से इन्द्रदेव को मनाने हेतु मेंढक मेंढकी के विवाह में सम्मिलित होने का आह्वान किया है।